टेक्स्ट और डिसप्ले सेटिंग बदलना

अहम जानकारी:

आपको फटाफट सेटिंग में सुलभता सेटिंग भी मिल सकती है. यहां, अपने पसंदीदा टेक्स्ट और कॉन्टेंट से जुड़ी सेटिंग को तुरंत बदला जा सकता है.

सलाह: इन सेटिंग को सेटअप विज़र्ड में शुरुआत से ही सेट अप किया जा सकता है.

डिसप्ले का साइज़ और टेक्स्ट बदलना

अहम जानकारी: कुछ ऐप्लिकेशन पर फ़ॉन्ट साइज़ की सेटिंग लागू नहीं होती है.

फ़ॉन्ट का साइज़ छोटा या बड़ा करने के लिए:

  1. अपने डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. फ़ॉन्ट का साइज़ खोजें और चुनें.
  3. अपने पसंदीदा फ़ॉन्ट साइज़ में बदलाव करने के लिए, स्लाइडर को बाएं या दाएं ले जाएं.

डिसप्ले का साइज़ छोटा या बड़ा करने के लिए:

  1. अपने डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. डिसप्ले का साइज़ खोजें और चुनें.
  3. अपने पसंदीदा डिसप्ले साइज़ में बदलाव करने के लिए, स्लाइडर को बाएं या दाएं ले जाएं.

सलाह: हर स्लाइडर को अपने पसंदीदा साइज़ पर सेट करने के बाद, आपको फ़ॉन्ट और डिसप्ले साइज़ में हुए बदलाव की झलक दिखेगी. अगर आपको यह पसंद नहीं आता, तो सेटिंग रीसेट करने के लिए, सेटिंग रीसेट करें पर टैप करें. डिसप्ले का साइज़ और टेक्स्ट की सेटिंग, आपके डिवाइस की ओरिजनल सेटिंग पर रीसेट कर दी जाएगी.

फ़ॉन्ट में बदलाव करने के लिए, क्विक सेटिंग का इस्तेमाल करना

अहम जानकारी: "सेटिंग" में जाकर फ़ॉन्ट साइज़ में बदलाव करने पर, क्विक सेटिंग में फ़ॉन्ट साइज़ की टाइल अपने-आप जुड़ जाएगी. अगर आपने अभी तक ऐसा नहीं किया है, तो सबसे पहले आपको क्विक सेटिंग में फ़ॉन्ट का साइज़ जोड़ना होगा. क्विक सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

  1. क्विक सेटिंग ढूंढने के लिए, स्क्रीन पर सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें.
  2. फ़ॉन्ट का साइज़ पर टैप करें.
  3. अपनी पसंद का फ़ॉन्ट साइज़ चुनें:
    • फ़ॉन्ट का साइज़ बड़ा करने के लिए: पर टैप करें.
    • फ़ॉन्ट का साइज़ छोटा करने के लिए: पर टैप करें.
    • फ़ॉन्ट साइज़ में बदलाव करने के लिए: प्रतिशत वाले स्लाइडर को बाएं या दाएं खींचें और छोड़ें.

जानकारी: फ़ॉन्ट का साइज़ 200% तक बढ़ाया जा सकता है.

