ऐप्लिकेशन पासवर्ड का इस्तेमाल करके साइन इन करना

अहम जानकारी: हम ऐप्लिकेशन पासवर्ड के इस्तेमाल का सुझाव नहीं देते हैं और ज़्यादातर मामलों में ये ज़रूरी भी नहीं होते हैं. "Google से साइन इन करें" का इस्तेमाल करके, अपने Google खाते से ऐप्लिकेशन जोड़ें. इससे आपको अपने खाते को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी.

ऐप्लिकेशन पासवर्ड 16 अंकों का एक पासवर्ड होता है. यह कम सुरक्षित ऐप्लिकेशन या डिवाइस को आपका Google खाता ऐक्सेस करने की अनुमति देता है. ऐप्लिकेशन पासवर्ड का इस्तेमाल सिर्फ़ उन खातों के साथ किया जा सकता है जिनमें दो चरणों में पुष्टि की सुविधा चालू हो.

ऐप्लिकेशन पासवर्ड का इस्तेमाल कब करना चाहिए

जानकारी: iOS 11 या इसके बाद के वर्शन वाले iPhone और iPad में ऐप्लिकेशन पासवर्ड की ज़रूरत नहीं होती. इसके बजाय “Google से साइन इन करें” सुविधा का इस्तेमाल करें.

अगर आपको ऐप्लिकेशन में “Google से साइन इन करें” का विकल्प नहीं दिखता, तो इनमें से कोई एक काम करें:

  • ऐप्लिकेशन पासवर्ड का इस्तेमाल करें
  • ज़्यादा सुरक्षित ऐप्लिकेशन या डिवाइस का इस्तेमाल करें

ऐप्लिकेशन पासवर्ड बनाना और उनका इस्तेमाल करना

अहम जानकारी: ऐप्लिकेशन पासवर्ड बनाने के लिए, आपके Google खाते में दो चरणों में पुष्टि करने की सुविधा का चालू होना ज़रूरी है.

कभी-कभी, दो चरणों में पुष्टि की सुविधा इस्तेमाल करके साइन इन करते समय, आपको "पासवर्ड गलत है" मैसेज दिख सकता है. ऐसा होने पर, ऐप्लिकेशन पासवर्ड का इस्तेमाल करके साइन इन करने की कोशिश की जा सकती है.

अपने ऐप्लिकेशन पासवर्ड बनाएं और उन्हें मैनेज करें. इसके लिए आपको अपने Google खाते में साइन इन करना पड़ सकता है.

अगर आपने दो चरणों में पुष्टि की सुविधा सेट अप की है, लेकिन आपको ऐप्लिकेशन पासवर्ड जोड़ने का विकल्प नहीं मिल रहा, तो इसकी ये वजहें हो सकती हैं:

जानकारी: आम तौर पर, आपको हर ऐप्लिकेशन या डिवाइस के लिए एक बार ऐप्लिकेशन पासवर्ड डालना होगा.

आपको ऐप्लिकेशन पासवर्ड की ज़रूरत क्यों पड़ सकती है

सलाह: पहले देख लें कि आपको जिस ऐप्लिकेशन या डिवाइस को खाते से जोड़ना है उसमें “Google से साइन इन करें” सुविधा है या नहीं. इस सुविधा के मौजूद होने पर, ऐप्लिकेशन पासवर्ड न बनाएं.

दो चरणों में पुष्टि की सुविधा का इस्तेमाल करने पर, कम सुरक्षित ऐप्लिकेशन या डिवाइसों को आपका Google खाता ऐक्सेस करने से रोका जा सकता है. ऐप्लिकेशन पासवर्ड की मदद से, ब्लॉक किए गए ऐप्लिकेशन या डिवाइस को अपने Google खाते का ऐक्सेस दिया जा सकता है.
खाते का पासवर्ड बदलने पर ऐप्लिकेशन पासवर्ड रद्द कर दिए जाते हैं

जब आप Google खाते का पासवर्ड बदलते हैं, तो हम उस खाते के App Passwords निरस्त कर देते हैं. ऐसा हम आपके खाते की सुरक्षा के लिए करते हैं. अपने Google खाते के साथ किसी ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल जारी रखने के लिए, एक नया ऐप्लिकेशन पासवर्ड बनाएं.

