यह सहायता केंद्र लेख उन पब्लिशर सीएमपी के लिए है जिन्हें सहमति लेने से जुड़ी ज़रूरी शर्तें और सर्टिफ़िकेट पाने की प्रोसेस के बारे में ज़्यादा जानकारी चाहिए.
विज्ञापन देने वाले लोग, कंपनियां या उनके सीएमपी, कृपया ज़्यादा जानकारी पाने के लिए यहां जाएं.
ईयू उपयोगकर्ता की सहमति से जुड़ी नीति का पालन करने के लिए, Google AdSense, Ad Manager या AdMob जैसे हमारे पब्लिशर प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर को, Google से सर्टिफ़ाइड ऐसे सहमति मैनेजमेंट प्लैटफ़ॉर्म (सीएमपी) का इस्तेमाल करना होगा जो IAB के पारदर्शिता और सहमति फ़्रेमवर्क (टीसीएफ़) के साथ इंटिग्रेट किया गया हो. इससे यहां दिए गए देश/इलाकों में उपयोगकर्ताओं को उनकी दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखाए जा सकेंगे:
- ईईए और यूके: ईईए और यूके में 16 जनवरी, 2024 से उपयोगकर्ताओं को उनकी दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए, टीसीएफ़ के साथ इंटिग्रेट किए गए सर्टिफ़ाइड सीएमपी का इस्तेमाल करना ज़रूरी है.
- स्विट्ज़रलैंड: स्विट्ज़रलैंड में 31 जुलाई, 2024 से उपयोगकर्ताओं को उनकी दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए, टीसीएफ़ के साथ इंटिग्रेट किए गए सर्टिफ़ाइड सीएमपी का इस्तेमाल करना ज़रूरी है.
इन नई ज़रूरी शर्तों के बारे में जानने के लिए यहां दी गई जानकारी पढ़ें.
सीएमपी के लिए सहमति लेने से जुड़ी ज़रूरी शर्तें
सर्टिफ़ाइड सीएमपी का आकलन, Google सर्टिफ़िकेशन से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के हिसाब से किया जाता है. इसमें टीसीएफ़ के पालन पर फ़ोकस किया जाता है. अगर टीसीएफ़ का इस्तेमाल करने वाले पब्लिशर, विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली ऐसी कंपनियों के साथ काम करते हैं जो टीसीएफ़ में रजिस्टर नहीं हैं, तो Google अन्य सहमति से जुड़ी शर्त के ज़रिए ऐसा करने की अनुमति देता है और आगे भी इसकी अनुमति देता रहेगा. सीएमपी के हमारे आकलन में इस बात की समीक्षा की जाएगी कि अन्य सहमति से जुड़ी शर्त को पूरा करने वाले सीएमपी, सही तरीके से ऐसा कर रहे हैं या नहीं. अगर समीक्षा से पता चलता है कि सीएमपी, Google सर्टिफ़िकेशन की ज़रूरी शर्तों के मुताबिक है, तो उसे सर्टिफ़ाइड सीएमपी की सूची में शामिल कर लिया जाएगा. Google इस बात की जांच नहीं करता कि सीएमपी, टीसीएफ़ या लागू होने वाले निजता कानूनों का पूरी तरह पालन कर रहे हैं या नहीं.
यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए), यूके और/या स्विट्ज़रलैंड में उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखाने के लिए, Google AdSense, Ad Manager या AdMob का इस्तेमाल करने वाले पब्लिशर और डेवलपर को, टीसीएफ़ के साथ इंटिग्रेट किए गए, सर्टिफ़ाइड सीएमपी का इस्तेमाल करना होगा.
सीएमपी के लिए सर्टिफ़िकेशन की प्रोसेस
सीएमपी, सर्टिफ़िकेशन पाने के लिए फ़ॉर्म सबमिट करके Google को अपनी दिलचस्पी ज़ाहिर कर सकते हैं. इसके बाद, हम आगे की प्रोसेस के बारे में जानकारी देने के लिए उनसे संपर्क करेंगे.
अपनी दिलचस्पी ज़ाहिर करें: अगर सर्टिफ़िकेशन पाने में आपकी दिलचस्पी हो, तो "सहमति मैनेज करने से जुड़ी, Google की ज़रूरी शर्तों के तहत, सीएमपी सर्टिफ़िकेशन के लिए इनटेक" फ़ॉर्म सबमिट करें.
फिर से सर्टिफ़िकेशन पाने की प्रोसेस
सीएमपी को कम से कम हर बारह महीने में, सर्टिफ़िकेशन पाने के लिए फिर से आवेदन करना होगा. इस समयसीमा के खत्म होने से पहले, उन्हें रिमाइंडर वाला ईमेल मिलेगा. अगर सीएमपी सर्टिफ़िकेशन की ज़रूरी शर्तों में बदलाव किए जाते हैं, तो उन्हें फिर से सर्टिफ़िकेशन पाने के लिए, बारह महीने से पहले ही न्योते का ईमेल भेज दिया जाएगा.
सीएमपी को फिर से सर्टिफ़िकेट पाने के लिए, रिमाइंडर वाले ईमेल में दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा.