'चुनें और सुनें' सुविधा का इस्तेमाल करना

इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 11.0 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

Android पर 'चुनें और सुनें' सुविधा का इस्तेमाल करके, डिवाइस की स्क्रीन पर किसी आइटम को चुनकर, तेज़ आवाज़ में उसके बारे में जानकारी सुनी जा सकती है.

पहला चरण: 'चुनें और सुनें' सुविधा को चालू करना

  1. अपने डिवाइस पर, Settings ऐप्लिकेशन सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. पहले सुलभता पर, फिर चुनें और सुनें पर टैप करें.
    • ध्यान दें: अगर आपको 'चुनें और सुनें' सुविधा नहीं दिखती, तो Google Play से Android Accessibility Suite का नया वर्शन डाउनलोड करें और फिर यहां दिया गया तरीका अपनाएं.
  3. 'चुनें और सुनें' सुविधा का शॉर्टकट चालू करें.
  4. ज़रूरी नहीं: शॉर्टकट बदलने के लिए, 'चुनें और सुनें' सुविधा के शॉर्टकट पर टैप करें. सुलभता ऐप्लिकेशन के लिए शॉर्टकट के बारे में जानें. 

दूसरा चरण: 'चुनें और सुनें' सुविधा का इस्तेमाल करना

डिवाइस की स्क्रीन पर दिखने वाले आइटम की जानकारी सुनना

  1. 'चुनें और सुनें' सुविधा चालू करने के लिए, इस सुविधा के शॉर्टकट का इस्तेमाल करें: इसके लिए, नीचे से ऊपर की ओर दो उंगलियों से स्वाइप करें (अगर TalkBack चालू है, तो तीन उंगलियों से स्वाइप करें) या सुलभता बटन सुलभता पर टैप करें.
  2. डिवाइस की स्क्रीन पर टेक्स्ट या इमेज जैसे किसी आइटम पर टैप करें.
  3. कई आइटम के बारे में जानकारी सुनने के लिए, स्क्रीन पर अपनी उंगली रखकर खींचें और छोड़ें.
  4. स्क्रीन पर मौजूद सारी जानकारी सुनने के लिए, चलाएं चलाएं पर टैप करें.
    • सलाह: प्लेयर के चालू होने पर उसे रोकने या चलाने, उस पर आगे या पीछे जाने, और उसकी रफ़्तार बढ़ाने या कम करने के लिए, बटन इस्तेमाल करें.

चुने गए टेक्स्ट को ज़ोर से पढ़ना

चुने हुए टेक्स्ट को पढ़ने की सुविधा के साथ काम करने वाले वेब पेजों और ऐप्लिकेशन पर आपका डिवाइस, टेक्स्ट को ज़ोर से पढ़कर सुना सकता है. इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपको 'चुनें और सुनें' सुविधा को चालू करने की ज़रूरत नहीं है.

अहम जानकारी: यह सुविधा, पढ़े जा सकने वाले टेक्स्ट पर ही काम करती है. जैसे, किसी वेब पेज का टेक्स्ट.

  1. ज़ोर से पढ़कर सुनाने के लिए टेक्स्ट चुनें.
  2. पॉप-अप मेन्यू में जाकर, ज़्यादा इसके बाद ज़ोर से पढ़कर सुनाने की सुविधा पर टैप करें.

कैमरे को तस्वीरों या टेक्स्ट पर फ़ोकस करना

कैमरे को तस्वीरों या टेक्स्ट के सामने ले जाकर, उनमें दी गई जानकारी को ओसीआर सुविधा से तेज़ आवाज़ में सुना जा सकता है या उनके बारे में ज़्यादा जानकारी ली जा सकती है.

यह सुविधा कैटलैन, डेनिश, डच, अंग्रेज़ी, फ़िनिश, फ़्रेंच, जर्मन, हंगेरियन, इटैलियन, लैटिन, नॉर्वेजियन, पोलिश, पॉर्चुगीज़, रोमेनियन, स्पैनिश, स्वीडिश, टैगालॉग, और टर्किश जैसी भाषाओं में उपलब्ध है.

  1. Google Camera ऐप्लिकेशन 'Google कैमरा' पर टैप करें.
  2. कैमरे को किसी इमेज या टेक्स्ट के सामने लाएं.
  3. 'चुनें और सुनें' सुविधा चालू करने के लिए, इस सुविधा के शॉर्टकट का इस्तेमाल करें: इसके लिए, नीचे से ऊपर की ओर दो उंगलियों से स्वाइप करें (अगर TalkBack चालू है, तो तीन उंगलियों से स्वाइप करें) या सुलभता बटन सुलभता पर टैप करें.
  4. स्क्रीन पर मौजूद जिस टेक्स्ट को सुनना है उस पर उंगली चलाकर उसे हाइलाइट करें.

बैकग्राउंड में पढ़े जाने की सुविधा

जब 'चुनें और सुनें' सुविधा बैकग्राउंड में पढ़कर सुना रही हो, तब दूसरे काम किए जा सकते हैं. उदाहरण के लिए, जब 'चुनें और सुनें' सुविधा बैकग्राउंड में पढ़कर सुना रही हो, तब नीचे की ओर स्क्रोल किया जा सकता है या किसी दूसरे ऐप्लिकेशन पर स्विच किया जा सकता है.

'चुनें और सुनें' सुविधा को बैकग्राउंड में पढ़कर सुनाने के लिए सेट करने का तरीका:

  1. अपने डिवाइस पर, Settings ऐप्लिकेशन सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुलभता पर टैप करें. इसके बाद, चुनें और सुनें सुविधा पर टैप करें.
  3. सेटिंग पर टैप करें.
  4. सबसे ऊपर, बैकग्राउंड में पढ़ें विकल्प को चालू करें. 

सलाह: ऐसा हो सकता है कि 'चुनें और सुनें' सुविधा, सभी मोबाइल वेब ब्राउज़र पर काम न करे.

सहायता पाना

Android की सुलभता सुविधा से जुड़ी और मदद पाने के लिए, दिव्यांगों के लिए बनाई गई Google की सहायता टीम से संपर्क करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16185832708650090504
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
717068
false
false