लोगों के खाते ब्लॉक या अनब्लॉक करना

अनचाहे इंटरैक्शन से बचने के लिए, Google के कुछ प्रॉडक्ट में अन्य लोगों को ब्लॉक किया जा सकता है. जैसे, Google Chat और Photos. किसी व्यक्ति को ब्लॉक करने का मतलब है, किसी खास Google खाते को ब्लॉक करना.

किसी का खाता ब्लॉक करने के लिए, इनमें से किसी प्रॉडक्ट में, "ब्लॉक करें" को चुनें.

किसी का खाता ब्लॉक करने के लिए, Google Chat का इस्तेमाल करना

किसी व्यक्ति को Google Chat (chat.google.com) पर ब्लॉक करने पर, उसके खाते को इस पेज पर दी गई सूची में शामिल सभी प्रॉडक्ट पर ब्लॉक कर दिया जाता है.

Google Chat पर लोगों को ब्लॉक करने का तरीका जानें.

किसी का खाता ब्लॉक करने के लिए, Google Photos का इस्तेमाल करना

किसी व्यक्ति को Google Photos पर ब्लॉक करने पर, उसके खाते को इस पेज पर दी गई सूची में शामिल सभी प्रॉडक्ट पर ब्लॉक कर दिया जाता है.

Google Photos में लोगों को ब्लॉक करने का तरीका जानें.

किसी का खाता ब्लॉक करने के लिए, Google Maps का इस्तेमाल करना

किसी उपयोगकर्ता की प्रोफ़ाइल को ब्लॉक करना

अपने मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल करके, Maps पर किसी व्यक्ति को आपकी प्रोफ़ाइल ढूंढने से रोका जा सकता है. उस व्यक्ति को Google Maps यह नहीं बताएगा कि आपने उसे ब्लॉक किया है. किसी उपयोगकर्ता की प्रोफ़ाइल को Google Maps पर ब्लॉक करने पर, उसके खाते को इस पेज पर दी गई सूची में शामिल सभी प्रॉडक्ट पर ब्लॉक कर दिया जाता है.

अहम जानकारी: आपने जिन लोगों को ब्लॉक किया है वे Google Maps पर आपके योगदान शायद अब भी देख पाएं. हालांकि, उन्हें आपकी प्रोफ़ाइल पर आपके योगदान नहीं दिखेंगे. साथ ही, जिस व्यक्ति को ब्लॉक किया गया है अगर उसने ब्लॉक किए गए खाते में साइन इन नहीं किया है तो वह आपके योगदान देख सकता है.

  1. Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. उपयोगकर्ता की जिस प्रोफ़ाइल को ब्लॉक करना है उस पर जाएं. आपको इन जगहों पर किसी उपयोगकर्ता की प्रोफ़ाइलें दिख सकती हैं:
    • उस उपयोगकर्ता की पोस्ट या समीक्षा के सबसे ऊपर.
    • अगर आपने उस उपयोगकर्ता को फ़ॉलो किया है, तो "फ़ॉलो किया जा रहा है" टैब पर.
    • अगर वह उपयोगकर्ता आपको फ़ॉलो कर रहा है, तो "फ़ॉलोअर" टैब पर.
    • "आपके लिए" सेक्शन में. उसकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. व्यक्ति के नाम के आगे, ज़्यादा ज़्यादाइसके बाद उपयोगकर्ता को ब्लॉक करें  पर टैप करें.

अहम जानकारी: ऐसा हो सकता है कि आपने किसी व्यक्ति को फ़ॉलो किया हो, लेकिन आपको अब उसका पोस्ट किया गया कॉन्टेंट नहीं देखना है. ऐसे में, उसे ब्लॉक करने के बजाय अनफ़ॉलो करें.

जगह की जानकारी का अनुरोध ब्लॉक करना

आपके पास जगह की जानकारी के किसी अनुरोध को Google Maps पर ब्लॉक करने की सुविधा होती है. हालांकि, ऐसा करने पर, जिस व्यक्ति ने वह अनुरोध किया है उसके खाते को इस पेज पर दी गई सूची में शामिल सभी प्रॉडक्ट पर ब्लॉक कर दिया जाता है.

Google Maps में जगह की जानकारी का डेटा शेयर करने और जगह की जानकारी के अनुरोधों को ब्लॉक करने का तरीका जानें.

किसी का खाता ब्लॉक करने के लिए, YouTube का इस्तेमाल करना

किसी व्यक्ति को YouTube पर ब्लॉक करने पर, उसके खाते को सिर्फ़ YouTube पर ब्लॉक किया जाता है.

