ऐप्लिकेशन पासवर्ड का इस्तेमाल करके साइन इन करना

अहम जानकारी: हम ऐप्लिकेशन पासवर्ड के इस्तेमाल का सुझाव नहीं देते हैं और ज़्यादातर मामलों में ये ज़रूरी भी नहीं होते हैं. "Google से साइन इन करें" का इस्तेमाल करके, अपने Google खाते से ऐप्लिकेशन जोड़ें. इससे आपको अपने खाते को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी.

ऐप्लिकेशन पासवर्ड 16 अंकों का एक पासवर्ड होता है. यह कम सुरक्षित ऐप्लिकेशन या डिवाइस को आपका Google खाता ऐक्सेस करने की अनुमति देता है. ऐप्लिकेशन पासवर्ड का इस्तेमाल सिर्फ़ उन खातों के साथ किया जा सकता है जिनमें दो चरणों में पुष्टि की सुविधा चालू हो.

ऐप्लिकेशन पासवर्ड का इस्तेमाल कब करना चाहिए

जानकारी: iOS 11 या इसके बाद के वर्शन वाले iPhone और iPad में ऐप्लिकेशन पासवर्ड की ज़रूरत नहीं होती. इसके बजाय “Google से साइन इन करें” सुविधा का इस्तेमाल करें.

अगर आपको ऐप्लिकेशन में “Google से साइन इन करें” का विकल्प नहीं दिखता, तो इनमें से कोई एक काम करें:

  • ऐप्लिकेशन पासवर्ड का इस्तेमाल करें
  • ज़्यादा सुरक्षित ऐप्लिकेशन या डिवाइस का इस्तेमाल करें

ऐप्लिकेशन पासवर्ड बनाना और उनका इस्तेमाल करना

अहम जानकारी: ऐप्लिकेशन पासवर्ड बनाने के लिए, आपके Google खाते में दो चरणों में पुष्टि करने की सुविधा का चालू होना ज़रूरी है.

कभी-कभी, दो चरणों में पुष्टि की सुविधा इस्तेमाल करके साइन इन करते समय, आपको "पासवर्ड गलत है" मैसेज दिख सकता है. ऐसा होने पर, ऐप्लिकेशन पासवर्ड का इस्तेमाल करके साइन इन करने की कोशिश की जा सकती है.

अपने ऐप्लिकेशन पासवर्ड बनाएं और उन्हें मैनेज करें. इसके लिए आपको अपने Google खाते में साइन इन करना पड़ सकता है.

अगर आपने दो चरणों में पुष्टि की सुविधा सेट अप की है, लेकिन आपको ऐप्लिकेशन पासवर्ड जोड़ने का विकल्प नहीं मिल रहा, तो इसकी ये वजहें हो सकती हैं:

जानकारी: आम तौर पर, आपको हर ऐप्लिकेशन या डिवाइस के लिए एक बार ऐप्लिकेशन पासवर्ड डालना होगा.

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

13192312603796886609
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false