पार्टनर बिडिंग के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवाल और उनके जवाब, यहां दिए गए हैं.
सामान्य
पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट क्या हैं?
पार्टनर बिडिंग की मदद से, तीसरे पक्ष के काम करने वाले मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म पर, Google की मांग को बिडिंग सोर्स के तौर पर ऐक्सेस किया जा सकता है. अगर AdMob का इस्तेमाल मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म के तौर पर नहीं किया जाता है (जैसे, AdMob मीडिएशन), तो आपके पास एक पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट सेट अप करने का विकल्प है. इससे, Google (Google Ads, Display & Video 360), तीसरे पक्ष की नीलामियों में आपकी इन्वेंट्री पर बिड लगा सकेगा.
तीसरे पक्ष के मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म पर रीयल-टाइम बिडिंग की मदद से, Google की मांग को ऐक्सेस करने के लिए, आपको एक नई पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट बनानी होगी. अपनी मौजूदा स्टैंडर्ड विज्ञापन यूनिट का फिर से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
क्या दूसरे इंटिग्रेशन के लिए, पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट का इस्तेमाल किया जा सकता है?
पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट का इस्तेमाल, काम करने वाले तीसरे पक्ष के मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म में ही, बिडिंग सोर्स के तौर पर किया जा सकता है. पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट का इस्तेमाल, तीसरे पक्ष के मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म में वॉटरफ़ॉल सोर्स के तौर पर नहीं किया जा सकता.
AdMob कैंपेन या AdMob मीडिएशन में भी पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. अगर आपको AdMob के कैंपेन और/या मीडिएशन सुविधा का इस्तेमाल करना है, तो स्टैंडर्ड विज्ञापन यूनिट बनाएं.
पार्टनर बिडिंग और AdMob पर बिड लगाने में क्या अंतर है?
पार्टनर बिडिंग, एक तरह की विज्ञापन यूनिट है. इसकी मदद से, Google को तीसरे पक्ष के मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म में, बिडिंग सोर्स के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर AdMob का इस्तेमाल मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म (यानी, AdMob मीडिएशन) के तौर पर नहीं किया जाता और तीसरे पक्ष की रीयल-टाइम बिडिंग नीलामियों में आपको Google की मांग को ऐक्सेस करना है, तो आपको इस विज्ञापन यूनिट टाइप का इस्तेमाल करना चाहिए.
AdMob पर बिडिंग उन पब्लिशर के लिए है जो AdMob का इस्तेमाल, अपने मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म के तौर पर करते हैं. विज्ञापन के अनुरोधों को पूरा किया जा सके, इसके लिए रीयल-टाइम नीलामी में मुकाबला करने के लिए, AdMob मीडिएशन में मीडिएशन वॉटरफ़ॉल सेट अप किया जा सकता है. ऐसा, बिडिंग में हिस्सा लेने वाले विज्ञापन स्रोतों को कॉल करने के लिए किया जाता है. AdMob पर बिडिंग के बारे में ज़्यादा जानें.मुझे Google से रेवेन्यू कैसे मिलेगा?
पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट की परफ़ॉर्मेंस का आकलन कैसे किया जा सकता है?
पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट की परफ़ॉर्मेंस का विश्लेषण करने के लिए, सीधे AdMob में पहले से तैयार की गई पार्टनर बिडिंग रिपोर्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है.
पार्टनर की, पहले से तैयार की गई बिडिंग रिपोर्ट देखने के लिए:
- https://admob.google.com पर जाकर अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- Click Reports in the sidebar.
- पहले से तैयार की गई रिपोर्ट वाले सेक्शन में पार्टनर बिडिंग पर क्लिक करें.
पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट, दूसरे प्लैटफ़ॉर्म की बिडिंग की सुविधाओं के साथ कैसे काम करती हैं?
पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट की मदद से, Google आपके विज्ञापन अनुरोधों के लिए रीयल-टाइम बिडिंग नीलामी में बिड लगा सकता है. यह नीलामी तीसरे पक्ष के मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म पर होस्ट की जाती है.
सबसे पहले, आपको AdMob में पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट बनानी होगी. इसके बाद, आपको अपने तीसरे पक्ष के मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म में, Google को बिडिंग सोर्स के तौर पर सेट अप करना होगा.
Google के लिए यह ज़रूरी है कि आप अपने मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म में विज्ञापन यूनिट आईडी और ऐप्लिकेशन आईडी का इस्तेमाल करके, अपनी पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट को मैप करें. हालांकि, विज्ञापन नेटवर्क सेट अप करने और/या विज्ञापन यूनिट को मैप करने के तरीके से जुड़े खास निर्देश पाने के लिए, आपको अपने मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म की मदद लेनी होगी.
पार्टनर बिडिंग के काम करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
सेट अप करना
अगर मैं अपनी मौजूदा विज्ञापन यूनिट का इस्तेमाल करूं, तो क्या Google किसी दूसरे प्लैटफ़ॉर्म में मेरे लिए बिड कर सकेगा?
तीसरे पक्ष के कौनसे मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म, पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट के साथ काम करते हैं?
- AdMost
- AppLovin MAX
- Chartboost Mediation
- DT Fairbid
- Gravite
- TopOn
- TradPlus VisiM
- Unity LevelPlay
SDK टूल के कौनसे वर्शन और अडैप्टर का इस्तेमाल करना चाहिए?
हमारा सुझाव है कि पार्टनर बिडिंग का इस्तेमाल करने के लिए, अपने ऐप्लिकेशन में ये Google Mobile Ads (GMA) SDK टूल इंस्टॉल करें:
हालांकि, पार्टनर बिडिंग का इस्तेमाल करने के लिए SDK टूल के इनमें से किसी एक वर्शन को इंस्टॉल करने से भी काम हो जाएगा:
अपने तीसरे पक्ष के मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म से संपर्क करके पता लगाएं कि पार्टनर बिडिंग के इस्तेमाल के लिए, SDK टूल और अडैप्टर को लेकर उनकी ज़रूरी शर्तें क्या हैं.
मेरे पास पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट के लिए, कुछ बेहतर सेटिंग चुनने का विकल्प क्यों नहीं है?
समस्या का हल
पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट के लिए, मैच होने वाले अनुरोध और मैच रेट कम क्यों हैं?
पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट के लिए, मेल खाने वाले अनुरोधों की परिभाषा यह है कि Google कितनी बार, Google बिडिंग की नीलामी, तीसरे पक्ष की बिडिंग की नीलामी, और तीसरे पक्ष के वॉटरफ़ॉल (अगर लागू हो) को पाने में सफल होता है. साथ ही, वह ऐप्लिकेशन में कितनी बार विज्ञापन दिखाता है.
पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट के लिए, मेल खाने वाले अनुरोधों की गिनती अलग-अलग तरीके से की जाती है. इस वजह से, आपको अपनी रिपोर्ट में, मैच रेट में गिरावट और विज्ञापन दिखाए जाने की दर में बढ़ोतरी दिख सकती है. इससे, विज्ञापन से मिलने वाले रेवेन्यू पर कोई असर नहीं पड़ता.