Google Settings ऐप्लिकेशन मैनेज करना

अगर आपका फ़ोन 'Google Play सेवाओं' का इस्तेमाल करता है, तो आप 'Google सेटिंग' में Google ऐप्लिकेशन और सेवाएं प्रबंधित कर सकते हैं.

अहम जानकारी: अगर आपके डिवाइस में कस्टम Android वर्शन है और ये तरीके काम नहीं कर रहे, तो अपने डिवाइस मैन्युफ़ैक्चरर से संपर्क करें.अहम जानकारी: इनमें से कुछ चीज़ें सिर्फ़ Android 8.0 और इसके बाद वाले वर्शन पर की जा सकती हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

'Google सेटिंग' खोलना

अपने डिवाइस के मुताबिक, इनमें से कोई एक काम करें:

  • अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें. इसके बाद, Google पर टैप करें.
  • सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें Google सेटिंग.

अपनी 'Google सेटिंग' प्रबंधित करना

खाता

  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद अपना Google खाता मैनेज करें पर टैप करें.
  2. स्क्रोल करके उस टैब पर जाएं जिस पर आपको टैप करना है.
  3. किसी टैब पर टैप करें:

सेवाएं

सुझाव देने वाले टैब में, आपको मुख्य सुविधाओं वाली टाइल दिखेंगी. साथ ही, आपको इन सुविधाओं को इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में जानकारी मिलेगी. इनकी मदद से, अपने Android डिवाइस का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के बारे में पता चलता है.

अन्य सुविधाएं ऐक्सेस करने के लिए, "सभी सेवाएं" टैब पर जाएं. उदाहरण के लिए:

  • Google ऐप्लिकेशन के लिए सेटिंग
    • Google ऐप्लिकेशन की सेटिंग मैनेज करें.
  • कनेक्ट किए गए डिवाइस और शेयर करने से जुड़ी सुविधाएं
    • अन्य डिवाइसों के साथ शेयर की गई सुविधाओं की सेटिंग मैनेज करें.
  • निजता और सुरक्षा
  • ऑटोमैटिक भरने की सुविधा और पासवर्ड
    • मैनेज करें कि Google किसी फ़ॉर्म में आपका पता, पेमेंट का तरीका, और पासवर्ड जैसी निजी जानकारी अपने-आप भरने के लिए, किस तरह की जानकारी इस्तेमाल करता है.
  • बैकअप लेने और डेटा वापस पाने की सुविधा
    • स्टोरेज मैनेज करें, अपने डिवाइस का मैन्युअल तरीके से बैक अप लें, संपर्कों को सिंक और वापस लें या आस-पास मौजूद डिवाइस सेट अप करें.
  • बच्चे और परिवार
  • निजी और डिवाइस की सुरक्षा
    • खोए हुए डिवाइस का दूर से पता लगाने और उसका डेटा हमेशा के लिए मिटाने की सेटिंग मैनेज करें. साथ ही, अनजान ट्रैकर के आस-पास होने की चेतावनियां पाने की सेटिंग मैनेज करें.
  • ड्राइविंग
    • ड्राइव करते समय सूचनाओं के लिए आवाज़ बंद करें.
  • डिवाइस से जुड़ी नीति
    • अपनी वर्क प्रोफ़ाइल सेट अप करें.
true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
14824298775974287024
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false
false
false