AdMob के यूज़र इंटरफ़ेस में किसी खास ऐप्लिकेशन या अपने पूरे खाते के लिए, 'विज्ञापन के लिए सबसे ज़्यादा रेटिंग' सेट की जा सकती है.
अगर SDK टूल का इस्तेमाल करके, हर विज्ञापन अनुरोध के लिए 'विज्ञापन के लिए सबसे ज़्यादा रेटिंग' सेट की जाती है, तो यह रेटिंग AdMob के यूज़र इंटरफ़ेस में सेट की गई किसी भी रेटिंग को बदल देगी.
उदाहरण के लिए, अगर SDK टूल में 'विज्ञापन के लिए सबसे ज़्यादा रेटिंग' T पर सेट है और AdMob में यह रेटिंग PG पर सेट है, तो विज्ञापन के कॉन्टेंट में T रेटिंग वाले विज्ञापन शामिल होंगे.
किसी ऐप्लिकेशन के लिए 'विज्ञापन के लिए सबसे ज़्यादा रेटिंग' सेट करने पर, यह रेटिंग आपके AdMob खाते में सेट की गई किसी भी रेटिंग को बदल देगी.
उदाहरण के लिए, अगर आपके पूरे खाते के लिए, 'विज्ञापन के लिए सबसे ज़्यादा रेटिंग' PG पर सेट है और किसी ऐप्लिकेशन के लिए, यह रेटिंग T पर सेट है, तो विज्ञापन के कॉन्टेंट में उस ऐप्लिकेशन के लिए T रेटिंग वाले विज्ञापन शामिल होंगे.
अपने पूरे खाते के लिए 'विज्ञापन के लिए सबसे ज़्यादा रेटिंग' सेट करना
- https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में, ब्लॉक करने के कंट्रोल पर क्लिक करें.
- विज्ञापन की रेटिंग टैब पर क्लिक करें.
- 'विज्ञापन के लिए सबसे ज़्यादा रेटिंग' का वह आंकड़ा चुनें जिसे आपको अपने पूरे खाते पर लागू करना है. आपको अपने ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ताओं के लिए, 'विज्ञापन के लिए सबसे ज़्यादा रेटिंग' का वह आंकड़ा चुनना चाहिए जो सही हो.
यहां सेट की गई रेटिंग, उन सभी ऐप्लिकेशन पर लागू होती है जिनमें डिफ़ॉल्ट तौर पर खाता-लेवल सेटिंग लागू है. हर रेटिंग आपस में जुड़ी होती हैं. उदाहरण के लिए, T चुनने पर, विज्ञापन के कॉन्टेंट में G, PG, और T रेटिंग वाले विज्ञापन शामिल होंगे. हालांकि, MA रेटिंग वाले विज्ञापन ब्लॉक हो जाएंगे.
- सेव करें पर क्लिक करें.
किसी ऐप्लिकेशन के लिए, 'विज्ञापन के लिए सबसे ज़्यादा रेटिंग' सेट करना
- https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
- अपने ऐप्लिकेशन का नाम चुनें. अगर आपको यह हाल ही के ऐप्लिकेशन की सूची में नहीं दिखता है, तो 'सभी ऐप्लिकेशन देखें' पर क्लिक करें. यहां आपको उन सभी ऐप्लिकेशन की सूची दिखेगी जिन्हें आपने AdMob से जोड़ा है.
- साइडबार में अपने ऐप्लिकेशन के नाम में जाकर, ब्लॉक करने के कंट्रोल पर क्लिक करें.
- विज्ञापन की रेटिंग टैब पर क्लिक करें.
- इस ऐप्लिकेशन के खाता-लेवल पर, 'विज्ञापन के लिए सबसे ज़्यादा रेटिंग' का मिलान बंद करने के लिए, खाता-लेवल सेटिंग का मिलान करें टॉगल पर क्लिक करें.
- 'विज्ञापन के लिए सबसे ज़्यादा रेटिंग' का वह आंकड़ा चुनें जिसे इस ऐप्लिकेशन पर लागू करना है. आपको अपने ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ताओं के लिए, 'विज्ञापन के लिए सबसे ज़्यादा रेटिंग' का वह आंकड़ा चुनना चाहिए जो सही हो.
हर रेटिंग आपस में जुड़ी होती हैं. उदाहरण के लिए, T चुनने पर, विज्ञापन के कॉन्टेंट में G, PG, और T रेटिंग वाले विज्ञापन शामिल होंगे. हालांकि, MA रेटिंग वाले विज्ञापन ब्लॉक हो जाएंगे.
- सेव करें पर क्लिक करें.
'विज्ञापन के लिए सबसे ज़्यादा रेटिंग' के असर का अनुमान
किसी खास ऐप्लिकेशन या अपने AdMob खाते के लिए, 'विज्ञापन के लिए सबसे ज़्यादा रेटिंग' सेट करने या उसमें बदलाव करने पर, AdMob यह अनुमान लगाता है कि आपके AdMob नेटवर्क इंप्रेशन और आय पर इस बदलाव का क्या असर होगा.
'परिवार के लिए' प्रोग्राम से जुड़े अपवाद
अगर आपका ऐप्लिकेशन 'परिवार के लिए' प्रोग्राम का हिस्सा है, तो AdMob के यूज़र इंटरफ़ेस में सेट की गई, 'विज्ञापन के लिए सबसे ज़्यादा रेटिंग' को बदला जा सकता है. विज्ञापन की ये रेटिंग लागू होंगी:
- परिवार के लिए (मुख्य तौर पर बच्चों के लिए): 'विज्ञापन के लिए सबसे ज़्यादा रेटिंग' को बदल दिया जाएगा और इसे "G" पर सेट किया जाएगा. ये ऐप्लिकेशन सिर्फ़ G-रेटिंग वाले विज्ञापन दिखा सकते हैं.
- परिवार के लिए (बच्चे और वयस्क, दोनों के लिए): 'विज्ञापन के लिए सबसे ज़्यादा रेटिंग' जब PG से ज़्यादा हो जाएगी, तो उसे बदलकर “PG” पर सेट कर दिया जाएगा. ये ऐप्लिकेशन सिर्फ़ G- या PG-रेटिंग वाले विज्ञापन दिखा सकते हैं.