Live Transcribe ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना

Live Transcribe ऐप्लिकेशन को Android डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी मदद से, बातचीत और आवाज़ को कैप्चर करके, डिवाइस की स्क्रीन पर टेक्स्ट के तौर पर देखा जा सकता है.

Live Transcribe ऐप्लिकेशन को डाउनलोड और चालू करना

अहम जानकारी: अगर आपके पास Pixel फ़ोन है, तो यहां दिए गए Pixel सेक्शन पर जाएं.

  1. Google Play पर जाकर, Live Transcribe & Sound Notifications ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें.
  2. ऐप्लिकेशन सेक्शन पर जाएं.
  3. Live Transcribe ऐप्लिकेशन लाइव ट्रांसक्राइब पर टैप करें.
  4. पक्का करें कि आपने डिवाइस को इंटरनेट से कनेक्ट किया हो.
  5. अपने डिवाइस का माइक्रोफ़ोन, उस व्यक्ति या सोर्स के पास ले जाएं जिसकी आवाज़ कैप्चर करनी है. आम तौर पर, किसी भी डिवाइस में माइक्रोफ़ोन नीचे की ओर होता है.

Pixel: Live Transcribe ऐप्लिकेशन को चालू करना

Live Transcribe ऐप्लिकेशन, Pixel फ़ोन के साथ-साथ कुछ चुनिंदा Android फ़ोन पर पहले से ही इंस्टॉल होता है. Live Transcribe ऐप्लिकेशन चालू करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. पहले सुलभता और फिर Live Transcribe पर टैप करें.
  3. Live Transcribe खोलें पर टैप करें.
  4. अनुमतियां स्वीकार करने के लिए, ठीक है पर टैप करें.
  5. ज़रूरी नहीं: Live Transcribe ऐप्लिकेशन के लिए शॉर्टकट की सेटिंग बदलें. सुलभता सुविधा के शॉर्टकट के बारे में जानें.
  6. Live Transcribe ऐप्लिकेशन चालू करने के लिए, शॉर्टकट या पसंद के मुताबिक बनाए जा सकने वाले अन्य विकल्पों का इस्तेमाल करके सुलभता वाले फ़्लोटिंग बटन पर टैप करें. जैसे:
    • क्विक सेटिंग
    • आवाज़ बटन
    • दो उंगलियों से ऊपर की ओर स्वाइप करें
  7. सुलभता बटन सुलभता पर टैप करें.
  8. पक्का करें कि आपने डिवाइस को इंटरनेट से कनेक्ट किया हो.
  9. अपने डिवाइस का माइक्रोफ़ोन, उस व्यक्ति या सोर्स के पास ले जाएं जिसकी आवाज़ कैप्चर करनी है. आम तौर पर, किसी भी डिवाइस में माइक्रोफ़ोन नीचे की ओर होता है.

ड्यूअल स्क्रीन मोड में Live Transcribe ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करना

फ़ोल्ड किए जा सकने वाले डिवाइसों के लिए, ड्यूअल स्क्रीन मोड चालू करें. इससे आपके अलावा, बातचीत में शामिल दूसरे व्यक्ति को डिवाइस की अलग-अलग स्क्रीन पर, बोले जा रहे शब्दों का टेक्स्ट में अनुवाद देखने को मिलेगा. इससे, आपको किसी बातचीत में ज़्यादा आसानी और बेहतर तरीके से शामिल होने में मदद मिलती है. ड्यूअल स्क्रीन मोड में:

  • टाइप करके जवाब देने के लिए, जवाब टाइप करने का तरीका जानें.
  • टाइप किए गए मैसेज को तेज़ आवाज़ में सुनने के लिए, लिखे गए शब्दों को सुनने की सुविधा (टीटीएस) Volume up पर टैप करें.
  • फ़ॉन्ट का साइज़ अपने हिसाब से बदलने के लिए, आउटर स्क्रीन पर, फ़ॉन्ट का साइज़ पर टैप करें. यह सुविधा, फ़ोल्ड किए जा सकने वाले उन डिवाइसों पर काम करती है जो Android 14 और उसके बाद के वर्शन पर काम करते हैं.
  • ड्यूअल स्क्रीन मोड में Live Transcribe का इस्तेमाल करने के लिए, मुख्य डिसप्ले पर ड्यूअल स्क्रीन पर टैप करें.

