सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

Apps

अपने ऐप्लिकेशन को किसी ऐप स्टोर से जोड़ना

AdMob से आपको किसी ऐसे ऐप्लिकेशन को जोड़ने में मदद मिलती है जो अब तक ऐप स्टोर में मौजूद नहीं है या फिर वह तीसरे पक्ष के किसी ऐसे स्टोर में मौजूद है जहां AdMob का इस्तेमाल किया जा सकता है. अपने ऐप्लिकेशन को AdMob पर काम करने वाले किसी ऐप स्टोर में शामिल करने के बाद, आप उसे किसी ऐप स्टोर से जोड़ सकते हैं.

अपने ऐप्लिकेशन को ऐसे स्टोर से जोड़ें जहां इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. यह ऐप्लिकेशन को अपने मनमुताबिक काम करने के लिए पूरी तरह तैयार करने की प्रक्रिया का अहम हिस्सा है. 

अगर आपने अब तक अपने ऐप्लिकेशन को AdMob में नहीं जोड़ा है, तो AdMob में ऐप्लिकेशन सेट अप करने के निर्देशों को पढ़ें. 

अगर आपने हाल ही में, अपने ऐप्लिकेशन को किसी ऐप स्टोर में शामिल किया है, तो इसे जोड़ने में 24 से 48 घंटे लग सकते हैं. ऐसे कुछ मामलों में एक हफ़्ता तक भी लग सकता है. 

अपने ऐप्लिकेशन को किसी ऐप स्टोर से जोड़ने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं:

  1. https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
  2. साइडबार में ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
  3. आप अपने ऐप्लिकेशन को यहां से लिंक कर सकते हैं:
    1. सभी ऐप्लिकेशन पेज:
      1. सभी ऐप्लिकेशन देखें पर क्लिक करें.
      2. उस ऐप्लिकेशन का नाम चुनें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं.
      3. स्टोर कॉलम में जाकर, स्टोर जोड़ें पर क्लिक करें. 
    2. ऐप्लिकेशन की सेटिंग वाला पेज:
      1. उस ऐप्लिकेशन का नाम चुनें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं. 
      2. ऐप्लिकेशन की सेटिंग पर क्लिक करें. 
      3. ऐप स्टोर सेक्शन में, स्टोर जोड़ें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: अगर ऐप स्टोर जोड़ने का कोई विकल्प नहीं है, तो हो सकता है कि आपने इस ऐप्लिकेशन को पहले ही जोड़ लिया हो. Android ऐप्लिकेशन के लिए, स्टोर लिंक करने के बाद दूसरे स्टोर भी जोड़े जा सकते हैं. 

Google Play या Apple App Store में मौजूद ऐप्लिकेशन 
  1. अपने ऐप्लिकेशन को ऐप्लिकेशन के नाम, डेवलपर के नाम, पैकेज के नाम या ऐप्लिकेशन यूआरएल से खोजें. 
    ध्यान दें: सटीक नतीजा पाने के लिए, ऐप्लिकेशन यूआरएल की मदद से खोज की जा सकती है. अगर आप ऐप्लिकेशन को यूआरएल डालकर खोज रहे हैं, तो ऐप स्टोर पेज से यूआरएल कॉपी करें.
  2. जिस ऐप्लिकेशन को जोड़ना है उसके बगल में, जोड़ें पर क्लिक करें. 
    1. अगर आपका Android ऐप्लिकेशन, किसी तीसरे पक्ष के Android स्टोर में भी मौजूद है और पैकेज का नाम भी एक ही है, तो दिख रही सूची से स्टोर चुनें. 
      इस समय AdMob, Amazon Appstore, OPPO App Market, Samsung Galaxy Store, VIVO App Store, और Xiaomi GetApps के साथ काम करता है.

      अगर किसी अन्य तीसरे पक्ष के Android स्टोर को भी जोड़ा जा रहा है, तो देखें कि पैकेज का नाम Android के दूसरे स्टोर पर मौजूद ऐप्लिकेशन के पैकेज के नाम जैसा है या नहीं. पैकेज के इस नाम का इस्तेमाल समीक्षा के लिए किया जाता है कि ऐप्लिकेशन पूरी तरह तैयार है या नहीं. इसलिए, यह पक्का करना ज़रूरी है कि यह आपके ऐप्लिकेशन की सही पहचान करता है.

