Action Blocks का इस्तेमाल करना

जिन लोगों को सीखने-बात करने में दिक्कत होती है वे Action Blocks की मदद से आसानी से Android फ़ोन और टैबलेट इस्तेमाल कर सकते हैं. Action Blocks की मदद से, आप सामान्य कार्रवाइयों को इमेज या नाम का इस्तेमाल करके होम स्क्रीन पर जोड़ते हैं. उदाहरण के लिए, अगर किसी ऐक्शन ब्लॉक को एक इमेज के तौर पर जोड़ा गया है, तो कार्रवाई (जैसे, अपने करीबी लोगों को कॉल करना) करने के लिए आपको उस इमेज को चुनना होगा.

पहला चरण: ज़रूरी शर्तें देखना

अहम जानकारी: फ़िलहाल, Action Blocks ऐप्लिकेशन, अंग्रेज़ी, फ़्रेंच, इटैलियन, जर्मन, स्पैनिश, ब्राज़ीलियन, पॉर्चुगीज़, और जैपनीज़ में उपलब्ध है.

Action Blocks का इस्तेमाल करने से पहले, पक्का करें कि आपके फ़ोन या टैबलेट पर:

  • Android 5.0 या इसके बाद वाला वर्शन काम कर रहा हो. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.
  • Google Assistant ऐप्लिकेशन मौजूद हो. Action Blocks ऐप्लिकेशन, सामान्य कार्रवाइयों को आसानी से करने के लिए Google Assistant का इस्तेमाल करता है. Google Assistant को सेट अप करने का तरीका जानें.
  • Google app 10.73 या इसके बाद वाला वर्शन मौजूद हो. अपने Google app का वर्शन देखने के लिए, Google app Google सर्च खोलें. ज़्यादा 더보기 उसके बाद सेटिंग उसके बाद इसके बारे में जानकारी को चुनें. इस ऐप्लिकेशन का वर्शन, "वर्शन" के नीचे दिखेगा.
  • इंटरनेट कनेक्शन चालू किया गया हो.

सलाह: फ़िलहाल, Action Blocks ऐप्लिकेशन, बच्चों के Google खातों के लिए उपलब्ध नहीं है.

दूसरा चरण: Action Blocks डाउनलोड करना

Google Play से Action Blocks डाउनलोड करें.

तीसरा चरण: अपने पहले ऐक्शन ब्लॉक को सेट अप करना

आप इस तरह के टास्क एक ही चरण में पूरे करने के लिए, ऐक्शन ब्लॉक को सेट अप कर सकते हैं: अपने करीबी लोगों को कॉल करना, पसंदीदा शो देखना, लाइटों को कंट्रोल करना, किसी वाक्यांश को ज़ोर से बोलना. आप अपनी या अपने करीबी लोगों की ज़रूरतों के हिसाब से ऐक्शन ब्लॉक बना सकते हैं.

किसी सामान्य कार्रवाई के लिए, ऐक्शन ब्लॉक को सेट अप करना

आप ऐसे ऐक्शन ब्लॉक बना सकते हैं जो सामान्य कार्रवाइयां करने के लिए Google Assistant का इस्तेमाल करते हैं. जानें कि आप Google Assistant से क्या-क्या पूछ सकते हैं.