Live Transcribe ऐप्लिकेशन को ऑफ़लाइन इस्तेमाल करना

भाषाओं को ऑफ़लाइन इस्तेमाल के लिए डाउनलोड करना

भाषाएं डाउनलोड करें, ताकि इंटरनेट कनेक्शन सीमित होने पर Live Transcribe ऐप्लिकेशन को ऑफ़लाइन इस्तेमाल किया जा सके. जैसे, यात्रा करते समय या खराब इंटरनेट कनेक्शन वाली जगहों पर. इससे आपका मोबाइल डेटा प्लान भी सेव होता है.

अहम जानकारी:

  • Android 12 या उसके बाद के वर्शन पर चलने वाले सभी Pixel डिवाइसों और चुनिंदा Android डिवाइसों पर, ऑफ़लाइन इस्तेमाल के लिए कई भाषाएं डाउनलोड की जा सकती हैं. जैसे, अंग्रेज़ी, फ़्रेंच वगैरह.
  • Android 8, 9, 10 या 11 पर चलने वाले चुनिंदा Android डिवाइसों पर, ऑफ़लाइन इस्तेमाल के लिए अंग्रेज़ी भाषा डाउनलोड की जा सकती है.
  1. अपने डिवाइस पर, Live Transcribe लाइव ट्रांसक्राइब खोलें.
  2. सबसे नीचे, सेटिंग सेटिंग इसके बाद ज़्यादा सेटिंग पर टैप करें.
  3. स्क्रोल करके, "मुख्य भाषा" और "दूसरी भाषा" पर जाएं.
    • डाउनलोड करें :
      • अगर किसी भाषा के आखिर में यह निशान दिखता है, तो इसका मतलब है कि उस भाषा को डाउनलोड किया जा सकता है.
      • अगर किसी भाषा के आखिर में यह निशान नहीं दिखता, तो इसका मतलब है कि उस भाषा को डाउनलोड नहीं किया जा सकता.
    • डाउनलोड हो रही है : इसका मतलब है कि भाषा डाउनलोड की जा रही है.
    • डाउनलोड हो गई : इसका मतलब है कि भाषा पहले ही डाउनलोड की जा चुकी है.

ऑफ़लाइन मोड की प्राथमिकता सेट करना

Live Transcribe आपके लिए बोली को लेख में बदलने की ऑफ़लाइन सुविधा अपने-आप चालू करता है, ताकि आपको बिना किसी रुकावट के बोली को लेख में बदलने की सुविधा मिल सके. अगर आपको इसे ऑनलाइन में बदलना है, तो यहां दिया गया तरीका अपनाएं.  

  1. अपने डिवाइस पर, Live Transcribe लाइव ट्रांसक्राइब खोलें.
  2. सबसे नीचे, सेटिंग सेटिंग इसके बाद ज़्यादा सेटिंग पर टैप करें.
  3. सबसे नीचे, बेहतर सेटिंग इसके बाद ऑफ़लाइन होने पर भी बोली को लेख में बदलें पर टैप करें.
  4. ऑफ़लाइन होने पर भी बोली को लेख में बदलें सुविधा को बंद करें.
ध्यान दें:
  • बिना इंटरनेट बोली को लेख में बदलें सुविधा चालू करने पर, डाउनलोड की गई भाषाओं को किसी भी समय ऑफ़लाइन इस्तेमाल किया जा सकता है, भले ही इंटरनेट उपलब्ध हो.
  • बिना इंटरनेट बोली को लेख में बदलें सुविधा बंद करने पर, इंटरनेट चालू होने या चालू न होने के हिसाब से Live Transcribe ऐप्लिकेशन में अपने-आप, भाषाओं के लिए ऑनलाइन और ऑफ़लाइन मोड सेट हो जाएगा.

बोली को लेख में बदलने की सुविधा के इतिहास को मैनेज करना

अहम जानकारी: अगर बोली को लेख में बदलने की सुविधा का इतिहास बंद है, तो ट्रांसक्रिप्शन 24 घंटे के बाद मिट जाएंगे. Live Transcribe ऐप्लिकेशन से, ट्रांसक्रिप्शन का डेटा एक्सपोर्ट नहीं किया जा सकता. हालांकि, ट्रांसक्रिप्शन के टेक्स्ट को कॉपी करके चिपकाया जा सकता है.

