Firebase के लिए Google Analytics आंकड़ों का एक समाधान है जो आपको आपके ऐप्लिकेशन के ट्रैफ़िक के बारे में अहम जानकारी देता है. ऑडियंस के डेटा से, कॉन्टेंट को प्लान करने, उपयोगकर्ता आपके ऐप्लिकेशन पर कैसे नेविगेट करता है उस आधार पर उसके अनुभव को बेहतर बनाने, और आपके ऐप्लिकेशन से कमाई की रणनीति के बारे में कुछ अहम जानकारी मिलती है.
ट्रैफ़िक का विश्लेषण करने के लिए, Analytics इनसाइट का इस्तेमाल करना
- अपने ट्रैफ़िक पर नज़र रखें और अपनी ऐप्लिकेशन के सामान्य ट्रैफ़िक पैटर्न के बारे में जानें.
- खास विज्ञापन यूनिट, क्लिक मिलने की दर (सीटीआर), और इंप्रेशन की AdMob रिपोर्ट में ड्रिल-डाउन करें.
- Analytics से मिलने वाली सभी ट्रैफ़िक रिपोर्ट को जानकारी देने वाले सेगमेंट या चैनलों में बांटें.
- संदिग्ध ट्रैफ़िक सोर्स या क्लिक का पता लगाने के लिए, ऊपर बताए गए तरीके आज़माएं.
- पक्का करें कि विज्ञापन लागू करने का तरीका, AdMob कार्यक्रम की नीतियों का पालन करता हो.
- क्या अब भी आपके पास कोई सवाल है? AdMob कम्यूनिटी फ़ोरम से संपर्क करें.
- आखिर में, AdMob की टीम से अमान्य गतिविधि की शिकायत करें.
अपनी आय बढ़ाने के लिए, Analytics के आंकड़ों का इस्तेमाल करना
अपनी AdMob आय से इंटिग्रेट करने के लिए, आप Analytics से जुड़ी सेवाएं इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इसकी मदद से, पेज के लेवल पर अपनी आय का बेहतर और तीन तरह से विश्लेषण कर सकते हैं.
- 'Firebase के लिए Google Analytics' से अपने AdMob ऐप्लिकेशन जोड़ना
- Analytics में, डैशबोर्ड टैब पर जाएं.
- "आपकी ऑडियंस कैसी है?" कार्ड का उपयोग करके अलग-अलग उपयोगकर्ता डेमोग्राफ़िक्स, जैसे. लिंग, उम्र, देश वगैरह, के आधार पर विज़िटर का ब्रेकडाउन देखें.
- कन्वर्ज़न टैब पर जाएं और एक इवेंट के तौर पर "first_open" चुनें. इससे आप अलग-अलग स्रोतों से वेबसाइट पर आने वाले लोगों और लाइफ़टाइम वैल्यू का ब्रेकडाउन देख सकते हैं (उदाहरण के लिए, Google Play, Google Ads कैंपेन).
ऊपर मिले डेटा को जोड़कर, आप खास ट्रैफ़िक सोर्स, स्क्रीन, और उपयोगकर्ता ग्रुप का कई तरह से विश्लेषण कर सकते हैं.
मान्य ट्रैफ़िक बनाए रखने के लिए सलाह
- अपने विज्ञापन ट्रैफ़िक और ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ताओं को समझने के लिए, Firebase के लिए Google Analytics का इस्तेमाल करें. आप AdMob में चैनल, कस्टम इवेंट या विज्ञापन यूनिट रिपोर्ट का इस्तेमाल करके, ट्रैफ़िक को बांट सकते हैं.
- अपने हर ऐप्लिकेशन के लिए अलग-अलग विज्ञापन यूनिट बनाएं. अलग-अलग विज्ञापन प्लेसमेंट को विज्ञापन यूनिट के यूनीक आईडी से अलग करें.
- अपने विज्ञापनों पर खुद क्लिक न करें. अगर आप टेस्ट विज्ञापनों का इस्तेमाल करने वाले विज्ञापनों को टेस्ट करना चाहते हैं, तो Android और iOS के लिए Google Developer पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
- बॉट की गतिविधि की पहचान करें: खुद की पहचान बताने वाले बॉट, स्पाइडर, और सर्च इंजन क्रॉलर. ट्रैफ़िक क्वालिटी के बारे में ज़्यादा जानें.
- संदिग्ध ट्रैफ़िक से बचने के लिए, पक्का करें कि आप भरोसेमंद ट्रैफ़िक पार्टनर के साथ काम करते हों.
Firebase रिमोट कॉन्फ़िगरेशन और Firebase A/B टेस्टिंग का इस्तेमाल करके, A/B टेस्ट करें
Firebase A/B टेस्टिंग की मदद से, ऐप्लिकेशन के विज्ञापन प्लेसमेंट के वैरिएंट की जांच की जा सकती है, नतीजों पर नज़र रखी जा सकती है, और यह भी जाना जा सकता है कि कौनसा वैरिएंट सबसे अच्छा परफ़ॉर्म कर रहा है.
अगर आप Firebase का इस्तेमाल करके A/B टेस्ट बनाना चाहते हैं, तो आपको ये कदम उठाने होंगे:
- अपने ऐप्लिकेशन में 'रिमोट कॉन्फ़िगरेशन' या 'Firebase क्लाउड से मैसेज' जोड़ें.
- प्रयोग बनाना.
- तय करें कि आप सफलता का आकलन कैसे करेंगे.
- टेस्टिंग में जिस वैरिएंट की परफ़ॉर्मेंस सबसे अच्छी रही हो उसे देखने के लिए, प्रयोग को मॉनिटर करें.
ज़्यादा जानकारी के लिए, Firebase A/B टेस्टिंग पेज और यह AdMob ट्यूटोरियल वीडियो देखें.