दो चरणों में पुष्टि की सुविधा चालू करना

दो चरणों में पुष्टि की सुविधा से, अपने खाते को ज़्यादा सुरक्षित बनाया जा सकता है. अगर यह सुविधा चालू होती है, तो पासवर्ड चोरी हो जाने पर भी आपका खाता सुरक्षित रहता है. इसे दो तरीकों से पुष्टि की सुविधा भी कहते हैं. दो चरणों में पुष्टि की सुविधा को सेट अप करने के बाद, इन चीज़ों की मदद से अपने खाते में साइन इन किया जा सकता है:

  • आपका पासवर्ड
  • आपका फ़ोन

दो चरणों में पुष्टि की अनुमति देना

  1. अपना Google खाता खोलें.
  2. नेविगेशन पैनल में, सुरक्षा चुनें.
  3. “अपने Google खाते में साइन इन करने का तरीका” में जाकर, दो चरणों में पुष्टि इसके बाद शुरू करें को चुनें.
  4. स्क्रीन पर दिया गया तरीका अपनाएं.

जानकारी: अपने दफ़्तर, स्कूल या अन्य ग्रुप के किसी खाते का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए, शायद यह तरीका काम न करे. अगर आपको दो चरणों में पुष्टि करने की सुविधा सेट अप करने में समस्या आ रही है, तो अपने एडमिन से संपर्क करें.

दो चरणों में पुष्टि की सुविधा चालू करें

दूसरे चरण की मदद से, अपनी पहचान की पुष्टि करना

दो चरणों में पुष्टि की सुविधा चालू करने के बाद, साइन इन करते समय अपनी पहचान की पुष्टि करने के लिए, आपको दूसरा चरण पूरा करना होगा. आपके खाते को सुरक्षित रखने के लिए, Google आपको कोई दूसरा चरण पूरा करने के लिए कहेगा.

'Google के अनुरोध' इस्तेमाल करना

अहम जानकारी: 'Google के अनुरोध' का इस्तेमाल करने के लिए, यह ज़रूरी है कि आपके पास एक Android फ़ोन हो और उसमें Google Play services को नए वर्शन में अपडेट किया गया हो.

हमारा सुझाव है कि आप पुष्टि के दूसरे चरण के तौर पर, Google के अनुरोध इस्तेमाल करें. पुष्टि करने के लिए कोई कोड डालने के मुकाबले, किसी अनुरोध पर टैप करना ज़्यादा आसान होता है. 'Google के अनुरोध' से, खुद को कई तरह की हैकिंग से भी सुरक्षित रखा जा सकता है. इनमें सिम की अदला-बदली करके की जाने वाली हैकिंग और फ़ोन नंबर से की जाने वाली अन्य हैकिंग शामिल हैं.

Google खाते पर 'Google के अनुरोध' पाने के लिए, आपको इनमें से किसी डिवाइस की ज़रूरत होगी:

  • ऐसा Android फ़ोन जिस पर आपने Google खाते से साइन किया हो.
  • ऐसा iPhone जिसमें Smart Lock ऐप्लिकेशन , Gmail ऐप्लिकेशन , Google Photos ऐप्लिकेशन Photos, YouTube ऐप्लिकेशन YouTube या Google ऐप्लिकेशन मौजूद हो. साथ ही, आपने इन ऐप्लिकेशन में Google खाते से साइन इन किया हो.

सूचना में मिली, डिवाइस और जगह की जानकारी के आधार पर, आपके पास इनमें से कोई एक कार्रवाई करने का विकल्प होता है:

  • साइन-इन करने की अनुमति देने के लिए, हां पर टैप करें.
  • साइन इन करने की प्रोसेस को ब्लॉक करने के लिए, नहीं पर टैप करें.

