Google Analytics क्या है?
Google Analytics, Firebase प्लैटफ़ॉर्म पर मिलने वाले कई प्रॉडक्ट में से एक है. यह बिना किसी शुल्क के उपलब्ध है. इससे, AdMob के उपयोगकर्ताओं को मोबाइल और वेब ऐप्लिकेशन से जुड़े आंकड़े, बिना किसी सीमा के मिल सकते हैं. AdMob के ज़रिए विज्ञापन दिखाने वाले ऐप्लिकेशन को Firebase से लिंक करने पर, Google Analytics और AdMob के बीच डेटा शेयर होता है. इस डेटा की मदद से, ऐप्लिकेशन से ज़्यादा कमाई करने और उपयोगकर्ताओं का जुड़ाव बढ़ाने में मदद मिलती है. साथ ही, रिपोर्टिंग की बेहतर सुविधा भी मिलती है.
Google Analytics के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Firebase से जुड़ा दस्तावेज़ या Analytics के बारे में बुनियादी जानकारी देने वाला छोटा वीडियो देखें:
अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.
AdMob के साथ Firebase और Google Analytics के काम करने का तरीका
अपने ऐप्लिकेशन को Firebase से लिंक करके, Google Analytics for Firebase SDK को इंटिग्रेट किया जा सकता है. इससे ऐप्लिकेशन का उपयोगकर्ता मेट्रिक डेटा मिलेगा. यह डेटा, ऐप्लिकेशन की खास जानकारी वाले पेज पर मौजूद उपयोगकर्ता मेट्रिक कार्ड में अपने-आप दिखेगा. इससे उपयोगकर्ता गतिविधि की रिपोर्ट और एक जैसे उपयोगकर्ताओं के ग्रुप वाली रिपोर्ट को इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही, ऐप्लिकेशन और Firebase को लिंक करने का एक और फ़ायदा ये है कि AdMob से मिलने वाले विज्ञापन रेवेन्यू के डेटा को Analytics में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे कमाई करने से जुड़ी बेहतर रिपोर्ट मिलती है.
अपने ऐप्लिकेशन को Firebase से लिंक करने और Google Analytics for Firebase SDK को इंटिग्रेट करने पर, AdMob आपको कई तरह का डेटा दिखाएगा. जैसे, हर उपयोगकर्ता के सेशन, सेशन कितनी देर चला, हर सेशन में विज्ञापन देखने का औसत समय, हर दिन के सक्रिय उपयोगकर्ता (डीएयू) वगैरह.
ऐप्लिकेशन को Firebase से लिंक करने और Google Analytics for Firebase SDK का इस्तेमाल करने के फ़ायदे
अपने ऐप्लिकेशन को Firebase से लिंक करने और Google Analytics for Firebase SDK को इंटिग्रेट करने पर, आपको ये फ़ायदे मिलेंगे:
- अपने AdMob खाते में उपयोगकर्ता मेट्रिक देखने की सुविधा
- आपके ऐप्लिकेशन से, Analytics के इवेंट और उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी अपने-आप इकट्ठा होने की सुविधा
- अपने AdMob खाते में, ऐप्लिकेशन के लिए विज्ञापनों से जुड़ी उपयोगकर्ता मेट्रिक देखने की सुविधा
- Firebase की मदद से, Analytics डेटा को देखने और उसका इस्तेमाल करने की सुविधा
- Firebase कंसोल में, अपने ऐप्लिकेशन से जुड़े कई और अहम मेट्रिक देखें
- विज्ञापन कैंपेन के लिए कन्वर्ज़न मार्क करना
- कस्टम ऑडियंस बनाना
- BigQuery में डेटा एक्सपोर्ट करना और उसका विश्लेषण करना
- Analytics डेटा को अपनी ज़रूरत के मुताबिक बनाने के लिए, ज़्यादा सुविधाओं का ऐक्सेस
ज़्यादा जानें
- अपने ऐप्लिकेशन Firebase से लिंक करना
- "Google Analytics for Firebase के बारे में जानकारी" [वीडियो]
- Firebase सहायता केंद्र पर जाएं
- Firebase इंटिग्रेशन गाइड: Android, iOS (Google Developers)