अहम जानकारी:
- इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 12 और उसके बाद वाले वर्शन के लिए ही हैं. अपना Android वर्शन देखने का तरीका जानें.
- इनमें से कुछ चरणों में, आपको स्क्रीन छूनी होगी.
सुलभता मेन्यू में स्क्रीन पर बड़े साइज़ में दिखने वाले ऐसे विकल्प शामिल होते हैं जिनकी मदद से, Android डिवाइस को कंट्रोल किया जा सकता है. मेन्यू के विकल्पों का इस्तेमाल करके, हाथ के जेस्चर, हार्डवेयर बटन, नेविगेशन वगैरह कंट्रोल किए जा सकते हैं. मेन्यू की मदद से:
- स्क्रीनशॉट लिए जा सकते हैं
- स्क्रीन को लॉक किया जा सकता है
- Google Assistant खोला जा सकता है
- फटाफट सेटिंग और सूचनाएं खोली जा सकती हैं
- आवाज़ तेज़ या कम की जा सकती है
- स्क्रीन की रोशनी बढ़ाई या कम की जा सकती है
पहला चरण: सुलभता मेन्यू को चालू करना
- अपने डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- सुलभता सुलभता मेन्यू पर टैप करें.
- सुलभता मेन्यू शॉर्टकट को चालू करें.
- अनुमतियां स्वीकार करने के लिए, ठीक है पर टैप करें.
- अपने डिवाइस पर शॉर्टकट बदलने के लिए, सुलभता मेन्यू का शॉर्टकट पर टैप करें. सुलभता ऐप्लिकेशन के लिए शॉर्टकट के बारे में जानें.
दूसरा चरण: सुलभता मेन्यू का इस्तेमाल करना
सुलभता मेन्यू खोलने के लिए, सुलभता मेन्यू के शॉर्टकट का इस्तेमाल करें:
- दो उंगलियों से ऊपर की ओर स्वाइप करें. अगर टॉकबैक चालू है, तो तीन उंगलियों से ऊपर की ओर स्वाइप करें.
- सुलभता या फ़्लोटिंग सुलभता बटन पर टैप करें.
- मेन्यू में जाकर, कोई विकल्प चुनें.
- मेन्यू के ज़्यादा विकल्प देखने के लिए, अगली स्क्रीन या पिछली स्क्रीन पर जाएं.
सुलभता मेन्यू के बटन का साइज़ बड़ा करना
- अपने डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- सुलभता सुलभता मेन्यू सेटिंग बड़े बटन पर टैप करें.