अपडेट की गई Google की ईयू उपयोगकर्ता की सहमति से जुड़ी नीति के तहत, आपको यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए) और यूके में अपने उपयोगकर्ताओं को कुछ ज़रूरी जानकारी साफ़ तौर पर देनी होगी. साथ ही, कानूनी रूप से ज़रूरी होने पर, कुकी या दूसरे लोकल स्टोरेज में इकट्ठा किए गए डेटा के इस्तेमाल के लिए भी उनकी सहमति लेनी होगी. इसके अलावा, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए निजी डेटा इकट्ठा करने, शेयर करने, और इस्तेमाल करने के लिए भी उपयोगकर्ताओं की मंज़ूरी लेनी होगी. इस नीति में ईयू के ई-निजता निर्देश और सामान्य डेटा से जुड़े सुरक्षा कानून (जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन) की ज़रूरी शर्तों के बारे में बताया गया है.
इस लेख में, इन विषयों के बारे में बताया गया है:
AdMob
Google ने ईईए और यूके के उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखाने के लिए यहां विकल्प पेश किए हैं, ताकि पब्लिशर इस नीति के तहत अपनी ज़िम्मेदारी पूरी कर सकें. कोई भी बदलाव न करने पर, आम तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाली विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली कंपनियों के सेट का इस्तेमाल जारी रहेगा.
शुरू करना
- https://apps.admob.com पर अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- निजता और मैसेज सेवा पर क्लिक करें.
- जीडीपीआर पर क्लिक करें.
- सेटिंग पर क्लिक करें. जीडीपीआर सेटिंग पेज पर मौजूद सेक्शन की सेटिंग को, नीचे बताए गए तरीके के मुताबिक अपडेट करें.
विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली कंपनियां चुनना
Google की अपडेट की गई ईयू उपयोगकर्ता की सहमति से जुड़ी नीति का पालन करने के लिए, आपको कंपनियों की उस सूची से, विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली अपनी पसंद की कंपनियां चुननी होंगी जिन्होंने हमें जीडीपीआर का पालन करने के बारे में जानकारी दी है. इन सभी कंपनियों को पब्लिशर के डेटा की सुरक्षा के लिए, हमारी डेटा की उपयोग नीति का पालन भी करना होगा.
अगर आपने विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली इन कंपनियों को चुना है, तो वे दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने और उनकी परफ़ॉर्मेंस को मेज़र करने के लिए आपके उपयोगकर्ताओं का डेटा इस्तेमाल कर सकती हैं. इन कंपनियों में, Google, बिड करने वाले अन्य विज्ञापन नेटवर्क और वेंडर भी शामिल हैं.
- विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली कंपनियों का वह सेट चुनें जिसे आम तौर पर इस्तेमाल किया जाता है या अपनी ज़रूरत के मुताबिक सेट बनाएं:
- विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली कंपनियों का आम तौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला सेट: जब तक ऊपर बताए गए पेज में कोई बदलाव नहीं किया जाता, तब तक इसी सेटिंग का इस्तेमाल होगा.
- विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली कंपनियों का मनपसंद सेट: अपनी पसंद के हिसाब से विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली कंपनियां चुनें.
- अपने उपयोगकर्ताओं के लिए चुनी जाने वाली कंपनियों की पहचान करें और Google की ईयू (यूरोपीय संघ) उपयोगकर्ता की सहमति से जुड़ी नीति के मुताबिक उपयोगकर्ताओं की सहमति हासिल करें.
ऐसा करने के लिए, सहमति के मैसेज में विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली चुनी गई कंपनियों की सूची दिखाएं या इन कंपनियों की जानकारी साइट के किसी ऐसे पेज पर दें जहां किसी सहमति वाले मैसेज के ज़रिए आपके उपयोगकर्ता पहुंचते हैं. दोनों ही मामलों में, Google की ईयू उपयोगकर्ता की सहमति से जुड़ी नीति का पालन करने के लिए, हर ऐसी कंपनी से मिली जानकारी को लिंक करें जो अपनी गतिविधियों के बारे में बताती है.
सहमति पाने की सुविधा सेट अप करना
Google के सहमति संवाद का इस्तेमाल करने के बारे में जानने या खुद का सहमति संवाद बनाने के लिए, Google Developers की गाइड (Android, iOS) देखें. इस तरह के सहमति संवाद, आपकी साइट (साइटों) या ऐप्लिकेशन पर मैसेज दिखाकर ईईए और यूके के उपयोगकर्ताओं से सहमति मांगते हैं.
अपना ऐप्लिकेशन कोड अपडेट करने के बाद, ऐप्लिकेशन को Google Play या App Store पर फिर से अपलोड करें. आपको पब्लिशर आईडी की ज़रूरत हो सकती है.
उदाहरण के लिए, पब्लिशर आईडी: pub-000000000000000000
Google Play पर इनाम में मिलने वाले प्रॉडक्ट
विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली कंपनियों की समीक्षा करना
इनाम में मिले प्रॉडक्ट, विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली ऐसी कंपनियों के साथ डेटा शेयर करते हैं जिन्होंने हमें अपने जीडीपीआर के अनुपालन की जानकारी दी है—इन सभी कंपनियों को पब्लिशर के डेटा की सुरक्षा के लिए, हमारी डेटा की उपयोग नीति का पालन भी करना होगा.
विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली कंपनियां दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने और उनकी परफ़ॉर्मेंस को मेज़र करने के लिए, आपके उपयोगकर्ताओं का डेटा इस्तेमाल कर सकती हैं. इन कंपनियों में, Google, विज्ञापन के अन्य सोर्स, और वेंडर भी शामिल हैं.
अपने उपयोगकर्ताओं के लिए चुनी जाने वाली इन कंपनियों की सही से पहचान करें. साथ ही, Google की ईयू उपयोगकर्ता की सहमति से जुड़ी नीति के मुताबिक उपयोगकर्ताओं की सहमति लें.
ऐसा करने के लिए, सहमति के मैसेज में विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली चुनी गई कंपनियों की सूची दिखाएं या इन कंपनियों की जानकारी साइट के किसी ऐसे पेज पर दें जहां किसी सहमति वाले मैसेज के ज़रिए आपके उपयोगकर्ता पहुंचते हैं. दोनों ही मामलों में, Google की ईयू उपयोगकर्ता की सहमति से जुड़ी नीति का पालन करने के लिए, हर ऐसी कंपनी से मिली जानकारी को लिंक करें जो अपनी गतिविधियों के बारे में बताती है. (हर कंपनी के लिए ऊपर जो लिंक दिए गए हैं वे उन कंपनी के ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर पहुंचाते हैं.)
सहमति पाने की सुविधा सेट अप करना
इस समय, आपको खुद का ऐसा सहमति संवाद बनाना चाहिए जो आपकी साइट (साइटों) या ऐप्लिकेशन पर मैसेज दिखाकर ईईए और यूके के उपयोगकर्ताओं से सहमति मांगता हो.