  1. Action Blocks ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. ऐक्शन ब्लॉक बनाएं को चुनें.
  3. सूची में से कोई सामान्य कार्रवाई चुनें, जैसे कि फ़ोन कॉल करना.
  4. अगर आप चाहते हैं कि डिवाइस पर ऐक्शन ब्लॉक को दबाने पर, कार्रवाई का नाम ज़ोर से बोला जाए, तो कार्रवाई का नाम ज़ोर से बोलें के बगल में मौजूद चेकबॉक्स पर सही का निशान लगाएं. अगर कार्रवाई में संवेदनशील जानकारी शामिल है, तो इस चेकबॉक्स से सही का निशान हटाएं.
  5. अगर आप चाहते हैं कि ऐक्शन ब्लॉक को दबाने पर, डिवाइस वाइब्रेट हो, तो वाइब्रेशन के बगल में मौजूद चेकबॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  6. ऐक्शन ब्लॉक को आज़माने के लिए, कार्रवाई को आज़माएं को चुनें. इसके बाद, आगे बढ़ें को चुनें.
  7. कोई इमेज, नाम या इन दोनों को जोड़ें:
    • इमेज: अपनी फ़ोटो लाइब्रेरी, सिंबल लाइब्रेरी (इसमें पिक्चर कम्यूनिकेशन सिंबल भी शामिल हैं) या कैमरे से कोई इमेज चुनने के लिए, चुनें पर टैप करें. अगर आप अपनी फ़ोटो लाइब्रेरी या कैमरे से कोई इमेज चुनते हैं, तो आप उसे क्रॉप कर सकते हैं. आप चाहें, तो हमेशा पूरी इमेज दिखाएं को चुनकर, यह पक्का कर सकते हैं कि होम स्क्रीन पर हमेशा पूरी इमेज दिखे. सिर्फ़ टेक्स्ट वाला ऐक्शन ब्लॉक बनाने के लिए, कोई इमेज नहीं को चुनें.
    • ऐक्शन ब्लॉक का नाम: ऐक्शन ब्लॉक के लिए कोई नाम लिखें. सिर्फ़ इमेज वाला ऐक्शन ब्लॉक बनाने के लिए, नाम वाले फ़ील्ड को खाली छोड़ दें.
  8. ऐक्शन ब्लॉक को सेव करें को चुनें.
  9. अपनी होम स्क्रीन पर ऐक्शन ब्लॉक जोड़ने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

सलाह: कुछ मामलों में, आपको Google Assistant को अपने डिवाइस की अन्य सेवाओं के साथ काम करने की अनुमति देनी होगी. अपने डिवाइस के सेटिंग ऐप्लिकेशन में जाकर, ऐप्लिकेशन और सूचनाएं इसके बाद Assistant इसके बाद Assistant की सभी सेटिंग देखें इसके बाद सेवाएं को चुनें. वे सेवाएं चुनें जिन्हें आप Action Blocks के साथ इस्तेमाल करना चाहते हैं. Google Assistant के साथ शेयर की जाने वाली जानकारी चुनने का तरीका जानें.

किसी वाक्यांश को ज़ोर से बोलने के लिए, ऐक्शन ब्लॉक को सेट अप करना

आप "नमस्ते, मेरा नाम" जैसे वाक्यों को ज़ोर से बोलने के लिए, ऐक्शन ब्लॉक बना सकते हैं. आपके टेक्स्ट को Google को भेजा जाएगा जिसे वह एक वॉइस फ़ाइल में बदल देगा.

  1. Action Blocks ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. ऐक्शन ब्लॉक बनाएं को चुनें.
  3. वाक्यांश को ज़ोर से बोलें को चुनें. इसके बाद, सूची में से कोई एक सामान्य वाक्यांश चुनें. अगर आप अपना वाक्यांश लिखना चाहते हैं, तो अपनी पसंद के मुताबिक वाक्यांश लिखें को चुनें.
  4. वॉइस मेन्यू में जाकर, वाक्यांश बोलने के लिए किसी आवाज़ को चुनें.
  5. आवाज़ सुनने के लिए, आवाज़ सुनें को चुनें. इसके बाद, आगे बढ़ें को चुनें.
  6. कोई इमेज, नाम या इन दोनों को जोड़ें:
    • इमेज: अपनी फ़ोटो लाइब्रेरी, सिंबल लाइब्रेरी (इसमें पिक्चर कम्यूनिकेशन सिंबल भी शामिल हैं) या कैमरे से कोई इमेज चुनने के लिए, चुनें पर टैप करें. अगर आप अपनी फ़ोटो लाइब्रेरी या कैमरे से कोई इमेज चुनते हैं, तो आप उसे क्रॉप कर सकते हैं. आप चाहें, तो हमेशा पूरी इमेज दिखाएं को चुनकर, यह पक्का कर सकते हैं कि होम स्क्रीन पर हमेशा पूरी इमेज दिखे. सिर्फ़ टेक्स्ट वाला ऐक्शन ब्लॉक बनाने के लिए, कोई इमेज नहीं को चुनें.
    • ऐक्शन ब्लॉक का नाम: ऐक्शन ब्लॉक के लिए कोई नाम लिखें. सिर्फ़ इमेज वाला ऐक्शन ब्लॉक बनाने के लिए, नाम वाले फ़ील्ड को खाली छोड़ दें.
  7. ऐक्शन ब्लॉक को सेव करें को चुनें.
  8. अपनी होम स्क्रीन पर ऐक्शन ब्लॉक जोड़ने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

