अगर AdMob मीडिएशन (अलग-अलग नेटवर्क से विज्ञापन दिखाना) के अलावा या उसकी जगह पर तीसरे पक्ष के मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो आपके लिए यह समझना ज़रूरी है कि विज्ञापन यूनिट किस तरह का विज्ञापन दिखा रही है.
इस लेख में AdMob प्लैटफ़ॉर्म (AdMob मीडिएशन) या तीसरे पक्ष के मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म में विज्ञापन यूनिट का इस्तेमाल करने के बारे में बताया गया है.
इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है
- AdMob में
- तीसरे पक्ष के मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म में
- स्टैंडर्ड बनाम पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट
- दिखाए जा रहे विज्ञापन टाइप के हिसाब से विज्ञापन यूनिट देखना
AdMob में
AdMob मीडिएशन (AdMob मीडिएशन ग्रुप या कैंपेन) में इस्तेमाल करने के लिए कोई विज्ञापन यूनिट बनाने पर, उसे "स्टैंडर्ड" विज्ञापन यूनिट के तौर पर लेबल किया जाता है. पार्टनर बिडिंग के लॉन्च होने से पहले, इन्हें “विज्ञापन यूनिट” कहा जाता था. पार्टनर बिडिंग के साथ, अब इन्हें “स्टैंडर्ड विज्ञापन यूनिट” कहा जाता है.
विज्ञापन यूनिट पेज पर, “स्टैंडर्ड विज्ञापन यूनिट” और “पार्टनर बिडिंग यूनिट” के बीच फ़िल्टर करने के लिए, अपनी विज्ञापन यूनिट को दिखाए जा रहे विज्ञापन टाइप के हिसाब से देखा जा सकता है.
तीसरे पक्ष के मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म में
तीसरे पक्ष के काम करने वाले मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म (न कि AdMob मीडिएशन) पर, Google की मांग को ऐक्सेस करने के लिए दो तरह की विज्ञापन यूनिट इस्तेमाल की जा सकती हैं:
- स्टैंडर्ड विज्ञापन यूनिट का इस्तेमाल, ट्रेडिशनल वॉटरफ़ॉल मीडिएशन के लिए किया जाता है.
- पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट का इस्तेमाल, रीयल-टाइम बिडिंग नीलामियों के लिए किया जाता है.
स्टैंडर्ड बनाम पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट
नीचे दी गई टेबल में अलग-अलग तरह की विज्ञापन यूनिट और उनके इस्तेमाल के उदाहरणों के बारे में बताया गया है.
इस्तेमाल का उदाहरण | स्टैंडर्ड विज्ञापन यूनिट | पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट |
---|---|---|
AdMob में (उदाहरण के लिए, अपने AdMob खाते में मीडिएशन वॉटरफ़ॉल बनाना या सिर्फ़ अपने विज्ञापन अनुरोधों को पूरा करने के लिए AdMob का इस्तेमाल करना) |
स्टैंडर्ड विज्ञापन यूनिट का इस्तेमाल, वॉटरफ़ॉल मीडिएशन या AdMob मीडिएशन ग्रुप में बिडिंग के लिए किया जा सकता है. इसमें AdMob नेटवर्क और तीसरे पक्ष के सोर्स की मांग भी शामिल होती है. मीडिएशन का इस्तेमाल किए बिना भी, इन विज्ञापन यूनिट का इस्तेमाल AdMob में किया जा सकता है. इसका मतलब है कि आपके विज्ञापन अनुरोधों को सिर्फ़ AdMob नेटवर्क पूरा करता है. ध्यान दें: अगर AdMob में ऐसी विज्ञापन यूनिट मौजूद हैं जिन्हें पार्टनर बिडिंग के लॉन्च होने से पहले बनाया गया था, तो उन्हें "स्टैंडर्ड विज्ञापन यूनिट" के बजाय "विज्ञापन यूनिट" के तौर पर लेबल किया गया होगा. |
लागू नहीं AdMob मीडिएशन का इस्तेमाल करने या सिर्फ़ AdMob नेटवर्क की मदद से विज्ञापन अनुरोध पूरा करने पर, पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. |
तीसरे पक्ष के मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म में (उदाहरण के लिए, किसी दूसरे मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करके, AdMob मीडिएशन के बाहर मीडिएशन वॉटरफ़ॉल बनाना) |
स्टैंडर्ड विज्ञापन यूनिट AdMob में बनाई जाती हैं, जिनका इस्तेमाल तीसरे पक्ष के मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म पर वॉटरफ़ॉल मीडिएशन के लिए किया जाता है. इस मामले में, स्टैंडर्ड विज्ञापन यूनिट में सिर्फ़ AdMob नेटवर्क की मांग शामिल होती है. |
पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट AdMob में बनाई जाती हैं, जिनका इस्तेमाल तीसरे पक्ष के काम करने वाले प्लैटफ़ॉर्म पर बिडिंग के लिए किया जाता है. ये विज्ञापन यूनिट, रीयल-टाइम बिडिंग नीलामी में Google की मांग को आपकी इन्वेंट्री के लिए मुकाबला करने के लिए तैयार करती हैं. ध्यान दें: तीसरे पक्ष के मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म पर रीयल-टाइम बिडिंग की सुविधा का इस्तेमाल करके, Google की मांग को ऐक्सेस करने के लिए, आपको पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट का इस्तेमाल करना होगा. अगर Google बिडिंग के लिए स्टैंडर्ड विज्ञापन यूनिट का इस्तेमाल किया जाता है, तो विज्ञापन नहीं दिखेंगे. |
दिखाए जा रहे विज्ञापन टाइप के हिसाब से विज्ञापन यूनिट देखना
विज्ञापन यूनिट पेज पर, विज्ञापन यूनिट को सर्विंग टाइप के हिसाब से फ़िल्टर किया जा सकता है. जैसे, स्टैंडर्ड या पार्टनर बिडिंग. ड्रॉपडाउन मेन्यू में, विज्ञापन यूनिट का वह सर्विंग टाइप चुनें जिसे फ़िल्टर करना है.
- https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
- जिस विज्ञापन यूनिट को हटाना है उससे जुड़े ऐप्लिकेशन का नाम चुनें.ध्यान दें: अगर आपको हाल के ऐप्लिकेशन की सूची में यह ऐप्लिकेशन नहीं मिल रहा है, तो सभी ऐप्लिकेशन देखें पर क्लिक करें. इसके बाद, ऐप्लिकेशन के नाम पर क्लिक करें.
- साइडबार में विज्ञापन यूनिट पर क्लिक करें.
- स्टैंडर्ड या पार्टनर बिडिंग वाली विज्ञापन यूनिट को फ़िल्टर करने के लिए, 'विज्ञापन यूनिट सर्विंग टाइप ड्रॉपडाउन' पर क्लिक करें.