गहरे रंग वाली थीम या रंग बदलने की सुविधा चालू करना

इनमें से कुछ चरण Android 11.0 और उसके बाद वाले वर्शन पर ही काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

गहरे रंग वाली थीम या रंग बदलने की सुविधा का इस्तेमाल करके, डिसप्ले को गहरे रंग वाले बैकग्राउंड में बदला जा सकता है.

  • गहरे रंग वाली थीम, Android सिस्टम के यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) और इस थीम के साथ काम करने वाले ऐप्लिकेशन पर काम करती है. वीडियो जैसे मीडिया में रंग नहीं बदलते.
  • रंग बदलने की सुविधा, आपके डिवाइस की सभी चीज़ों पर लागू होती है जिसमें मीडिया भी शामिल है. उदाहरण के लिए, सफ़ेद स्क्रीन पर काला टेक्स्ट, काली स्क्रीन पर सफ़ेद टेक्स्ट बन जाता है. इसकी वजह से रंग की क्वालिटी या टेक्स्ट को पढ़ने में समस्या आ सकती है.

गहरे रंग वाली थीम चालू करना

  1. अपने डिवाइस में मौजूद, सेटिंग ऐप्लिकेशन सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुलभता को चुनें.
  3. "रंग और मोशन" में जाकर, गहरे रंग वाली थीम चालू करें.

रंग बदलने की सुविधा को चालू करना

  1. अपने डिवाइस में मौजूद, सेटिंग ऐप्लिकेशन सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुलभता को चुनें.
  3. "रंग और मोशन" में जाकर, रंग बदलने की सुविधा चुनें.
  4. रंग बदलने की सुविधा इस्तेमाल करें को चालू करें.

सलाह: रंग बदलने की सुविधा का शॉर्टकट बनाया जा सकता है. सुलभता ऐप्लिकेशन के शॉर्टकट के बारे में जानें.

गहरे रंग वाली थीम और रंग बदलने की सुविधा का एक साथ इस्तेमाल करना

  • Android 10 या इसके बाद वाले वर्शन पर: कुछ ऐप्लिकेशन पर गहरे रंग वाली थीम काम नहीं करती. ऐसे ऐप्लिकेशन के लिए, गहरे रंग वाली थीम के साथ-साथ, रंग बदलने की सुविधा को भी चालू करें.

ज़्यादा मदद पाएं

डिसप्ले सेटिंग से जुड़ी ज़्यादा मदद पाने के लिए, दिव्यांग लोगों की मदद के लिए बनाई गई Google की सहायता टीम से संपर्क करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15545104121790181109
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
717068
false
false