अमान्य ट्रैफ़िक में ऐसे सभी क्लिक या इंप्रेशन शामिल होते हैं, जो किसी विज्ञापनदाता की लागतों या किसी प्रकाशक की आय को गलत तरीके से बढ़ा सकते हैं. अमान्य ट्रैफ़िक में, जान-बूझकर धोखाधड़ी के मकसद से जनरेट किए गए ट्रैफ़िक के साथ-साथ, अनजाने में हुए क्लिक भी शामिल हैं.
अमान्य ट्रैफ़िक में इस तरह की गतिविधियां शामिल होती हैं, लेकिन यह इतने तक ही सीमित नहीं है:
- वे क्लिक या इंप्रेशन जो प्रकाशकों ने खुद अपने लाइव विज्ञापनों पर क्लिक करके जनरेट किए हैं
- विज्ञापन पर हुए ऐसे क्लिक या इंप्रेशन जिन्हें एक या ज़्यादा उपयोगकर्ताओं ने बार-बार क्लिक करके जनरेट किया हो
- पब्लिशर, अपने विज्ञापनों पर क्लिक पाने के लिए गलत तरीके इस्तेमाल करते हैं. जैसे, उपयोगकर्ताओं को विज्ञापनों पर क्लिक करने का बढ़ावा देने वाली भाषा का इस्तेमाल करना, विज्ञापनों का प्लेसमेंट इस तरह करना कि ज़्यादा से ज़्यादा अनजाने में हुए क्लिक मिल सकें वगैरह
- अपने आप क्लिक करने वाले टूल या ट्रैफ़िक स्रोत, रोबोट या दूसरे गुमराह करने वाले सॉफ़्टवेयर
कृपया ध्यान दें कि Google Ads को जितने भी क्लिक मिलते हैं, वह जायज़ इस्तेमाल करने वालों की दिलचस्पी से ही मिले होने चाहिए. कोई भी ऐसा तरीका जो जान-बूझकर क्लिक या इंप्रेशन जनरेट करता हो, हमारी कार्यक्रम की नीतियों के ख़िलाफ़ है. अगर हमें आपके खाते में बड़ी संख्या में अमान्य ट्रैफ़िक दिखता है, तो हम विज्ञापन देने वालों और उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए खाते को निलंबित या बंद कर सकते हैं. इसके अलावा, अगर हम आपके ट्रैफ़िक की क्वालिटी की पुष्टि नहीं कर पाते, तो हम आपकी विज्ञापन सेवा को सीमित या बंद कर सकते हैं. अमान्य ट्रैफ़िक की वजह से, अनुमानित और पूरी आमदनी के बीच अंतर दिख सकता है.
हम यह भी समझते हैं कि कोई तीसरा पक्ष भी आपकी जानकारी या अनुमति के बिना आपके विज्ञापनों पर अमान्य ट्रैफ़िक जनरेट कर सकता है. लेकिन, आखिरकार प्रकाशक के तौर पर यह पक्का करना आपकी ज़िम्मेदारी है कि आपके विज्ञापनों पर आने वाला ट्रैफ़िक मान्य है.