Live Transcribe ऐप्लिकेशन में, ट्रांसक्रिप्शन का इतिहास सिर्फ़ तीन दिन तक सेव रहता है. तीन दिनों के बाद, इतिहास अपने-आप मिट जाता है. आपके पास, ट्रांसक्रिप्शन का इतिहास मिटाने का विकल्प भी होता है, ताकि आप इसे जब चाहें, तब मिटा सकें. ट्रांसक्रिप्शन देखने के लिए, जिस स्क्रीन पर ट्रांसक्रिप्शन किया जाता है उस पर ऊपर की ओर स्क्रोल करें.

Live Transcribe ऐप्लिकेशन में, ऑडियो और ट्रांसक्रिप्शन को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करके कुछ समय के लिए सेव किया जाता है.

बोली को लेख में बदलने की सुविधा के इतिहास को चालू या बंद करना
  1. Live Transcribe ऐप्लिकेशन खोलें और सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  2. बोली को लेख में बदलने की सुविधा के इतिहास को चालू या बंद करें.
बोली को लेख में बदलने की सुविधा के इतिहास को मिटाना
  1. Live Transcribe ऐप्लिकेशन खोलें और सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  2. ज़्यादा सेटिंग इसके बाद इतिहास मिटाएं पर टैप करें.

Live Transcribe ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने से जुड़ी सलाह

जवाब टाइप करना

बातचीत के दौरान, बोलने के बजाय टाइप करके भी जवाब दिया जा सकता है.

  1. Live Transcribe ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने के दौरान, टाइप करें प्रकार पर टैप करें.
  2. ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड का इस्तेमाल करके टेक्स्ट टाइप करें.
  3. फ़ुल-स्क्रीन पर लौटने के लिए, वापस जाएं वापस जाएं पर टैप करें
ट्रांसक्रिप्शन के टेक्स्ट को कॉपी करके चिपकाना
  • ट्रांसक्रिप्शन के जिस टेक्स्ट को कॉपी करके चिपकाना है उसे दबाकर रखें. इसके बाद, कॉपी करें पर टैप करें.
  • ट्रांसक्रिप्शन का पूरा टेक्स्ट कॉपी करने के लिए, कोई भी टेक्स्ट दबाकर रखें. इसके बाद, सभी चुनें इसके बाद कॉपी करें पर टैप करें.
स्क्रीन पर मौजूद टेक्स्ट मिटाना
स्क्रीन पर मौजूद टेक्स्ट मिटाने के लिए, ऊपर की ओर स्वाइप करें. ट्रांसक्रिप्ट पर वापस जाने के लिए, नीचे की ओर स्वाइप करें.
ट्रांसक्रिप्ट में कोई टेक्स्ट खोजना
  1. Live Transcribe ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने के दौरान, सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  2. ट्रांसक्रिप्शन खोजें पर टैप करें.
  3. वह शब्द टाइप करें जिसे खोजना है.
  4. खोजे गए शब्द से मेल खाने वाला नतीजा देखने के लिए, उस पर टैप करें.
आवाज़ों के लेबल छिपाना या दिखाना

Live Transcribe ऐप्लिकेशन, बातचीत के अलावा "हंसने", "दरवाज़े की घंटी", "संगीत" या आस-पास के माहौल में मौजूद दूसरी आवाज़ों पहचानकर, उनके लेबल भी दिखा सकता है.

बातचीत के अलावा, दूसरी तरह की आवाज़ों के लेबल छिपाने या दिखाने के लिए:

  1. Live Transcribe ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने के दौरान, सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  2. ज़्यादा सेटिंग पर टैप करें.
  3. आवाज़ के लेबल दिखाएं पर टैप करें.

यह देखने के लिए कि आस-पास कितनी तरह की आवाज़ें हैं, डिवाइस की स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर, साउंड इंडिकेटर आवाज़ की स्थिति दिखाने वाला संकेत पर टैप करें.

