सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

Apps

अपने Google Ads खाते को लिंक करना

AdMob कैंपेन सुविधा ऐक्सेस करने के लिए, आपको Google Ads खाता लिंक करना होगा. AdMob कैंपेन की मदद से, हाउस विज्ञापन कैंपेन बनाए जाते हैं, ताकि आप अपने ऐप्लिकेशन का अन्य जगहों पर प्रचार कर सकें या विज्ञापन देने वाले को विज्ञापन इन्वेंट्री बेचने के लिए, सीधे तौर पर बेचे जाने वाले कैंपेन सेट अप कर सकें.

अपने AdMob खाते को Google Ads खाते से लिंक करने के लिए, आपके पास AdMob खाते में एडमिन या खाता मैनेज करने की अनुमतियां होनी चाहिए.

Google Ads खाता लिंक करने के लिए:

  1. https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
  2. साइडबार में सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. लिंक की गई सेवाएं टैब पर क्लिक करें. 
  4. "खाते के लिंक मैनेज करें" सेक्शन में जाकर, Google Ads की लाइन में बड़ा करें पर क्लिक करें.
  5. Google Ads खाते से लिंक करने के लिए टॉगल पर क्लिक करें.
  6. ड्रॉपडाउन से Google Ads खाता चुनें.
    ध्यान दें: ड्रॉपडाउन में वे सभी Google Ads खाते होते हैं जो AdMob से लिंक किए जा सकते हैं. अगर आपको सही Google Ads खाता नहीं दिख रहा है, तो हो सकता है कि आपके पास Google Ads खाते में ज़रूरी अनुमति न हो. ध्यान रखें कि AdMob से लिंक करने के लिए, आपके पास Google Ads खाते में स्टैंडर्ड या एडमिन के तौर पर ऐक्सेस होना चाहिए. यह भी ध्यान रखें कि आपके पास Google Ads मैनेजर खाते (एमसीसी) से लिंक करने का विकल्प नहीं होता है.
  7. खाता लिंक करें पर क्लिक करें.

अगर आपको AdMob खाता ऐक्सेस करने का न्योता मिला है, तो कैंपेन की सुविधा ऐक्सेस करने के लिए शायद आपको और अनुमतियों की ज़रूरत पड़े. न्योता पाने वाले उपयोगकर्ता के तौर पर कैंपेन ऐक्सेस करने के बारे में ज़्यादा जानें.

AdMob कैंपेन ऐक्सेस करना

कैंपेन की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपको Google Ads खाते को अपने AdMob खाते से लिंक करना होगा. साथ ही, आपको यह भी पक्का करना होगा कि आपने Google Ads में अपनी मौजूदा बिलिंग जानकारी सबमिट कर दी है.

लिंक की गई सेवाएं टैब में, अपने Google Ads खाते के लिंक का स्टेटस देखा जा सकता है.

अगर स्टेटस सेट अप अधूरा है है, तो इन वजहों से ऐसा हो सकता है: 

  • आपके Google Ads खाते में, आपकी मौजूदा बिलिंग जानकारी नहीं है
  • आपके Google Ads खाते की बिलिंग जानकारी की समयसीमा खत्म हो गई है
  • आपके Google Ads खाते का बजट खत्म हो गई है

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आज ही, आपकी ज़रूरत के हिसाब से बनाई गई सलाह पाएं और अपना रेवेन्यू बढ़ाएं!

ऐप्लिकेशन से मिलने वाले अपने रेवेन्यू को बढ़ाने से जुड़े सुझाव देखने के लिए, 'AdMob के लिए ऑप्टिमाइज़ेशन से जुड़ी सलाह' पेज पर जाएं.

अभी अनलॉक करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
17461547720110396186
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175
false
false
false
false