Voice Access में बोलकर दिए जाने वाले निर्देशों का इस्तेमाल शुरू करना

Android के लिए उपलब्ध Voice Access ऐप्लिकेशन में, बोलकर दिए जाने वाले निर्देशों की मदद से आपको अपना डिवाइस कंट्रोल करने की सुविधा मिलती है. इसका इस्तेमाल करके, अपनी आवाज़ से ऐप्लिकेशन खोलें, डिवाइस में एक जगह से दूसरी जगह पर जाएं, और बोलकर टेक्स्ट में बदलाव करें.

कॉन्टेंट

पहला चरण: अपने डिवाइस और उसकी सेटिंग की जांच करना

दूसरा चरण: Voice Access डाउनलोड करना

तीसरा चरण: Voice Access का इस्तेमाल शुरू करना

सहायता पाने का तरीका

पहला चरण: अपने डिवाइस और उसकी सेटिंग की जांच करना

ध्यान दें: फ़िलहाल, Voice Access का इस्तेमाल अंग्रेज़ी, स्पैनिश, जर्मन, इटैलियन, फ़्रेंच या पॉर्चगीज़ में ही किया जा सकता है.

Voice Access इंस्टॉल करने से पहले पक्का करें कि आपका डिवाइस इन शर्तों को पूरा करता हो. साथ ही, डिवाइस के लिए सुझाई गई ये सेटिंग भी देखें:

  • ज़रूरी: निर्देशों के ठीक से काम करने के लिए, डिवाइस और Google Assistant, दोनों को उसी भाषा में होना चाहिए जिसमें Voice Access है.
  • ज़रूरी हैः आपके डिवाइस में Android 5.0 या इसके बाद का वर्शन होना चाहिए. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने के लिए, सेटिंग इसके बाद, फ़ोन के बारे में जानकारी या टैबलेट के बारे में जानकारी पर जाएं.
  • ज़रूरी है: आपके डिवाइस में Google app का नया वर्शन इंस्टॉल होना चाहिए. इसके लिए, Google Play में जाकर Google app डाउनलोड या अपडेट करें.
  • आपके लिए सुझाव: "Ok Google" की मदद से, डिवाइस की किसी भी स्क्रीन से निर्देश देने की सुविधा चालू होनी चाहिए. "Ok Google" चालू करने का तरीका जानें.
  • आपके लिए सुझाव: पक्का करें कि आपके डिवाइस में उस भाषा का पैक डाउनलोड हो जिसमें बोली पहचानने की सुविधा का इस्तेमाल करना है. इससे, ऑफ़लाइन होने पर भी यह सुविधा इस्तेमाल की जा सकती है. Google app में, सेटिंग इसके बाद,Voice पर जाएं. Google app की सेटिंग बदलने का तरीका जानें.

दूसरा चरण: Voice Access डाउनलोड करना

Google Play में जाकर, Voice Access डाउनलोड करें.

तीसरा चरण: Voice Access का इस्तेमाल शुरू करना

Voice Access चालू करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. अपने डिवाइस पर सेटिंग ऐप्लिकेशन सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. पहले सुलभता और फिर Voice Access पर टैप करें.
  3. Voice Access का इस्तेमाल करें पर टैप करें.
  4. इनमें से किसी एक तरीके से, Voice Access का इस्तेमाल शुरू करें:
    • अगर आपके डिवाइस में "Ok Google" की मदद से निर्देश देने की सुविधा चालू है, तो "Ok Google, Voice Access" बोलें.
    • अपना नोटिफ़िकेशन शेड खोलें और शुरू करने के लिए छुएं पर टैप करें.
    • अपनी होम स्क्रीन पर, Voice Access ऐप्लिकेशन पर टैप करें.
    • Voice Access के ऐक्टिवेशन बटन पर टैप करें. (ऐक्टिवेशन बटन को सेट अप करने के लिए, सेटिंग सेटिंग ऐप्लिकेशन इसके बाद सुलभता इसके बाद Voice Access इसके बाद सेटिंग इसके बाद ऐक्टिवेशन बटन पर क्लिक करें.)
  5. कोई निर्देश दें. जैसेः "Open Gmail." Voice Access के निर्देशों के बारे में ज़्यादा जानें.

पहली बार Voice Access का इस्तेमाल करते समय, इन दो संसाधनों से आपको बहुत मदद मिल सकती है:

  • "Ok Google" की सेटिंग से जुड़ी गाइड से आपको डिवाइस के लिए, बोलकर इस्तेमाल करने की सुविधा सेट अप करने में मदद मिलती है.
  • इंटरैक्टिव ट्यूटोरियल से आपको Voice Access इस्तेमाल करने का तरीका जानने में मदद मिलती है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

ज़्यादा मदद पाएं

बोलकर फ़ोन इस्तेमाल करने की सुविधा से जुड़ी ज़्यादा मदद पाने के लिए, दिव्यांग लोगों की मदद के लिए बनाई गई Google की सहायता टीम से संपर्क करें.
9855755387143784624
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
717068
false
false
false
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू