इस लेख में, विज्ञापन यूनिट, विज्ञापन फ़ॉर्मैट, और विज्ञापन के टाइप के बारे में बताया गया है. इसमें विज्ञापन के उपलब्ध फ़ॉर्मैट और टाइप की सूची भी दी गई है.
इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है
- विज्ञापन यूनिट, विज्ञापन फ़ॉर्मैट, और विज्ञापन के टाइप के बारे में जानकारी
- विज्ञापन फ़ॉर्मैट
- विज्ञापन के टाइप
विज्ञापन यूनिट, विज्ञापन फ़ॉर्मैट, और विज्ञापन के टाइप के बारे में जानकारी
- विज्ञापन यूनिट ऐसे कंटेनर होते हैं जिन्हें उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखाने के लिए, ऐप्लिकेशन में जोड़ा जाता है. विज्ञापन यूनिट, AdMob को विज्ञापन अनुरोध भेजती हैं. इसके बाद, अनुरोध पूरा करने के लिए उन विज्ञापनों को दिखाती हैं जो उन्हें मिले हैं.
जब कोई विज्ञापन यूनिट बनाई जाती है, तो उसमें विज्ञापन फ़ॉर्मैट और विज्ञापन के टाइप असाइन किए जाते हैं.
- विज्ञापन फ़ॉर्मैटसे पता चलता है कि आपके ऐप्लिकेशन में विज्ञापन कहां और कैसे दिखेंगे.
- विज्ञापन टाइप से यह पता चलता है कि विज्ञापन यूनिट से उपयोगकर्ताओं को किस तरह के विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं.
विज्ञापन फ़ॉर्मैट
यहां कई तरह के विज्ञापन फ़ॉर्मैट मौजूद हैं जिनमें से अपनी पसंद के फ़ॉर्मैट चुने जा सकते हैं. हर विज्ञापन फ़ॉर्मैट में, विज्ञापन के अलग-अलग टाइप दिखते हैं.
How to choose the right ad format for your app
अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.
उपलब्ध विज्ञापन फ़ॉर्मैट
बैनर: यह बेसिक विज्ञापन फ़ॉर्मैट है, जो डिवाइस की स्क्रीन पर सबसे ऊपर और सबसे नीचे दिखता है. बैनर विज्ञापन यूनिट बनाने का तरीका जानें |
|
|
|
अचानक दिखने वाले विज्ञापन: ये पूरे पेज पर दिखने वाले ऐसे विज्ञापन होते हैं जो वीडियो में विज्ञापन दिखाने के सही समय और ट्रांज़िशन पर दिखते हैं. जैसे, गेम में कोई लेवल पूरा होने पर. इनमें वीडियो कॉन्टेंट भी दिखाया जा सकता है. पेज पर अचानक दिखने वाली (इंटरस्टीशियल) विज्ञापन यूनिट बनाने का तरीका जानें |
|
|
|
इनाम वाले इंटरस्टीशियल विज्ञापन (बीटा वर्शन): यह पूरे पेज पर दिखने वाला विज्ञापन फ़ॉर्मैट है, जो उपयोगकर्ताओं को नैचुरल ब्रेक या ट्रांज़िशन के दौरान विज्ञापन देखने के बदले इनाम देता है. इनाम वाले इंटरस्टीशियल विज्ञापन की यूनिट बनाने का तरीका जानें |
|
|
|
इनाम वाले विज्ञापन: इनमें इनाम पाने के लिए उपयोगकर्ताओं को छोटे-छोटे वीडियो देखने होते हैं. इसके अलावा, उन्हें 'गेम खेलने देने वाले विज्ञापन' से इंटरैक्ट करना होता है या फिर सर्वे में हिस्सा लेना होता है. ऐसे विज्ञापनों के ज़रिए उन उपयोगकर्ताओं से अच्छी कमाई की जा सकती है जो मुफ़्त गेमिंग ऐप्लिकेशन का ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं. इसमें वीडियो कॉन्टेंट भी दिखाया जा सकता है. इनाम वाले विज्ञापन की यूनिट बनाने का तरीका जानें |
