Google से बाहर किसी और सेवा पर अपनी फ़ोटो की कॉपी बनाना

अपने Google खाते में सेव की गई फ़ोटो, एल्बम, और उनकी जानकारी का बैक अप लेने या उन्हें किसी दूसरी सेवा के साथ इस्तेमाल करने के लिए, उनकी कॉपी ट्रांसफ़र की जा सकती है.

अहम जानकारी: ट्रांसफ़र करने के बाद आपके Google खाते से फ़ोटो नहीं मिटाई जातीं. अपनी फ़ोटो मिटाने, अपने खाते से Google की किसी सेवा को मिटाने या अपना Google खाता मिटाने का तरीका जानें.

इस सेवा के साथ काम करने वाली फ़ोटो की फ़ाइलों के फ़ॉर्मैट

फ़ोटो की इन फ़ॉर्मैट वाली फ़ाइलों को ट्रांसफ़र किया जा सकता है:

  • JPG
  • PNG

इन फ़ॉर्मैट के अलावा किसी और फ़ॉर्मैट वाली फ़ोटो और वीडियो फ़ाइलें ट्रांसफ़र नहीं की जातीं.

पहला चरण: Google Photos चुनें

Google Takeout पर Photos से ट्रांसफ़र करें पर जाएं या यह तरीका अपनाएं.

  1. अपने Google खाते के डैशबोर्ड पर जाएं.
  2. "आपकी Google सेवाएं" में, Photos इसके बाद ज़्यादा और इसके बाद डेटा ट्रांसफ़र करें को चुनें.

दूसरा चरण: अपनी फ़ोटो की कॉपी ट्रांसफ़र करने के लिए सेवा चुनना

  1. "डिलीवरी का तरीका" के नीचे, डाउन ऐरो Down arrow को चुनें.
  2. वह सेवा चुनें जिस पर अपनी फ़ोटो की कॉपी ट्रांसफ़र करनी है इसके बाद और खाते जोड़ें और एक्सपोर्ट बनाएं को चुनें.
  3. अपना खाता जोड़ने और फ़ोटो ट्रांसफ़र करने के लिए यह तरीका अपनाएं. आपको:
    • अपने Google खाते में साइन इन करना होगा
      सलाह:  फ़ोटो की जगह की जानकारी को भी ट्रांसफ़र किया जा सकता है. इसके लिए, "Google Photos की लाइब्रेरी में सेव किए गए वीडियो और फ़ोटो की जगह की जानकारी देखें” लेबल वाले चेकबॉक्स को चुनें.
    • जिस सेवा पर फ़ोटो ट्रांसफ़र करनी है उसके खाते में साइन इन करना होगा

फ़ोटो, कॉपी होने के बाद:

  • आपको एक ईमेल मिलेगा. इसमें नई सेवा में उस जगह ले जाने वाला लिंक होगा जहां फ़ोटो ट्रांसफ़र हुई हैं.
  • अपने Google खाते से उस सेवा को ऐक्सेस नहीं किया जा सकेगा जहां आपने फ़ोटो ट्रांसफ़र की हैं. हालांकि, सेवा की सेटिंग में आपका Google खाता दिखता रहेगा. आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि Microsoft या Flickr खाते में आपका Google खाता न दिखे.
  • आपने जिस सेवा पर फ़ोटो ट्रांसफ़र की हैं वहां उन्हें 'निजी' के तौर पर सेट कर दिया जाएगा. आपने जिस सेवा पर फ़ोटो ट्रांसफ़र की हैं वहां जाकर अपडेट किया जा सकता है कि आपकी फ़ोटो किसको दिखे.
  • अगर अपनी फ़ोटो फिर से ट्रांसफ़र की जाती है, तो उनकी एक नई कॉपी बना दी जाएगी. उसमें आपके मूल ट्रांसफ़र के डुप्लीकेट शामिल हो सकते हैं.

जानें कि कुछ फ़ोटो को ट्रांसफ़र क्यों नहीं किया गया

अगर आपकी सभी फ़ोटो ट्रांसफ़र नहीं हुई हैं, तो इसकी ये वजहें हो सकती हैं:

इस तरह के खातों में फ़ोटो ट्रांसफ़र नहीं की जा सकती

फ़िलहाल, इस तरह के खातों के साथ इस सेवा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता:

फ़ोटो का वह डेटा जो ट्रांसफ़र नहीं हुआ

फ़िलहाल, कुछ तरह का मेटाडेटा ट्रांसफ़र नहीं किया जाता. जैसे- किसी फ़ोटो पर की गई टिप्पणियां और फ़ोटो की जगह की जानकारी में मैन्युअल तरीके से किया गया बदलाव.

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4085803374069024085
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false