अपने AdMob खाते में विज्ञापन सोर्स और कस्टम इवेंट सेट अप किए जा सकते हैं.
विज्ञापन स्रोत
खाते में दो तरह के विज्ञापन स्रोत सेट अप किए जा सकते हैं: बिडिंग में हिस्सा लेने वाला विज्ञापन स्रोत यानी बिडिंग विज्ञापन स्रोत या वॉटरफ़ॉल विज्ञापन स्रोत.
आपने जिस तरह का विज्ञापन सोर्स सेट अप किया है उससे तय होगा कि इंप्रेशन के लिए, बिडिंग कैसे की जाएगी.
बिडिंग सोर्स, रीयल-टाइम में बिड लगाते हैं और एक ही नीलामी में मुकाबला करते हैं. वहीं, वॉटरफ़ॉल सोर्स को उनके eCPM के उस क्रम में एक-एक करके कॉल किया जाता है जो आपने तय किया है.
इन्हें सेट अप करने का तरीका:
कस्टम इवेंट
आपके पास कस्टम इवेंट बनाने का विकल्प भी है. कस्टम इवेंट की मदद से, किसी ऐसे विज्ञापन स्रोत के लिए वॉटरफ़ॉल मीडिएशन सेट अप किया जा सकता है जो AdMob पर काम नहीं करता.
इसे सेटअप करने का तरीका: