Android पर, Chrome के लिए पेज ज़ूम करने की सुविधा का इस्तेमाल करना

पेज ज़ूम करने की सुविधा से, पेजों को आसानी से ज़ूम इन और ज़ूम आउट किया जा सकता है.

किसी खास साइट पर पेज ज़ूम करने की सुविधा का इस्तेमाल करना

  1. अपने Android डिवाइस पर Chrome Chrome खोलें.
  2. किसी भी वेब पेज पर जाएं.
  3. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद ज़ूम करें पर टैप करें.
  4. पेज को ज़ूम इन और ज़ूम आउट करने के लिए, स्लाइडर का इस्तेमाल करें.

सभी वेब पेजों के लिए पेज ज़ूम करने की सुविधा को सेट करना

  1. अपने Android डिवाइस पर Chrome Chrome खोलें.
  2. सेटिंग सेटिंग इसके बाद सुलभता पर टैप करें.
  3. ज़ूम के लिए मेन्यू आइटम दिखाएं को चालू करें.
  4. सेटिंग से बाहर निकलें.
  5. पेज को ज़ूम इन और ज़ूम आउट करने के लिए, स्लाइडर का इस्तेमाल करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12310414326129103532
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
717068
false
false