  3. जारी रखें पर क्लिक करें. 
  4. ऐप्लिकेशन का नाम और Android पैकेज का नाम या Apple स्टोर का आईडी वाली जानकारी अपने-आप भर जाएगी.
  5. पुष्टि करें कि आपको इस ऐप्लिकेशन के लिए, उपयोगकर्ता मेट्रिक चालू करना है.
  6. ऐप्लिकेशन जोड़ें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: Google Play से जुड़े निजी ऐप्लिकेशन को AdMob से लिंक नहीं किया जा सकता. AdMob से लिंक करने के लिए, यह ज़रूरी है कि सभी Android ऐप्लिकेशन, काम करने वाले स्टोर में सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध हों.
सिर्फ़ दूसरे Android स्टोर (Google Play में नहीं) में मौजूद ऐप्लिकेशन
  1. AdMob के साथ काम करने वाले, तीसरे पक्ष के ऐसे ऐप स्टोर को चुनें जिसमें आपका ऐप्लिकेशन मौजूद हो.
    इस समय AdMob, Amazon Appstore, OPPO App Market, Samsung Galaxy Store, VIVO App Store, और Xiaomi GetApps के साथ काम करता है.

    अगर आपका ऐप्लिकेशन किसी ऐसे स्टोर में मौजूद है जो AdMob के साथ अभी तक काम नहीं करता है, तो हमारा सुझाव है कि आप अपने ऐप्लिकेशन को, AdMob के साथ काम करने वाले स्टोर में शामिल करें. किसी ऐसे ऐप्लिकेशन को जिसे प्रकाशित नहीं किया गया है या AdMob के साथ काम नहीं करने वाले स्टोर में मौजूद ऐप्लिकेशन को सेट अप करने के लिए, इन निर्देशों का पालन करें. ध्यान दें कि खास तौर पर जो स्टोर काम नहीं करते हैं उनमें मौजूद ऐप्लिकेशन की समीक्षा नहीं की जा सकती. साथ ही, उन्हें बहुत कम विज्ञापन मिलेंगे. 

    किसी ऐप्लिकेशन को जोड़ने का तरीका दिखाने वाले AdMob इंटरफ़ेस की इमेज.ध्यान दें कि आपका ऐप्लिकेशन खोज के नतीजों में तब तक नहीं दिखेगा, जब तक कि वह Google Play या Apple App Store में मौजूद न हो.
  2. जारी रखें पर क्लिक करें. 
  3. अपने ऐप के लिए पैकेज का नाम डालें. ध्यान रखें कि पैकेज के नाम केस-सेंसिटिव (बड़े और छोटे अक्षरों में अंतर) होते हैं और ये ऐप स्टोर में दिए गए पैकेज के नाम से पूरी तरह मैच होने चाहिए. पैकेज के नाम के बारे में ज़्यादा जानें.
  4. अपने ऐप्लिकेशन का नाम डालें. हमारा सुझाव है कि आप ऐप्लिकेशन का वही नाम डालें जो आपने उस स्टोर में डाला है जिसमें यह ऐप्लिकेशन मौजूद है. इस जानकारी का इस्तेमाल यह समीक्षा करने के लिए किया जा सकता है कि ऐप्लिकेशन पूरी तरह तैयार है या नहीं.  
  5. पुष्टि करें कि आपको इस ऐप्लिकेशन के लिए, उपयोगकर्ता मेट्रिक चालू करना है.
  6. ऐप्लिकेशन जोड़ें पर क्लिक करें. 
AdMob में सेट अप किए गए किसी दूसरे ऐप्लिकेशन में, ऐप्लिकेशन के पैकेज नाम या स्टोर आईडी का फिर से इस्तेमाल करने के लिए, पैकेज का नाम या स्टोर आईडी बदलने का तरीका जानें. अपने ऐप्लिकेशन को सभी ऐप स्टोर से अनलिंक किया जा सकता है.

 

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आज ही, आपकी ज़रूरत के हिसाब से बनाई गई सलाह पाएं और अपना रेवेन्यू बढ़ाएं!

ऐप्लिकेशन से मिलने वाले अपने रेवेन्यू को बढ़ाने से जुड़े सुझाव देखने के लिए, 'AdMob के लिए ऑप्टिमाइज़ेशन से जुड़ी सलाह' पेज पर जाएं.

अभी अनलॉक करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
17974886491547290411
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175
false
false
false
false