Action Blocks में कोई यूआरएल शेयर करना

आप ऐसा ऐक्शन ब्लॉक बना सकते हैं जिसे टैप करने पर एक यूआरएल खुलता है.

  1. अपने डिवाइस पर वह ऐप्लिकेशन खोलें जिससे आप यूआरएल शेयर करना चाहते हैं, जैसे कि Chrome या YouTube.
  2. शेयर करें इसके बाद Action Blocks को चुनें.
  3. ऐक्शन ब्लॉक की जानकारी की पुष्टि करें, जैसे कि उसका नाम और इमेज.
  4. ऐक्शन ब्लॉक को अपनी होम स्क्रीन पर जोड़ें.

चौथा चरण: ऐक्शन ब्लॉक का इस्तेमाल करना

ऐक्शन ब्लॉक बनाने और उसे होम स्क्रीन पर जोड़ने के बाद, आपको कोई कार्रवाई करने के लिए, बस उस ऐक्शन ब्लॉक को चुनना होगा.

Action Blocks को मैनेज करना

Action Blocks को सेट अप करने के बाद, आप इसमें बदलाव कर सकते हैं, ताकि यह आपके या आपके करीबी लोगों के लिए बेहतर तरीके से काम कर सके.

किसी ऐक्शन ब्लॉक के लिए अडैप्टिव स्विच असाइन करना

यह सुविधा उन लोगों के काम सकती है जिन्हें चलने-फिरने में दिक्कत होती है और जो अडैप्टिव स्विच इस्तेमाल करना पसंद करते हैं.

  1. किसी स्विच को यूएसबी या ब्लूटूथ की मदद से अपने फ़ोन से कनेक्ट करें. पक्का करें कि यह स्विच पहले से किसी ऐक्शन ब्लॉक या अन्य ऐप्लिकेशन को असाइन न किया गया हो.
  2. Action Blocks ऐप्लिकेशन खोलें.
  3. वह ऐक्शन ब्लॉक चुनें जिसे आप स्विच के साथ इस्तेमाल करना चाहते हैं. इसके बाद, बदलाव करें को चुनें.
  4. किसी बाहरी स्विच के लिए असाइन करें को चुनें. आपको Action Blocks की सुलभता सेवा चालू करने के लिए कहा जा सकता है. ठीक है को चुनें.
  5. वह स्विच दबाएं जिसे आप ऐक्शन ब्लॉक के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं.
  6. इस स्विच असाइनमेंट को सेव करने के लिए, सेव करें को चुनें.
  7. ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड चालू करने के लिए, सेटिंग ऐप्लिकेशन सेटिंग ऐप्लिकेशन सिस्टम इसके बाद भाषाएं और इनपुट इसके बाद फ़िज़िकल कीबोर्ड पर जाएं. वर्चुअल कीबोर्ड दिखाएं को चालू करें.
  8. ऐक्शन ब्लॉक इस्तेमाल करने के लिए, स्विच दबाएं.

ऐक्शन ब्लॉक में बदलाव करना या उसे मिटाना

  1. Action Blocks ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. बदलाव करें और मिटाएं के साथ-साथ अन्य विकल्प देखने के लिए, किसी ऐक्शन ब्लॉक को चुनें.

सलाह: अगर किसी ऐक्शन ब्लॉक को "होम स्क्रीन पर नहीं जोड़ा गया" के तौर पर लेबल किया गया है, तो इसका मतलब है कि यह ऐक्शन ब्लॉक चालू नहीं है. ऐक्शन ब्लॉक को चालू करने के लिए, इसे होम स्क्रीन पर जोड़ें. ऐसा करने का तरीका अगले सेक्शन में बताया गया है.

