मेट्रिक और डाइमेंशन के साथ फ़िल्टर से तय होता है कि आपकी रिपोर्ट में कौनसा डेटा दिखेगा. इनकी मदद से रिपोर्ट में मौजूद डेटा को आसानी से समझा जा सकता है और उनके रुझान देखे जा सकते हैं. साथ ही, अपने काम की छोटी सी छोटी जानकारी भी पाई जा सकती है.
इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है
- फ़िल्टर क्या करते हैं?
- रिपोर्ट में फ़िल्टर कहां मौजूद होते हैं?
- तारीख वाला फ़िल्टर बदलना
- फ़िल्टर में बदलाव करें
- फ़िल्टर हटाना
किसी खास तारीख की सीमा में, खास ऐप्लिकेशन, विज्ञापन यूनिट, देशों या इलाकों, और फ़ॉर्मैट को देखने के लिए, फ़िल्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है. डेटा को और भी बेहतर करने के लिए रिपोर्ट में एक से ज़्यादा फ़िल्टर जोड़ें, ताकि आप उस हिसाब से डेटा पा सकें. हर रिपोर्ट में फ़िल्टर का अपना अलग सेट होता है.
फ़िल्टर क्या करते हैं?
फ़ंक्शन के तौर पर, फ़िल्टर आपकी रिपोर्ट में मौजूद उस डेटा को छिपा देते हैं जिसकी आपको ज़रूरत नहीं है या जिसे आपको नहीं देखना है. फ़िल्टर जोड़कर यह तय किया जाता है कि आपको अपनी रिपोर्ट में क्या देखना है. इसके बाद, AdMob उस डेटा को छिपा देता है जो इसके फ़िल्टर की शर्तों से मैच नहीं करता.
रिपोर्ट में फ़िल्टर कहां मौजूद होते हैं?
फ़िल्टर को किसी भी रिपोर्ट के ऊपर दिए गए फ़िल्टर क्षेत्र में जोड़ा, हटाया, और अडजस्ट किया जा सकता है. आप जो फ़िल्टर जोड़ेंगे वे एक ही रिपोर्ट में मौजूद सभी चार्ट और टेबल पर लागू हो जाएंगे.
तारीख वाला फ़िल्टर बदलना
तारीख के फ़िल्टर की मदद से, अपनी रिपोर्ट में दिखने वाले डेटा की रेंज को सीमित किया जा सकता है. आप कैलेंडर का इस्तेमाल करके कोई खास तारीख चुन सकते हैं या मिलती-जुलती तारीख चुन सकते हैं. जैसे, “आज” या “आखिरी सात दिन”.
यह फ़िल्टर ज़रूरी है और आपकी सभी रिपोर्ट पर डिफ़ॉल्ट रूप से लागू होता है, लेकिन डिफ़ॉल्ट सेटिंग बदलने के लिए फ़िल्टर में बदलाव किया जा सकता है.
रिपोर्ट में तारीख फ़िल्टर में बदलाव करने के लिए नीचे दिए गए चरणों को पूरा करें:
- अपनी रिपोर्ट के ऊपर, 'फ़िल्टर' क्षेत्र में तारीख फ़िल्टर पर क्लिक करें.
- सूची में से मिलती-जुलती तारीख की सीमा चुनें या कैलेंडर का इस्तेमाल करके तारीख की सटीक सीमा तय करें.
- अपनी रिपोर्ट में फ़िल्टर लागू करने के लिए, लागू करें पर क्लिक करें.
उदाहरण
- रिलेटिव तारीख की सीमाएं (उदाहरण के लिए, आज या पिछले सात दिन) सेव किए गए रिपोर्ट ऐक्सेस करने के समय के मुताबिक अलग-अलग डेटा दिखाता है.
अगर आपने 30 सितंबर, 2024 को “पिछले सात दिन” की तारीख की सीमा के साथ रिपोर्ट सेव की है, तो 21 अक्टूबर, 2024 को रिपोर्ट को फिर से देखने पर आपको 15 से 21 अक्टूबर, 2024 तक का डेटा दिखेगा — यह डेटा, रिपोर्ट देखने की तारीख से सात दिन पहले का होगा.
- आप कभी भी सेव की गई रिपोर्ट ऐक्सेस करें, तारीख की तय सीमा हमेशा सेट रहेगी और आपको इसी तारीख की सीमा का डेटा दिखाएगी.
अगर आपने 24 से 30 सितंबर, 2024 की तारीख की तय सीमा वाली कोई रिपोर्ट सेव की है. छह महीने बाद रिपोर्ट देखने के बाद भी आपको उसमें 24 से 30 सितंबर, 2024 का डेटा दिखेगा.
फ़िल्टर में बदलाव करना
फ़िल्टर वाले क्षेत्र में, उस फ़िल्टर पर क्लिक करें जिसमें आपको बदलाव करना है. इसकी सेटिंग में बदलाव करके, लागू करें पर क्लिक करें. फ़िल्टर बदलने से आपकी रिपोर्ट में दिखाई गई या छिपाई गई जानकारी बदल जाएगी.
फ़िल्टर हटाना
फ़िल्टर वाले क्षेत्र में, उस फ़िल्टर पर क्लिक करें जिसे हटाना है. सभी मिटाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, लागू करें पर क्लिक करें. फ़िल्टर हटाने से आपकी रिपोर्ट में दिखाई गई या छिपाई गई जानकारी बदल जाएगी.