अपने Google खाते से Gmail को हटाना

अगर अब आपको अपने Gmail पते की ज़रूरत नहीं है, तो उसे अपने Google खाते से हटाया जा सकता है.

अपने Google खाते से Gmail को हटाने के बाद:

शुरू करने से पहले

  • अगर Gmail का इस्तेमाल, काम से जुड़े खाते, स्कूल या किसी ग्रुप वाले खाते के ज़रिए किया जा रहा है, तो अपने एडमिन से संपर्क करें.
  • अपने Google खाते से Gmail को हटाने से पहले, अपना डेटा डाउनलोड करें.
  • अपने Google खाते से Google की अन्य सेवाओं का इस्तेमाल जारी रखने के लिए, आपको एक अन्य ईमेल पते की ज़रूरत होगी जो Gmail का न हो.

अपनी Gmail सेवा मिटाना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. अपना Google खाता मैनेज करें इसके बाद डेटा और निजता पर टैप करें.
  4. स्क्रोल करके, "आपके इस्तेमाल में आने वाले ऐप्लिकेशन और सेवाओं का डेटा" पर जाएं.
  5. "अपना डेटा डाउनलोड करें या मिटाएं" में जाकर, किसी Google सेवा को मिटाएं पर टैप करें.
  6. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  7. "Gmail" के बगल में, मिटाएं पर टैप करें.
  8. कोई अन्य ईमेल पता डालें.
  9. आगे बढ़ें पर टैप करें.
    • ऐसा करने से, आपके अन्य ईमेल पते पर एक ईमेल भेजा जाता है. आपके Google खाते से आपका Gmail पता और ईमेल तब तक नहीं हटाए जाते, जब तक आप अपने ईमेल पते की पुष्टि न कर दें.

अपना Gmail पता वापस पाना

अपने Gmail पते को हटाने के बाद भी वापस पाया जा सकता है. हालांकि, अगर Gmail पता हटाए हुए काफ़ी समय बीत गया है, तो शायद आपको आपके ईमेल वापस न मिल पाएं.

  1. अपने डिवाइस पर, Gmail खोलें.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. स्क्रीन पर दिया गया तरीका अपनाएं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6681734751009807304
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
70975
false
false
false
false