इस लेख में, विज्ञापन समीक्षा केंद्र के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवालों के जवाब दिए गए हैं.
विज्ञापन समीक्षा केंद्र के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
- ब्लॉक किए गए विज्ञापन अब भी विज्ञापन समीक्षा केंद्र में क्यों दिख रहे हैं?
- ब्लॉक किए गए विज्ञापन अब भी मेरे पेजों पर क्यों दिख रहे हैं?
- मैं विज्ञापन समीक्षा केंद्र में किसी अनचाहे विज्ञापन का पता कैसे लगाऊं?
ब्लॉक किए गए विज्ञापन अब भी विज्ञापन समीक्षा केंद्र में क्यों दिख रहे हैं?
विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनी के यूआरएल या विज्ञापन की कैटगरी के हिसाब से किसी विज्ञापन को ब्लॉक करने पर, विज्ञापन समीक्षा पूरी होने तक विज्ञापन समीक्षा केंद्र में दिख सकता है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि विज्ञापन समीक्षा केंद्र में हम वे सभी विज्ञापन दिखाते हैं जिन्हें पिछले 30 दिनों में कम इंप्रेशन मिले हैं.
इसलिए, यूआरएल या कैटगरी के ज़रिए ब्लॉक किए गए विज्ञापन को विज्ञापन समीक्षा केंद्र से तुरंत नहीं हटाया जाता, क्योंकि उसमें अब भी पिछले 30 दिनों में मिले इंप्रेशन मौजूद हैं.
इसके बजाय, विज्ञापन समीक्षा के लिए विज्ञापनों की सूची नीचे ले जाता है. यह ऐसी सूची होती है जो विज्ञापनों को मिलने वाले इंप्रेशन की संख्या के आधार पर रैंक की जाती है. ऐसा तब तक होता है, जब तक उसे कम से कम सीमा के हिसाब से इंप्रेशन नहीं मिल जाते और वह सूची में शामिल नहीं हो जाता.
ब्लॉक किए गए विज्ञापन अब भी मेरे पेजों पर क्यों दिख रहे हैं?
किसी विज्ञापन को ब्लॉक करने और आपके ऐप्लिकेशन में विज्ञापन को दिखाने की मंज़ूरी न मिलने के बीच, 24 घंटे का अंतर हो सकता है. यह सच है कि विज्ञापन को पहले से ही मंज़ूरी मिली है या सिर्फ़ अनुमान के तौर पर अनुमति मिली है.
मैं विज्ञापन समीक्षा केंद्र में किसी अनचाहे विज्ञापन का पता कैसे लगाऊं?
आप जिस अनचाहे विज्ञापन को ब्लॉक करना चाहते हैं उसका पता लगाने के लिए, विज्ञापन के क्लिक स्ट्रिंग को खोजें. इसके बाद, विज्ञापन समीक्षा केंद्र में विज्ञापन की खोज करने के लिए, इसका इस्तेमाल करें.