आपके पास YouTube पर किसी व्यक्ति को लाइव चैट के ज़रिए ब्लॉक करने की सुविधा होती है. अगर किसी ने आपके चैनल का नाम टैग किया है, तो सूचनाओं के इनबॉक्स में जाकर भी उसे ब्लॉक किया जा सकता है.

अहम जानकारी: पहले, किसी व्यक्ति को YouTube पर ब्लॉक करने पर, उसे इस पेज पर दिए गए सभी प्रॉडक्ट पर भी ब्लॉक कर दिया जाता था.

किसी का खाता ब्लॉक करने के लिए, Google Pay India का इस्तेमाल करना

किसी व्यक्ति को Google Pay India पर ब्लॉक करने पर, उसके खाते को इस पेज पर दी गई सूची में शामिल सभी प्रॉडक्ट पर ब्लॉक कर दिया जाता है.

Google Pay India पर किसी व्यक्ति को ब्लॉक करने का तरीका जानें.

किसी का खाता ब्लॉक करने के लिए, Drive का इस्तेमाल करना

कंप्यूटर पर, Google Drive पर किसी व्यक्ति को ब्लॉक करने पर, उसके खाते को इस पेज पर दी गई सूची में शामिल सभी प्रॉडक्ट पर ब्लॉक कर दिया जाता है.

Drive पर लोगों को ब्लॉक करने का तरीका जानें.

किसी का खाता ब्लॉक करने के लिए, Recorder का इस्तेमाल करना

किसी व्यक्ति को Recorder पर ब्लॉक करने पर, उसके खाते को इस पेज पर दी गई सूची में शामिल सभी प्रॉडक्ट पर ब्लॉक कर दिया जाता है.

Recorder पर लोगों को ब्लॉक करने का तरीका जानें.

किसी का खाता ब्लॉक करने के लिए, Meet का इस्तेमाल करना

Meet पर किसी व्यक्ति का खाता ब्लॉक करने पर, उसके खाते को इस पेज पर दी गई सूची में शामिल सभी प्रॉडक्ट पर ब्लॉक कर दिया जाता है.

Meet पर लोगों के खाते ब्लॉक करने का तरीका जानें.

ब्लॉक किए गए खाते खोजना या किसी व्यक्ति को अनब्लॉक करना

  1. कंप्यूटर पर सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद अपना Google खाता मैनेज करें पर क्लिक करें.
  2. लोग और शेयर करना पर क्लिक करें.
  3. "संपर्क" सेक्शन में, ब्लॉक किए गए खाते पर क्लिक करें.
  4. आपको उन खातों की सूची दिखेगी जिन्हें आपने Google के अलग-अलग प्रॉडक्ट में ब्लॉक किया है. किसी व्यक्ति को अनब्लॉक करने के लिए, उसके नाम के आगे मौजूद, हटाएं हटाना को चुनें. 

सलाह: "ब्लॉक किए गए उपयोगकर्ता" सूची में यह जानकारी शामिल नहीं होती है:

  • YouTube चैनलों या लाइव चैट से ब्लॉक किए गए खाते.
  • ब्लॉक किए गए ईमेल पते.
  • आपने अपने Android फ़ोन या iPhone में जिन फ़ोन नंबर को फ़ोन ऐप्लिकेशन से ब्लॉक किया है.

ईमेल पते या फ़ोन नंबर को ब्लॉक करना

आप किसी उपयोगकर्ता का Google खाता ब्लॉक करने के साथ-साथ उसका फ़ोन नंबर या ईमेल भी ब्लॉक कर सकते हैं. ऐसा करने पर, उपयोगकर्ताओं को Google के सभी प्रॉडक्ट (जिनकी सूची इस पेज पर दी गई है) पर ब्लॉक नहीं किया जाता है. जैसे कि आप ये काम कर सकते हैं:

आपने अपने Gmail में जिन ईमेल पतों और अपने फ़ोन ऐप्लिकेशन में जिन फ़ोन नंबर को ब्लॉक किया है उन्हें आपके खाते के "ब्लॉक किए गए उपयोगकर्ता" सेक्शन में नहीं दिखाया जाता है. साथ ही, ये कार्रवाइयां Google के सभी प्रॉडक्ट पर लागू नहीं होती हैं.

Google Fi, Google Voice या Google Meet पर ब्लॉक किए गए फ़ोन नंबर, आपके खाते के “ब्लॉक किए गए उपयोगकर्ता” सेक्शन में दिखते हैं. ये कार्रवाइयां, Google Fi, Google Voice, और Google Meet पर लागू होती हैं, लेकिन Google के अन्य प्रॉडक्ट पर नहीं.

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8756338467976153431
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false
false