बोल्ड फ़ॉन्ट का इस्तेमाल करना
अहम जानकारी: कुछ ऐप्लिकेशन इस सेटिंग का इस्तेमाल नहीं करेंगे.
आप विज्ञापन को बेहतर बनाने के लिए, बोल्ड फ़ॉन्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  1. अपने डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुलभता इसके बाद डिसप्ले का साइज़ और टेक्स्ट पर टैप करें.
  3. टेक्स्ट को बोल्ड करने की सुविधा को चालू या बंद करें.
ज़्यादा कंट्रास्ट वाले टेक्स्ट का इस्तेमाल करना
ज़्यादा कंट्रास्ट की सुविधा से, डिवाइस पर टेक्स्ट पढ़ना आसान हो जाता है. यह सुविधा मूल टेक्स्ट के रंग के आधार पर, टेक्स्ट के रंग को काले या सफ़ेद रंग में बदल देती है.
  1. अपने डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुलभता इसके बाद डिसप्ले का साइज़ और टेक्स्ट पर टैप करें.
  3. ज़्यादा कंट्रास्ट वाले टेक्स्ट की सुविधा चालू या बंद करें.
रंग में सुधार करने की सुविधा का इस्तेमाल करना
रंग में सुधार करने की सुविधा और ग्रेस्केल सेटिंग, आपके डिवाइस की मदद से कलर ब्लाइंडनेस की भरपाई करते हैं. 
  1. अपने डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुलभता इसके बाद रंग और मोशन इसके बाद रंग में सुधार करने की सुविधा पर टैप करें.
  3. रंग में सुधार करने की सुविधा इस्तेमाल करें को चालू करें.
  4. सुधार करने वाला मोड चुनें.
सलाह: आप रंग में सुधार करने की सुविधा के लिए शॉर्टकट बना सकते हैं. सुलभता ऐप्लिकेशन के लिए शॉर्टकट के बारे में जानें.
रंग बदलने की सुविधा का इस्तेमाल करना
अहम जानकारी: रंग बदलने की सुविधा, स्क्रीन पर दिखने वाले कलर को उलट देती है और मीडिया जैसी सभी चीज़ों पर लागू होती है.
  1. अपने डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुलभता इसके बाद रंग और मोशन इसके बाद रंग बदलने की सुविधा पर टैप करें.
  3. रंग बदलने की सुविधा का इस्तेमाल करें को चालू करें.
सलाह: आप रंग बदलने की सुविधा के लिए शॉर्टकट बना सकते हैं. सुलभता ऐप्लिकेशन के लिए शॉर्टकट के बारे में जानें.

गहरे रंग वाली थीम और रंग बदलने की सुविधा का एक साथ इस्तेमाल करना

  • Android 10 और उसके बाद वाले वर्शन: अगर आप ऐसा ऐप्लिकेशन खोलते हैं जिसमें गहरे रंग वाली थीम काम नहीं करती है, तो रंग बदलने की सुविधा चालू करें.
  • Android 9 और इससे पहले वाले वर्शन: आप एक बार में, इनमें से किसी एक सेटिंग का ही इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप गहरे रंग वाली थीम चालू करते हैं, तो रंग बदलने की सुविधा अपने-आप बंद हो जाएगी.

मोशन सेटिंग में बदलाव करना

ऐनिमेशन हटाना
फ़ोकस करने में मदद पाने के लिए, आप ऐनिमेशन की सुविधा बंद कर सकते हैं.
  1. अपने डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुलभता इसके बाद रंग और मोशन पर टैप करें.
  3. ऐनिमेशन हटाने की सुविधा चालू करें.
बड़े माउस पॉइंटर का इस्तेमाल करना
आप माउस पॉइंटर को बड़ा कर सकते हैं, ताकि उस पर ज़्यादा ध्यान जाए.
  1. अपने डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुलभता इसके बाद रंग और मोशन पर टैप करें.
  3. बड़े माउस पॉइंटर की सुविधा चालू करें.
अपनी स्क्रीन की रोशनी कम करना
आप स्क्रीन की रोशनी कम करने के लिए, अपने फ़ोन की चमक कम कर सकते हैं. इससे आप स्क्रीन को आसानी से पढ़ सकते हैं.
  1. अपने डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुलभता पर टैप करें.
  3. स्क्रीन की रोशनी को सामान्य लेवल से और कम करने की सुविधा चालू करें.

ज़्यादा मदद पाएं

टेक्स्ट और डिसप्ले सेटिंग से जुड़ी ज़्यादा सहायता के लिए, दिव्यांग लोगों की मदद के लिए बनाई गई Google की सहायता टीम से संपर्क करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6715166844843120005
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
717068
false
false