तीसरे पक्ष के विज्ञापन स्रोत या AdMob नेटवर्क के लिए ऑप्टिमाइज़ेशन की सुविधा चालू करें, ताकि आय को ज़्यादा से ज़्यादा बढ़ाया जा सके.
ऑप्टिमाइज़ेशन का क्या मतलब है?
ऑप्टिमाइज़ेशन से यह पक्का करने में मदद मिलती है कि आपको ज़्यादा सटीक eCPM उपलब्ध हो रहा हो. साथ ही, मीडिएशन वॉटरफ़ॉल में अपने विज्ञापन स्रोतों को मैन्युअल तरीके से क्रम में लगाने की ज़रूरत भी नहीं पड़ती.
ऑप्टिमाइज़ेशन की सुविधा चालू करने से, AdMob अपने eCPM को अडजस्ट करके, मीडिएशन वॉटरफ़ॉल में विज्ञापन स्रोत के क्रम को मैनेज कर पाता है. AdMob, रुझानों और बदलावों का पता लगाने के लिए, विज्ञापन स्रोत के पुराने डेटा का इस्तेमाल करता है. इसके बाद, वह eCPM को उसी के मुताबिक अपडेट कर देता है.
ऑप्टिमाइज़ेशन कैसे काम करता है
AdMob, तीसरे पक्ष के आपके विज्ञापन स्रोत के एपीआई को कॉल करके, विज्ञापन यूनिट का पुराना eCPM डेटा इकट्ठा करता है.
जब AdMob काफ़ी डेटा इकट्ठा कर लेता है, तब विज्ञापन स्रोत का eCPM और वॉटरफ़ॉल में उसका प्लेसमेंट, लगातार अपडेट होता रहता है. मीडिएशन वॉटरफ़ॉल को हर देश के लिए ऑप्टिमाइज़ किया जाता है.
तीसरे पक्ष के विज्ञापन स्रोत को ऑप्टिमाइज़ करना
किसी वॉटरफ़ॉल विज्ञापन स्रोत को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, आपको विज्ञापन स्रोत के क्रेडेंशियल डालने होंगे. इससे, AdMob तीसरे पक्ष के विज्ञापन स्रोत से पुराना eCPM और रिपोर्टिंग डेटा इकट्ठा कर पाता है.
आपको हर विज्ञापन यूनिट के लिए, मैपिंग की जानकारी भी डालनी होगी. ज़्यादातर मामलों में, यह जानकारी आपके खाते में विज्ञापन स्रोत के साथ उपलब्ध होगी.
किसी मीडिएशन ग्रुप से जोड़ते समय, आपके पास विज्ञापन स्रोत को ऑप्टिमाइज़ करने का विकल्प होता है. इसके अलावा, ऑप्टिमाइज़ेशन सेटिंग में बदलाव करने के लिए, उसे बाद में बदला जा सकता है.
किसी विज्ञापन स्रोत को मीडिएशन ग्रुप में जोड़ने के बाद, उसकी ऑप्टिमाइज़ेशन सेटिंग को अपडेट करने के लिए:
- https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में मीडिएशन पर क्लिक करें.
- उस विज्ञापन स्रोत इंस्टेंस के मीडिएशन ग्रुप को चुनें जिसे आपको ऑप्टिमाइज़ करना है.
- वॉटरफ़ॉल विज्ञापन स्रोत की टेबल में, विज्ञापन स्रोत के eCPM के बगल में मौजूद पर क्लिक करें.
- eCPM ऑप्टिमाइज़ेशन के बगल में मौजूद टॉगल को चालू करें.
- जब AdMob ऑप्टिमाइज़ेशन के लिए पुराने डेटा को इकट्ठा करे, तब इस विज्ञापन स्रोत को ऑर्डर करने के लिए कोई eCPM वैल्यू डालें.
- विज्ञापन स्रोत के क्रेडेंशियल डालें.
- पुष्टि करें पर क्लिक करें.
ऑप्टिमाइज़ेशन की प्रक्रिया जारी है
ऑप्टिमाइज़ेशन की सुविधा चालू करने पर, AdMob आपके eCPM को ऑप्टिमाइज़ करने के सबसे अच्छे तरीके का पता लगाने के लिए, आपके ऐप्लिकेशन के ट्रैफ़िक का विश्लेषण करना शुरू कर देता है. इस दौरान, आपको विज्ञापन स्रोत टेबल में "ऑप्टिमाइज़ेशन की प्रक्रिया जारी है" स्टेटस दिख सकता है. यह स्टेटस, आपको तीन दिनों तक दिख सकता है.
ऑप्टिमाइज़ेशन के सभी स्टेटस के बारे में ज़्यादा जानें. आपको, इनमें से ही कोई स्टेटस दिखता है.
AdMob नेटवर्क को ऑप्टिमाइज़ करना
AdMob नेटवर्क के लिए रीयल-टाइम eCPM (बिडिंग) चालू करने पर, वह बिडिंग में हिस्सा लेने वाले विज्ञापन स्रोत (बिडिंग विज्ञापन स्रोत) में बदल जाता है. AdMob, अपनी बिड को रीयल टाइम में कैलकुलेट करेगा. इसका मतलब यह है कि AdMob नेटवर्क का फिर से आकलन किया जाएगा. साथ ही, इसे ऐसे मीडिएशन ग्रुप से मेल खाने वाले हर विज्ञापन अनुरोध के लिए मीडिएशन वॉटरफ़ॉल में पोज़ीशन किया जाएगा जिसमें इसे जोड़ा गया है.
किसी मीडिएशन ग्रुप से जोड़ते समय, आपके पास AdMob नेटवर्क को ऑप्टिमाइज़ करने का विकल्प होता है. इसके अलावा, ऑप्टिमाइज़ेशन सेटिंग में बदलाव करने के लिए, उसे बाद में बदला जा सकता है.
ऑप्टिमाइज़ेशन के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
औसत eCPM और ऑप्टिमाइज़ किए गए औसत eCPM में क्या अंतर है?
औसत eCPM
आपके पास औसत eCPM मेट्रिक को अपनी रिपोर्ट में देखने का विकल्प है. औसत eCPM, वह अनुमानित eCPM है जो आपको मिला है. तीसरे पक्ष के विज्ञापन स्रोतों के लिए, यह वैल्यू तीसरे पक्ष के विज्ञापन स्रोत वाली कंपनी ही मुहैया कराती है. औसत eCPM सिर्फ़ उन विज्ञापन स्रोतों के लिए दिखाया जाएगा जिनमें ऑप्टिमाइज़ेशन की सुविधा को चालू किया गया है.
ऑप्टिमाइज़ किया गया औसत eCPM
आपके पास ऑप्टिमाइज़ किए गए औसत eCPM को मीडिएशन ग्रुप पेज में देखने का विकल्प है. इस eCPM का इस्तेमाल, मीडिएशन वॉटरफ़ॉल में विज्ञापन स्रोत का प्लेसमेंट तय करने के लिए किया जाता है. AdMob, पुराने डेटा का इस्तेमाल करके, ऑप्टिमाइज़ किए गए औसत eCPM को दिन में दो बार अपडेट करता है.
ऑप्टिमाइज़ेशन चालू होने पर क्या होता है?
AdMob:
- मीडिएशन वॉटरफ़ॉल में विज्ञापन स्रोत की पोज़िशनिंग को मैनेज करेगा.
- ऐप्लिकेशन के ट्रैफ़िक, पुराने डेटा, और विज्ञापन स्रोतों से मिली जानकारी के आधार पर, विज्ञापन स्रोत के eCPM में अपने-आप अडजस्टमेंट करेगा.