पुष्टि करने के दूसरे तरीकों का इस्तेमाल करना

पुष्टि करने के लिए, आपके पास दूसरे तरीके सेट अप करने के विकल्प होते हैं. ऐसा तब किया जा सकता है, जब:

  • आपको फ़िशिंग के खतरे को कम करने के लिए ज़्यादा सुरक्षा की ज़रूरत हो
  • आपको Google के अनुरोध न मिल रहे हों
  • आपका फ़ोन खो गया हो
फ़िशिंग के खतरे को कम करने के लिए, सुरक्षा कुंजियों का इस्तेमाल करना

साइन इन करते समय अपनी पहचान की पुष्टि करने के लिए सुरक्षा कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है. छोटे साइज़ के इस डिवाइस को आसानी से खरीदा जा सकता है. जब आपसे अपनी पहचान की पुष्टि करने के लिए कहा जाएगा, तब आपको इस कुंजी को अपने फ़ोन, टैबलेट या कंप्यूटर से जोड़ना होगा. सुरक्षा कुंजियां ऑर्डर करें.

अहम जानकारी: जब हैकर आपका पासवर्ड या अन्य निजी जानकारी चुराने की कोशिश करता है, तब सुरक्षा कुंजियां आपके Google खाते को फ़िशिंग अटैक से बचाने में मदद करती हैं. फ़िशिंग अटैक के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Authenticator या पुष्टि करने के लिए कोड की सुविधा देने वाले दूसरे ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करना
अहम जानकारी: खाते की पुष्टि करने के लिए मिले कोड किसी को न दें.

इंटरनेट कनेक्शन या मोबाइल सेवा न होने पर भी, आपको पुष्टि करने के लिए एक बार इस्तेमाल होने वाले कोड मिल सकते हैं. इसके लिए, आपको Google Authenticator या पुष्टि करने के लिए कोड की सुविधा देने वाला कोई और ऐप्लिकेशन सेट अप करना होगा.

अपनी पहचान की पुष्टि करने के लिए, पुष्टि करने वाले कोड को साइन इन स्क्रीन पर डालें.

पुष्टि करने के लिए, कॉल या मैसेज से मिलने वाले कोड का इस्तेमाल करना
अहम जानकारी: खाते की पुष्टि करने के लिए मिले कोड किसी को न दें.
आपके दिए गए फ़ोन नंबर पर, छह अंकों वाला कोड भेजा जा सकता है. आपकी चुनी गई सेटिंग के आधार पर, कोड को मैसेज (एसएमएस) या वॉइस कॉल से भेजा जा सकता है. अपनी पहचान की पुष्टि करने के लिए, साइन इन स्क्रीन पर पुष्टि करने वाला कोड डालें.
जानकारी: दो चरणों में पुष्टि करने का हर तरीका, आपके खाते की सुरक्षा को बढ़ाता है. हालांकि, फ़ोन नंबर हैक करके, मैसेज या कॉल से भेजे गए कोड को चुराया जा सकता है.
बैक अप कोड इस्तेमाल करना
अहम जानकारी: अपने बैक अप कोड किसी को न दें.
आपके पास आठ अंकों वाले बैक अप कोड के सेट को प्रिंट या डाउनलोड करके, किसी सुरक्षित जगह पर रखने की सुविधा होती है. अगर आपका फ़ोन खो जाता है, तो खाता वापस पाने में, ये बैक अप कोड आपकी मदद कर सकते हैं.

भरोसेमंद डिवाइस पर, पुष्टि करने के दूसरे चरण को छोड़कर आगे बढ़ना

अगर आपको अपने कंप्यूटर या फ़ोन पर साइन इन करते समय, पुष्टि करने के लिए हर बार दूसरा चरण पूरा नहीं करना है, तो "इस कंप्यूटर पर दोबारा न पूछें" या "इस डिवाइस पर दोबारा न पूछें" के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.
अहम जानकारी: किसी उपयोगकर्ता को इस बॉक्स को सिर्फ़ उन डिवाइसों पर चुनना चाहिए जिन्हें वह अक्सर इस्तेमाल करता है और जिन्हें वह किसी और के साथ शेयर नहीं करता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10798042803683453735
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false