जीडीपीआर मैसेज में, आप अपने ऐप्लिकेशन के अलग-अलग उद्देश्यों के लिए, उपयोगकर्ताओं से उनका डेटा इस्तेमाल करने की सहमति ले सकते हैं. इसे "खुद के उद्देश्य के लिए इस्तेमाल" भी कहते हैं. इन उद्देश्यों को चुनते समय, “कोई नहीं” (डिफ़ॉल्ट), “सहमति” या “कानूनी हित” बताएं. आपके चुने हुए विकल्प IAB की नीतियों के दस्तावेज़ के मुताबिक होने चाहिए.
अगर आप अपनी साइट पर उपयोगकर्ता के डेटा का इस्तेमाल सुझावों को मनमुताबिक बनाने के लिए कर रहे हैं, तो आपको सही IAB टीसीएफ़ वर्शन 2.2 के उद्देश्य के लिए उपयोगकर्ता की सहमति लेनी होगी.
निजी इस्तेमाल के लिए उद्देश्य चुनना
- https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- निजता और मैसेज सेवा पर क्लिक करें.
- जीडीपीआर पर क्लिक करें.
- सेटिंग पर क्लिक करें.
- "निजी इस्तेमाल के लिए उद्देश्य जोड़ें" सेक्शन में पर क्लिक करें. ऐसा करने पर, उद्देश्यों की सूची खुलेगी.
- वह उद्देश्य चुनें जिसके लिए आप उपयोगकर्ता की सहमति पाने का अनुरोध करना चाहते हैं.
- ऐसे हर उद्देश्य के लिए जिसके लिए आप उपयोगकर्ता की सहमति पाने का अनुरोध करना चाहते हैं, सहमति याकानूनी हित चुनें. साथ ही, हर उद्देश्य के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, IAB की नीतियों का दस्तावेज़ और IAB टीसीएफ़ वर्शन 2.2 के साथ प्रकाशक इंटिग्रेशन का लेख देखें.
- किसी उद्देश्य को हटाने के लिए, कोई नहीं चुनें. यह डिफ़ॉल्ट विकल्प है.
- अगर आप पहली बार निजी इस्तेमाल के लिए सहमति पाने का अनुरोध कर रहे हैं या आप निजी इस्तेमाल के लिए, डेटा इस्तेमाल करने के उद्देश्य को बदल रहे हैं, तो चुनें कि फिर से आने वाले उपयोगकर्ताओं से सहमति देने के लिए कहा जाए या नहीं:
- अगर आप "उपयोगकर्ताओं से नए विज्ञापन पार्टनर के लिए सहमति देने के लिए कहा जाएगा" का विकल्प चुनते हैं, तो उन उपयोगकर्ताओं से फिर से सहमति देने के लिए कहा जाएगा जिन्होंने उद्देश्यों के पहले सेट के लिए, पहले से ही सहमति दी हुई है. इनमें वे उपयोगकर्ता भी शामिल हैं जिन्होंने आपके वेंडर के उद्देश्यों के लिए सहमति दी है. नए उद्देश्य, ऐसे उपयोगकर्ताओं की सहमति वाली स्ट्रिंग में शामिल किए जाते हैं जिन्होंने सहमति जताई है.
- अगर आप "उपयोगकर्ताओं से नए विज्ञापन पार्टनर के लिए सहमति देने के लिए कहा जाएगा" का विकल्प नहीं चुनते हैं, तो सिर्फ़ नए उपयोगकर्ताओं से सहमति देने के लिए कहा जाएगा. नए उद्देश्य, फिर से आने वाले उपयोगकर्ताओं की सहमति वाली स्ट्रिंग में शामिल नहीं किए जाते.
- हो गया पर क्लिक करें.
- सेव करें पर क्लिक करें. ऐसा करने पर, यह पुष्टि करने वाला एक मैसेज दिखेगा कि सभी मौजूदा मैसेज अपडेट कर दिए जाएंगे.
- ठीक है पर क्लिक करें. इस साइट या ऐप्लिकेशन के लिए, सभी मौजूदा मैसेज अपडेट किए गए हैं. साथ ही, नए मैसेज में आपकी साइट या ऐप्लिकेशन के वे उद्देश्य शामिल हैं जो सहमति जताने वाले मैसेज में बताए गए हैं.
आपके 'ईयू (यूरोपीय संघ) के सहमति जताने वाले मैसेज' पर कैसे असर पड़ता है
जब आप डेटा के निजी इस्तेमाल के लिए सहमति का अनुरोध करते हैं, तब सहमति जताने वाले मैसेज के “विकल्प मैनेज करें” वाले हिस्से में, आपके चुने हुए उद्देश्यों की सूची शामिल होती है.