एडमिन की भूमिका होने पर, अपने AdMob खाते की उपयोगकर्ता सेटिंग को मैनेज करने के लिए, "उपयोगकर्ता" टैब ऐक्सेस किया जा सकता है.
खाते की उपयोगकर्ता सेटिंग को ऐक्सेस करना
- https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में सेटिंग पर क्लिक करें.
- उपयोगकर्ता टैब पर क्लिक करें.
यहां से, एडमिन आपके सेट किए गए ऐक्सेस लेवल के आधार पर, अन्य उपयोगकर्ताओं को खाता चलाने और उन्हें मैनेज करने का ऐक्सेस दे सकते हैं. आपके पास किसी भी समय ऐक्सेस वापस लेने का विकल्प होता है.
उपयोगकर्ताओं को मैनेज करने के तरीकों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, ये लेख पढ़ें: