AdMob की इनाम वाले विज्ञापनों की यूनिट का इस्तेमाल करें. इससे उपयोगकर्ताओं को वीडियो विज्ञापनों, गेम खेलने देने वाले विज्ञापनों, और सर्वे के साथ इंटरैक्ट करने पर, इन-ऐप्लिकेशन रिवॉर्ड दिए जा सकते हैं.
AdMob के इनाम वाले विज्ञापन कैसे काम करते हैं?
इनाम वाले विज्ञापन तब दिखाए जाते हैं, जब कोई उपयोगकर्ता ऐसे विज्ञापन देखने का विकल्प चुनता है. इससे उपयोगकर्ता यह तय कर सकता है कि उसे ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने का कैसा अनुभव मिले.
इनाम वाले विज्ञापन, ऐसे विज्ञापन होते हैं जिन्हें देखने के बदले में उपयोगकर्ताओं को इनाम मिलते हैं. जैसे, किसी गेम में एक और लाइफ़ या इन-ऐप्लिकेशन करंसी.
आपके पास, अपने ऐप्लिकेशन में हर विज्ञापन यूनिट के लिए इनाम की वैल्यू तय करने और अलग-अलग विज्ञापन यूनिट के लिए अलग-अलग इनाम सेट करने का विकल्प होता है. विज्ञापन से इंटरैक्ट करने पर, उपयोगकर्ताओं को इनाम मिलेगा. इसके लिए, उन्हें कुछ इंस्टॉल नहीं करना होगा.
AdMob के इनाम वाले विज्ञापन का फ़ॉर्मैट और खूबियां
AdMob के इनाम वाले विज्ञापन, फ़ुल स्क्रीन वीडियो विज्ञापन, इमेज वाले विज्ञापन या इंटरैक्टिव विज्ञापन होते हैं, जैसे कि गेम खेलने देने वाले विज्ञापन या सर्वे.
इन विज्ञापनों में, उपयोगकर्ता को काउंटडाउन टाइमर के साथ 'बंद करें' बटन दिखाया जाता है. टाइमर में उपयोगकर्ता को वह समय दिखता है जिसके बाद उसे इनाम मिलेगा. क्रिएटिव के आधार पर, काउंटडाउन की अवधि 5 से 30 सेकंड के बीच हो सकती है.
ध्यान दें कि इन विज्ञापनों में वॉल्यूम का कंट्रोल, ऐप्लिकेशन पर नहीं, डिवाइस के वॉल्यूम पर आधारित होता है. अगर आपके ऐप्लिकेशन में कस्टम म्यूज़िक या साउंड इफ़ेक्ट वॉल्यूम जैसे खुद के कंट्रोल हैं, तो विज्ञापनों पर ऐप्लिकेशन के वॉल्यूम की सेटिंग लागू की जा सकती हैं. इनमें म्यूट आइकॉन भी शामिल हैं. Android या iOS के लिए, वॉल्यूम के कंट्रोल के बारे में ज़्यादा जानें.
इनाम वाले वीडियो विज्ञापनों के लिए, विज्ञापनों के पॉड इस्तेमाल किए जा सकते हैं. विज्ञापनों के पॉड, किसी एक इंप्रेशन के दौरान लगातार दो वीडियो दिखाते हैं. विज्ञापनों के पॉड डिफ़ॉल्ट रूप से शामिल होते हैं. हालांकि, इनाम वाले विज्ञापन की यूनिट की ऐडवांस सेटिंग में जाकर, 'विज्ञापनों के पॉड' बॉक्स से सही का निशान हटाकर, इन्हें बंद किया जा सकता है. हालांकि, ऐसा करने पर विज्ञापनों से मिलने वाले रेवेन्यू पर असर पड़ सकता है.
इन विज्ञापनों में, इंटरैक्टिव विज्ञापन डिफ़ॉल्ट रूप से शामिल होते हैं. हालांकि, AdMob के इनाम वाले विज्ञापन की यूनिट की ऐडवांस सेटिंग में जाकर, इन्हें बाहर रखने का विकल्प चुना जा सकता है.
AdMob rewarded ads best practices
अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.