सुलभता मेन्यू का इस्तेमाल करना

अहम जानकारी:

सुलभता मेन्यू में स्क्रीन पर बड़े साइज़ में दिखने वाले ऐसे विकल्प शामिल होते हैं जिनकी मदद से, Android डिवाइस को कंट्रोल किया जा सकता है. मेन्यू के विकल्पों का इस्तेमाल करके, हाथ के जेस्चर, हार्डवेयर बटन, नेविगेशन वगैरह कंट्रोल किए जा सकते हैं. मेन्यू की मदद से:

  • स्क्रीनशॉट लिए जा सकते हैं
  • स्क्रीन को लॉक किया जा सकता है
  • Google Assistant खोला जा सकता है
  • फटाफट सेटिंग और सूचनाएं खोली जा सकती हैं
  • आवाज़ तेज़ या कम की जा सकती है
  • स्क्रीन की रोशनी बढ़ाई या कम की जा सकती है

पहला चरण: सुलभता मेन्यू को चालू करना

  1. अपने डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुलभता इसके बाद सुलभता मेन्यू पर टैप करें.
  3. सुलभता मेन्यू शॉर्टकट को चालू करें.
  4. अनुमतियां स्वीकार करने के लिए, ठीक है पर टैप करें.

दूसरा चरण: सुलभता मेन्यू का इस्तेमाल करना

सुलभता मेन्यू खोलने के लिए, सुलभता मेन्यू के शॉर्टकट का इस्तेमाल करें:

  1. दो उंगलियों से ऊपर की ओर स्वाइप करें. अगर टॉकबैक चालू है, तो तीन उंगलियों से ऊपर की ओर स्वाइप करें.
  2. सुलभता सुलभता या फ़्लोटिंग सुलभता बटन पर टैप करें.
  3. मेन्यू में जाकर, कोई विकल्प चुनें.
  4. मेन्यू के ज़्यादा विकल्प देखने के लिए, अगली स्क्रीन या पिछली स्क्रीन पर जाएं.

सुलभता मेन्यू के बटन का साइज़ बड़ा करना

  1. अपने डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुलभता इसके बाद सुलभता मेन्यू इसके बाद सेटिंग इसके बाद बड़े बटन पर टैप करें.

ज़्यादा मदद पाएं

सुलभता मेन्यू से जुड़ी ज़्यादा मदद पाने के लिए, दिव्यांगों के लिए Google सहायता टीम से संपर्क करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13836879541862980376
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
717068
false
false