टेक्स्ट को आसानी से पढ़ने के लिए, ट्रांसक्रिप्शन की प्रोसेस रोकना
  1. Live Transcribe ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने के दौरान, सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  2. ज़्यादा सेटिंग पर टैप करें.
  3. ऐडवांस सेटिंग पर टैप करें. इसके बाद, होल्ड बटन दिखाएं पर टैप करें.
  4. Live Transcribe ऐप्लिकेशन की होम स्क्रीन पर लौटने के लिए, वापस जाएं वापस जाएं पर टैप करें.
  5. ट्रांसक्रिप्शन की प्रोसेस रोकने या फिर से शुरू करने के लिए, रोकें रोकें पर टैप करें.

Live Transcribe ऐप्लिकेशन की सेटिंग बदलना

पसंद के मुताबिक शब्द जोड़ना

अगर आपकी बातचीत में अक्सर ऐसे शब्द या वाक्यांश इस्तेमाल होते हैं जो आम तौर पर बोले नहीं जाते या जो शब्दकोष में शामिल नहीं हैं, तो उन्हें यहां जोड़ें. इससे, उन शब्दों और वाक्यांशों का ट्रांसक्रिप्शन आसानी से किया जा सकेगा.

  1. Live Transcribe ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने के दौरान, सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  2. ज़्यादा सेटिंग पर टैप करें.
  3. पसंद के मुताबिक शब्द पर टैप करें.
  4. शब्द जोड़ें पर टैप करें.
नाम बोले जाने पर डिवाइस वाइब्रेट होना

बातचीत को लेख में बदलने के दौरान जब कोई व्यक्ति, सूची में शामिल किए गए नाम या शब्द को बोलता है, तब आपको वाइब्रेशन से इसकी सूचना मिल सकती है.

  1. Live Transcribe ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने के दौरान, सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  2. ज़्यादा सेटिंग पर टैप करें.
  3. नाम बोले जाने पर वाइब्रेट होना पर टैप करें.
  4. नाम जोड़ें पर टैप करें.
टेक्स्ट का साइज़ बदलना
  1. Live Transcribe ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने के दौरान, सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  2. टेक्स्ट का साइज़ बदलने के लिए, स्लाइडर का इस्तेमाल करें.
भाषा बदलना
  1. Live Transcribe ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने के दौरान, सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  2. ज़्यादा सेटिंग पर टैप करें.
  3. अपनी मुख्य भाषा सेट करने के लिए, मुख्य भाषा पर टैप करें. इसके बाद, सूची में से कोई भाषा चुनें.
  4. ज़रूरी नहीं: कोई दूसरी भाषा सेट करने के लिए दूसरी भाषा पर टैप करें. इसके बाद, सूची में से कोई भाषा चुनें.

सलाह: Live Transcribe इस्तेमाल करने के दौरान, भाषा को आसानी से बदलने के लिए, स्क्रीन पर सबसे नीचे, भाषा (जैसे कि अंग्रेज़ी) पर टैप करें.

बाहरी माइक्रोफ़ोन से कनेक्ट करना

Live Transcribe ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने के लिए, डिवाइस में मौजूद माइक्रोफ़ोन के बजाय, बाहरी माइक्रोफ़ोन का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

  1. अपने डिवाइस को किसी बाहरी माइक्रोफ़ोन से कनेक्ट करें.
  2. Live Transcribe ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने के दौरान, सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  3. ज़्यादा सेटिंग पर टैप करें.
  4. माइक्रोफ़ोन पर टैप करें.
  5. सूची में से किसी बाहरी माइक्रोफ़ोन को चुनें.

Live Transcribe इस्तेमाल करने से जुड़ी सीमाएं

Live Transcribe ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल, हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टेबिलिटी ऐंड अकाउंटेबिलिटी ऐक्ट ("हिपा") के मौजूदा संशोधन के तहत किए जाने के लिए, Google जवाबदेह नहीं है. Google यह दावा नहीं करता कि Live Transcribe ऐप्लिकेशन, "हिपा" की ज़रूरी शर्तों का पालन करता है.

सहायता पाना

Android की सुलभता सुविधा से जुड़ी और मदद पाने के लिए, दिव्यांगों के लिए बनाई गई Google की सहायता टीम से संपर्क करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6035283414084127617
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
717068
false
false
false