|
|
|
नेटिव ऐडवांस मोबाइल विज्ञापन फ़ॉर्मैट: यह कस्टमाइज़ किया जा सकने वाला ऐसा विज्ञापन फ़ॉर्मैट है जिसे अपने ऐप्लिकेशन के लुक और स्टाइल के हिसाब से मैच किया जा सकता है. इसमें विज्ञापन, ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट के साथ दिखते हैं. इसमें वीडियो कॉन्टेंट भी दिखाया जा सकता है. नेटिव विज्ञापन यूनिट बनाने का तरीका जानें |
|
|
|
ऐप्लिकेशन खोलने पर दिखने वाला विज्ञापन: इस फ़ॉर्मैट वाले विज्ञापन तब दिखते हैं, जब उपयोगकर्ता आपके ऐप्लिकेशन को खोलते हैं या उस पर वापस आते हैं. साथ ही, ये विज्ञापन, लोड हो रही स्क्रीन को ओवरले करते हैं. ऐप्लिकेशन खोलने पर दिखने वाली विज्ञापन यूनिट बनाने का तरीका जानें |
|
|
विज्ञापन के टाइप
किसी विज्ञापन यूनिट के लिए विज्ञापन के टाइप चुनने का मतलब है कि वे विज्ञापन टाइप चुनें जा रहे हैं जो आपको उपयोगकर्ताओं को दिखाने हैं. जब कोई विज्ञापन यूनिट, AdMob से विज्ञापन का अनुरोध करती है, तब उसमें सिर्फ़ वही विज्ञापन दिखाया जा सकता है जो उसके लिए चुने गए किसी विज्ञापन टाइप से मेल खाता हो.
- टेक्स्ट, इमेज, और रिच मीडिया: टेक्स्ट, इमेज, HTML5 / रिच मीडिया विज्ञापन. इनमें सिर्फ़ टेक्स्ट, स्टैटिक इमेज, ऐनिमेशन वाली इमेज (.GIF) या रिच मीडिया (जैसे कि इंटरैक्टिव विज्ञापन) वाले विज्ञापन शामिल हो सकते हैं. ध्यान दें: नेटिव विज्ञापनों में ऐनिमेशन वाली इमेज (.GIF) का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
- वीडियो: वीडियो और ऑडियो कॉन्टेंट वाले विज्ञापन. बैनर विज्ञापन यूनिट में दिखाई देने वाले वीडियो विज्ञापन जब शुरू होते हैं तब हमेशा म्यूट रहते हैं. अगर उपयोगकर्ता उस विज्ञापन को देखना चाहते हैं, तो वे Google के म्यूट बटन से उसे अनम्यूट कर सकते हैं.
- विज्ञापनों के पॉड: इनाम वाले वीडियो विज्ञापनों के लिए, विज्ञापनों के पॉड का इस्तेमाल किया जा सकता है. विज्ञापनों के पॉड, किसी एक इंप्रेशन के दौरान लगातार दो वीडियो दिखाते हैं. विज्ञापनों के पॉड डिफ़ॉल्ट रूप से शामिल होते हैं. हालांकि, इनाम वाले विज्ञापन की यूनिट की ऐडवांस सेटिंग में जाकर, 'विज्ञापनों के पॉड' बॉक्स से सही का निशान हटाकर, इन्हें बंद किया जा सकता है. विज्ञापन के इस टाइप को शामिल न करने से, विज्ञापन से मिलने वाले रेवेन्यू पर असर पड़ सकता है.
- इंटरैक्टिव: इंटरैक्टिव एलिमेंट वाले विज्ञापन, जैसे कि गेम खेलने देने वाले विज्ञापन या सर्वे.