ऐक्शन ब्लॉक को होम स्क्रीन पर जोड़ना

आप ऐक्शन ब्लॉक को दो तरीकों से होम स्क्रीन पर जोड़ सकते हैं:

  • अपनी होम स्क्रीन के किसी हिस्से को तब तक दबाकर रखें, जब तक आपको एक मेन्यू न दिखे. इसके बाद, विजेट चुनें और फिर विजेट की सूची में Action Blocks ढूंढें.
  • Action Blocks ऐप्लिकेशन में जाकर, ऐक्शन ब्लॉक को चुनें. इसके बाद मेन्यू में जाकर, होम स्क्रीन पर जोड़ें को चुनें. (यह विकल्प सभी डिवाइसों पर उपलब्ध नहीं है.)

ऐक्शन ब्लॉक को होम स्क्रीन पर ले जाना

  1. अपनी होम स्क्रीन पर ऐक्शन ब्लॉक को दबाकर रखें.
  2. ऐक्शन ब्लॉक को अपनी उंगली से खींचकर वहां ले जाएं जहां आप उसे रखना चाहते हैं. इसके बाद, अपनी उंगली को वहां से हटा लें.

अपनी होम स्क्रीन पर मौजूद ऐक्शन ब्लॉक का साइज़ बदलना 

  1. अपनी होम स्क्रीन पर ऐक्शन ब्लॉक को दबाकर रखें.
  2. इसके बाद, अपनी उंगली को वहां से हटा लें. आपको किनारों पर बिंदुओं वाली आउटलाइन दिखेगी.
  3. ऐक्शन ब्लॉक का साइज़ बदलने के लिए, बिंदुओं को खींचकर छोड़ें.
  4. काम पूरा हो जाने पर, ऐक्शन ब्लॉक से बाहर टैप करें.

समस्याएं हल करना

अगर आपको इनमें से किसी एक गड़बड़ी का मैसेज दिखता है, तो नीचे दिया गया तरीका अपनाएं.

"Google Assistant से कनेक्ट नहीं किया जा सकता"

  1. पक्का करें कि आपके डिवाइस पर Google app इंस्टॉल किया गया हो.
  2. पक्का करें कि Google Assistant चालू हो और उसमें Google खाते से साइन इन किया गया हो.
  3. ऐक्शन ब्लॉक को फिर से टैप करके देखें.
  4. अगर आपको यह गड़बड़ी फिर से दिखे, तो Google app या अपने फ़ोन को रीस्टार्ट करें.

"कार्रवाई उपलब्ध नहीं है" या "यह कार्रवाई नहीं की जा सकती"

  1. पक्का करें कि Google Assistant चालू हो और उसमें Google खाते से साइन इन किया गया हो.
  2. ऐक्शन ब्लॉक को फिर से टैप करके देखें.

सुझाव दें, राय दें या शिकायत करें

अगर आपको Action Blocks इस्तेमाल करने में मदद चाहिए, तो g.co/disabilitysupport पर जाकर, दिव्यांग लोगों की मदद के लिए बनाई गई सहायता टीम से संपर्क करें.

Action Blocks के बारे में सुझाव देने, राय देने या शिकायत करने के लिए:

  1. Action Blocks ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाएं कोने में, सहायता सहायता को चुनें.
  3. इस पेज पर सबसे नीचे, सुझाव दें, राय दें या शिकायत करें को चुनें.

आपका Action Blocks डेटा

Google, Action Blocks के आपके इस्तेमाल से जुड़ा कुछ डेटा इकट्ठा करता है, ताकि इस सेवा को उपलब्ध कराया जा सके और इसे बेहतर बनाया जा सके. हालांकि, इस डेटा को 'मेरी गतिविधि' सेक्शन में नहीं दिखाया जाएगा. अगर आप Action Blocks का इस्तेमाल बंद कर देंगे या इसे अनइंस्टॉल कर देंगे, तो यह डेटा मिटा दिया जाएगा.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6662085571053716591
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
717068
false
false