सलाह: अगर कोई ऐप्लिकेशन "Google से साइन इन करें" की सुविधा देता है, तो हमारा सुझाव है कि आप उस सुविधा का इस्तेमाल करके, ऐप्लिकेशन को अपने Google खाते से जोड़ें.

अपना ऐप्लिकेशन पासवर्ड याद नहीं है

हर ऐप्लिकेशन पासवर्ड का इस्तेमाल सिर्फ़ एक बार किया जा सकता है. आप जब चाहें, नया ऐप्लिकेशन पासवर्ड जनरेट किया जा सकता है.

अगर आपने कोई ऐसा डिवाइस खो दिया है जिसमें ऐप्लिकेशन पासवर्ड का इस्तेमाल किया जाता है, तो:

  1. अपने Google खाते पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर, सुरक्षा पर टैप करें.
  3. ऐप्लिकेशन पासवर्ड पर टैप करें और अपने खोए हुए डिवाइस के लिए इस्तेमाल किए गए ऐप्लिकेशन पासवर्ड रद्द कर दें. आपको फिर से साइन इन करना पड़ सकता है.
मुझे साइन इन करने में अब भी समस्या हो रही है

कभी-कभी, Google से बाहर का कोई ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने पर, आपको उसमें साइन इन करने में समस्या हो सकती है. उस ऐप्लिकेशन में साइन इन करने की प्रोसेस सुरक्षित न होने पर, ऐसा हो सकता है. ऐप्लिकेशन को नए वर्शन पर अपडेट करने की कोशिश करें. साथ ही, अगर "Google से साइन इन करें" का विकल्प मौजूद है, तो उसका इस्तेमाल करें.

सलाह: किसी ज़्यादा सुरक्षित ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें.

ऐप्लिकेशन पासवर्ड हटाना

हमारा सुझाव है कि इन मामलों में ऐप्लिकेशन पासवर्ड रद्द कर दें: अगर आपका डिवाइस खो गया है या आपने अब उस ऐप्लिकेशन को इस्तेमाल करना बंद कर दिया है जिसके लिए ऐप्लिकेशन पासवर्ड ज़रूरी था. इससे यह पक्का करने में मदद मिलती है कि कोई भी व्यक्ति उस डिवाइस या ऐप्लिकेशन से आपका Google खाता ऐक्सेस न कर सके.

किसी ऐप्लिकेशन पासवर्ड को हटाने के लिए:

  1. अपने ऐप्लिकेशन पासवर्ड पर जाएं.
  2. ऐप्लिकेशन पासवर्ड वाले ऐप्लिकेशन की सूची में, उस ऐप्लिकेशन पर जाएं जिसका पासवर्ड आपको रद्द करना है.
  3. ऐप्लिकेशन से ऐक्सेस हटाने के लिए, हटाएंRemove पर क्लिक करें.

सलाह:

  • अगर आपका डिवाइस Android 4.0+ वर्शन पर चलता है, तो हमारा सुझाव है कि अपने खाते को ऐक्सेस करने वाले ऐप्लिकेशन से "Android" हटा दें.
  • ऐप्लिकेशन पासवर्ड रद्द करने के बाद, वह ऐप्लिकेशन आपके Google खाते को फिर से ऐक्सेस नहीं कर पाएगा.
Microsoft Outlook में आने वाली समस्याएं ठीक करना
  • "Google से साइन इन करें" का इस्तेमाल करें:
    • अपने Google खाते के उपयोगकर्ता नाम का इस्तेमाल करके, Outlook में साइन इन करने की कोशिश करें. पक्का करें कि आपके पास Outlook ऐप्लिकेशन या प्रोग्राम का नया वर्शन है.
  • किसी ऐप्लिकेशन पासवर्ड का इस्तेमाल करना:
    • अगर आपके Google खाते में दो चरणों में पुष्टि की सुविधा चालू है और "Google से साइन इन करें" सुविधा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, तो ऐप्लिकेशन पासवर्ड का इस्तेमाल करें.
true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1258124832943049351
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false