AdMob के लिए साइन अप करने पर आप या तो समय क्षेत्र और मुद्राओं का विकल्प चुनेंगे या फिर इन्हें आपके मौजूदा AdSense और Google विज्ञापन खातों से इंपोर्ट किया जाएगा.
मेरे ऐप्लिकेशन पर समय क्षेत्र और मुद्रा किस तरह असर डालती है?
ऐप्लिकेशन से जुड़े डैशबोर्ड और रिपोर्टिंग डेटा को आपके AdSense खाते की सेटिंग के हिसाब से अपडेट किया जाएगा.
-
समय क्षेत्र: ऐप्लिकेशन से जुड़े डैशबोर्ड और रिपोर्ट आपके AdSense के समय क्षेत्र के अनुसार होती हैं.
-
पैसे चुकाने की मुद्रा: जब आपकी AdMob से कमाई होगी तब AdMob आपको इसी मुद्रा में भुगतान करेगा.
ध्यान दें: आपके भुगतान करने के पते से यह तय होता कि आपके लिए भुगतान के कौन-कौन से विकल्प और रिपोर्टिंग की मुद्राएं मौजूद हैं. आप बाद में अपनी AdSense रिपोर्टिंग का समय क्षेत्र तो बदल सकते हैं, लेकिन भुगतान के लिए चुनी मुद्रा नहीं बदल सकते.
कैंपेन पर समय क्षेत्र और मुद्रा किस तरह असर डालती है?
कैंपेन से जुड़े डैशबोर्ड और रिपोर्टिंग डेटा को आपके Google Ads खाते की सेटिंग के हिसाब से अपडेट किया जाएगा.
- टाइम ज़ोन: कैंपेन के डैशबोर्ड और रिपोर्ट आपके Google Ads के टाइम ज़ोन के मुताबिक होती हैं.
- बिलिंग मुद्रा: AdMob आपसे कोई भी फ़ीस नहीं लेगा. हालांकि, अगर आपको बाद में अपने Google Ads खाते में पैसे देकर दिखाए जाने वाले विज्ञापन बनाने हैं, तो Google Ads उन विज्ञापनों के लिए जो बिल भेजेगा, वह आपकी चुनी गई मुद्रा के हिसाब से होगा.
ध्यान दें: पेमेंट के विकल्प आपके बिलिंग पते वाले देश और आपकी चुनी गई मुद्रा के हिसाब से तय होते हैं. क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी खोजें का इस्तेमाल करके देखें कि आपके लिए कौनसा तरीका मौजूद है.