खाते को सेट अप करने के लिए, आपको क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी देनी होगी. यह ज़रूरी है कि आप सही जानकारी डालें, ताकि विज्ञापन दिखाने के लिए, AdMob आपके खाते को मंज़ूरी दे सके.
क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी डालना
- https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में मौजूद पेमेंट पर क्लिक करें.
- पेमेंट सेट अप करें पर क्लिक करें. अगर आपने पेमेंट के तरीके की जानकारी पहले ही डालनी शुरू कर दी है, तो सेटिंग मैनेज करें पर क्लिक करें.
- खाता टाइप: चुनें कि आपको "व्यक्तिगत" या "कारोबारी" AdMob खाता चाहिए.
ध्यान दें: व्यक्तिगत और कारोबारी खातों में, सेवाओं या पेमेंट के तरीके में कोई अंतर नहीं होता. निजी खातों के लिए खाते के मालिक के नाम से पैसे चुकाए जाते हैं, जबकि कारोबारी खातों के लिए कंपनी के नाम से पैसे चुकाए जाते हैं.
पक्का करें कि आपने सही खाता टाइप चुना हो. खाता टाइप चुनने के बाद, उसे बदला नहीं जा सकता. साथ ही, व्यक्तिगत और कारोबारी खातों के लिए, पहचान की पुष्टि करने की ज़रूरी शर्तें अलग-अलग होती हैं.
- नाम: निजी खातों के लिए, अपना पूरा नाम ठीक वैसा डालें, जैसा वह आपकी बैंकिंग जानकारी पर दिखता है. कारोबारी खातों के लिए, "कारोबार का नाम" फ़ील्ड में अपनी कंपनी का वह नाम डालें जो आपके टैक्स फ़ाइल करने से जुड़े दस्तावेज़ में है. साथ ही, "नाम" फ़ील्ड में अपनी कंपनी का संपर्क नाम डालें.
नाम के उन फ़ॉर्मैट के उदाहरण देखें जिन्हें हम स्वीकार और अस्वीकार कर सकते हैं:
स्वीकार किए जाने वाले फ़ॉर्मैट- जेन स्मिथ
स्वीकार न किए जाने वाले फ़ॉर्मैट- जेन एस॰
- जेन
- जेनस्मिथ
- जेन और जॉन स्मिथ
- पता: अपना पूरा डाक पता डालें.
ध्यान दें: वही पता डालें जिस पर आपको डाक मिल सके. जब आपके खाते में बाकी बैलेंस, पुष्टि के लिए ज़रूरी आमदनी तक पहुंच जाएगा, तो हम आपको एक व्यक्तिगत पहचान संख्या (पिन) भेजेंगे. आपको अपने AdMob खाते में यह पिन डालना होगा. इसके बाद ही, हम आपको पेमेंट भेज पाएंगे.
- फ़ोन नंबर: सही फ़ोन नंबर डालें.
- खाता टाइप: चुनें कि आपको "व्यक्तिगत" या "कारोबारी" AdMob खाता चाहिए.
- सबमिट करें पर क्लिक करें.