आप अपने Google खाते से फ़ोन नंबर जोड़ सकते हैं, उसे अपडेट कर सकते हैं या हटा सकते हैं. फ़ोन नंबरों का इस्तेमाल किए जाने की कई वजहें होती हैं. आप तय कर सकते हैं कि आपके नंबरों का इस्तेमाल कैसे किया जाए.
ज़रूरी जानकारी: हमें यह पुष्टि करनी होती है कि नए फ़ोन नंबर का इस्तेमाल आप ही कर रहे हैं. ऐसा करने में एक हफ़्ता का समय लग सकता है. उससे पहले आप फ़ोन के ज़रिए पासवर्ड बदलने जैसी संवेदनशील कार्रवाइयां पूरी नहीं कर पाएंगे.
फ़ोन नंबर जोड़ना, अपडेट करना या हटाना
- अपने Google खाते में, निजी जानकारी टैब खोलें.
- संपर्क जानकारी
फ़ोन नंबर
अपना फ़ोन नंबर चुनें.
- यहां ये काम किए जा सकते हैं:
- अपना फ़ोन नंबर जोड़ना: फ़ोन के आगे, अपना खाता सुरक्षित बनाए रखने के लिए, खाता वापस पाने के लिए फ़ोन नंबर जोड़ें को चुनें. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, अपने फ़ोन नंबर से जुड़ा देश चुनें और अपना फ़ोन नंबर डालें.
- अपना फ़ोन नंबर बदलना: अपने नंबर के आगे, बदलाव करें
नंबर अपडेट करें चुनें.
- अपना फ़ोन नंबर मिटाना: अपने फ़ोन नंबर के आगे, मिटाएं
नंबर हटाएं पर टैप करें.
- इसके बाद, एक बॉक्स दिखेगा. उसमें दिए निर्देशों का पालन करें.
ध्यान दें: Google खाते में मौजूद आपका फ़ोन नंबर बदलने से, Google की कुछ ही सेवाओं पर असर होता है. Google की अन्य सेवाओं के लिए अपना नंबर बदलने का तरीका जानें.
फ़ोन नंबर जोड़ें या उसमें बदलाव करें
फ़ोन नंबर कैसे इस्तेमाल किए जाते हैं
आपका फ़ोन नंबर, Google की कुछ ऐसी सेवाओं से जुड़ा होता है जिन्हें आपने सेट अप किया है या इस्तेमाल किया है.
आपके फ़ोन नंबर का इस्तेमाल करने वाली कुछ सेवाओं को देखने के लिए, अपने Google खाते का फ़ोन सेक्शन देखें. ज़्यादा जानने के लिए या बदलाव करने के लिए उस सेवा पर क्लिक या टैप करें.
फ़ोन नंबर जोड़ें या उसमें बदलाव करें
हो सकता है कि फ़ोन नंबरों का इस्तेमाल करने वाली Google की अन्य सेवाएं उस पेज पर दी गई सूची में शामिल न हों. कुछ खास सेवाओं की सेटिंग में जाकर, अपना नंबर बदला जा सकता है. इनमें से कुछ के नाम यहां दिए गए हैं:
- दो चरणों में पुष्टि
- Calendar: जानें कि आपके फ़ोन नंबर का इस्तेमाल कैसे किया जाता है
- Chrome: जानें कि आपके फ़ोन नंबर का इस्तेमाल कैसे किया जाता है
- Google Pay
- Google My Business
अपने नंबर के इस्तेमाल का तरीका बदलना
किसी खास सेवा से जुड़े विकल्प देखने के लिए, उसकी सेटिंग में जाएं. अगर आपको मदद चाहिए, तो support.google.com पर जाएं.
साइन इन करने और खाता वापस पाने की प्रक्रिया को आसान बनाना
इन कामों के लिए अपने फ़ोन नंबर का इस्तेमाल किया जा सकता है:
- कुछ खास जगहों पर, अपने खाते में साइन इन करने के लिए. अपने फ़ोन नंबर से साइन इन करने का तरीका जानें.
- अगर आपको साइन इन करने में परेशानी हो रही है, तो अपना खाता वापस पाने के लिए. उदाहरण के लिए, आप अपना पासवर्ड रीसेट करने के लिए, फ़ोन नंबर पर कोड वाला मैसेज पा सकते हैं. खाता वापस पाने के लिए फ़ोन नंबर के इस्तेमाल के बारे में ज़्यादा जानें.
आपसे संपर्क करने में लोगों की मदद करना
यह मैनेज किया जा सकता है कि आपका फ़ोन नंबर किसे दिखे. आपका नंबर कौन देख सकता है, इसे बदलने के लिए, मेरे बारे में जानकारी पर जाएं.
यह जानें कि Google की सेवाओं पर आपको ढूंढने और आपसे जुड़ने में, आपका फ़ोन नंबर लोगों की मदद कैसे कर सकता है. इन सेटिंग को बदलने के लिए, अपने Google खाते के फ़ोन सेक्शन पर जाएं.
"बेहतर विज्ञापन और Google की सेवाएं" को चालू या बंद करें
अगर आप यह सेटिंग चालू करते हैं, तो आपको ज़्यादा उपयोगी विज्ञापन दिखाने के लिए, आपके फ़ोन नंबर का इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आप अपने हिसाब से विज्ञापन नहीं देखना चाहते हैं, तो इस सेटिंग को बंद कर दें.
- अपना Google खाता खोलें.
- बाईं ओर या सबसे ऊपर जाकर, निजी जानकारी पर क्लिक करें.
- "संपर्क जानकारी" सेक्शन में, फ़ोन पर क्लिक करें.
- वह फ़ोन नंबर चुनें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
- "प्राथमिकताएं" में जाकर, "बेहतर विज्ञापन और Google की सेवाएं" को चालू या बंद करें.
अगर आपके "फ़ोन" पेज पर "पूरे Google पर" लिखा हुआ है, तो इस नंबर का इस्तेमाल Google की सभी सेवाओं में किया जा सकता है.
यह देखना कि आपके नंबर का इस्तेमाल, इस तरीके से किया गया है या नहीं
- अपने Google खाते के फ़ोन सेक्शन पर जाएं.
- "इस्तेमाल" के आगे, "पूरे Google पर" खोजें.
Google की सभी सेवाओं पर अपने नंबर का इस्तेमाल बंद करना
- अपने Google खाते के फ़ोन सेक्शन पर जाएं.
- अपने नंबर के आगे, मिटाएं
नंबर हटाएं चुनें.
- अपने Google खाते के खाता वापस पाने के लिए फ़ोन नंबर सेक्शन पर जाएं और अपना नंबर फिर से जोड़ें.
- Google की अन्य सेवाओं में अपने नंबर का इस्तेमाल जारी रखने के लिए, उन सेवाओं पर जाएं और अपना नंबर दोबारा जोड़ें.
अपने फ़ोन नंबर की पुष्टि करना
अपना Google खाता सेट अप करते समय, अपने फ़ोन नंबर की जानकारी Google को दी जा सकती है. अगर ऐसा किया जाता है, तो हम पुष्टि करेंगे कि वह नंबर आपका ही है और हम समय-समय पर फिर से पुष्टि करके यह पक्का करेंगे कि वह अब भी आपका ही है. अपने नंबर की पुष्टि करने के बारे में ज़्यादा जानें.
Google किसी को भी आपकी निजी जानकारी नहीं बेचता. इसमें आपका फ़ोन नंबर भी शामिल है. ज़्यादा जानने के लिए privacy.google.com पर जाएं.