आपके पास Advanced Protection Program में रजिस्टर करने का विकल्प होता है. इससे आपके खाते को Google की सबसे मज़बूत सुरक्षा मिलती है.
Advanced Protection Program में रजिस्टर करने का सुझाव ऐसे लोगों को दिया जाता है जिनके खाते को निशाना बनाकर ऑनलाइन हमला करने का खतरा सबसे ज़्यादा होता है. इनमें पत्रकार, कार्यकर्ता, राजनैतिक कैंपेन के लिए काम करने वाले लोग, मशहूर कारोबारी, आईटी एडमिन, और ऐसे सभी लोग शामिल हैं जिनके Google खाते में अहम फ़ाइलें या संवेदनशील जानकारी मौजूद होती है.
'ऐडवांस सुरक्षा' सेटिंग कैसे काम करती है
'ऐडवांस सुरक्षा' सेटिंग उन खातों की सुरक्षा करती है जिन्हें ऑनलाइन हमले में निशाना बनाए जाने का खतरा होता है.
आपकी अनुमति के बिना आपके खाते को ऐक्सेस किए जाने से रोकती है
'ऐडवांस सुरक्षा' सेटिंग के चालू होने पर, आपको अपने खाते में साइन इन करने के लिए सुरक्षा कुंजियों या पासकी की ज़रूरत पड़ती है. इससे आपके ईमेल, दस्तावेज़, संपर्क या Google खाते से जुड़े आपके अन्य निजी डेटा को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है. अगर हैकर के पास आपका उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड हो, तब भी वह सुरक्षा कुंजी या उस डिवाइस के बिना आपके खाते में साइन इन नहीं कर पाएगा जिस पर पासकी सेव की गई है.
अहम जानकारी: किसी कंप्यूटर, ब्राउज़र या डिवाइस पर पहली बार अपने खाते में साइन इन करते समय, आपको सुरक्षा कुंजी की ज़रूरत पड़ती है. अगर आपने अपने खाते से साइन आउट नहीं किया है, तो हो सकता है कि अगली बार लॉग इन करने पर आपको सुरक्षा कुंजी का इस्तेमाल करने के लिए न कहा जाए.
नुकसान पहुंचाने वाले डाउनलोड से खाते को बचाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा दी जाती है
'ऐडवांस सुरक्षा' सेटिंग, डाउनलोड किए गए आइटम की अच्छी तरह से जांच करती है. नुकसान पहुंचा सकने वाली कोई फ़ाइल डाउनलोड करने की कोशिश करने पर, आपको यह सेटिंग इसकी सूचना देती है या उस फ़ाइल को डाउनलोड होने से रोक देती है. अपने Android फ़ोन पर, आपके पास सिर्फ़ ऐसे स्टोर से ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने का विकल्प होता है जिनकी Google ने पुष्टि की है.
अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखना
'ऐडवांस सुरक्षा' सेटिंग सिर्फ़ Google के ऐप्लिकेशन और तीसरे पक्ष के ऐसे ऐप्लिकेशन को आपके Google खाते में मौजूद डेटा को ऐक्सेस करने की अनुमति देती है जिनकी पुष्टि Google ने की है. हालांकि, आपके डेटा का ऐक्सेस देने से पहले आपसे अनुमति ली जाती है. इससे आपके खाते को आपकी अनुमति के बिना ऐक्सेस करने की कोशिशों पर रोक लगाने में मदद मिलती है.
'ऐडवांस सुरक्षा' सेटिंग, हैकर को आपकी पहचान चुराकर आपका खाता ऐक्सेस करने से रोकती है. अगर कोई व्यक्ति आपके खाते का ऐक्सेस वापस पाने की कोशिश करता है, तो यह सेटिंग आपकी पहचान की पुष्टि के लिए अतिरिक्त चरण भी अपनाती है.
'ऐडवांस सुरक्षा' सेटिंग चालू करना
आपके पास पासकी या सुरक्षा कुंजियों का इस्तेमाल करके, Advanced Protection Program में रजिस्टर करने का विकल्प होता है. हमारा सुझाव है कि आप अपने खाते में खाता वापस पाने के लिए फ़ोन नंबर और ईमेल पता जोड़ें. इनके अलावा, हम आपको एक वैकल्पिक बैकअप पासकी या सुरक्षा कुंजी भी जोड़ने और उसे किसी सुरक्षित जगह पर रखने का सुझाव देते हैं. ऐसा करने से, आपके खाते का ऐक्सेस हमेशा आपके पास रहता है.
- अगर आपको सुरक्षा कुंजी का इस्तेमाल करना है, तो ऐसी सुरक्षा कुंजियां खरीदें जो आपके डिवाइसों के साथ काम करती हों. सुरक्षा कुंजियां ऑर्डर करने का तरीका जानें.
- 'ऐडवांस सुरक्षा' सेटिंग चालू करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
'बेहतर सुरक्षा' कार्यक्रम के बारे में आम तौर पर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं
यह तय करना कि 'ऐडवांस सुरक्षा' आपके लिए ठीक है या नहीं
'ऐडवांस सुरक्षा' सेटिंग से आपको अपने खाते के लिए Google की सबसे मज़बूत सुरक्षा मिलती है. हालांकि, इसे चालू करने पर आपके खाते पर कुछ पाबंदियां लगाई जाती हैं:
- किसी भी नए डिवाइस पर साइन इन करने के लिए, आपको अपनी पासकी या सुरक्षा कुंजी की ज़रूरत होगी.
- अपना ईमेल पढ़ने के लिए, Gmail का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- आपके पास संवेदनशील डेटा का ऐक्सेस मांगने वाले ऐप्लिकेशन और सेवाओं के लिए अपने Google खाते का इस्तेमाल करने का विकल्प नहीं होगा. संवेदनशील डेटा में ईमेल और Google Drive वगैरह में मौजूद डेटा शामिल होता है. इस तरह, हैकर Google खाते से जुड़ा आपका निजी डेटा ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे.
- अपने खाते का ऐक्सेस खो देने पर, खाता वापस पाने के लिए आपको कुछ और चरण पूरे करने होंगे.
'ऐडवांस सुरक्षा' के बिना अपना खाता सुरक्षित करना
अगर 'ऐडवांस सुरक्षा' सेटिंग आपके लिए सही नहीं है, तो अन्य तरीकों से भी अपने खाते को ज़्यादा सुरक्षित बनाया जा सकता है.