दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सुविधा कैसे काम करती है

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है

Google पर दिखने वाले विज्ञापनों के बारे में जानकारी

Search और YouTube जैसी Google की सेवाओं का इस्तेमाल करने के दौरान आपको कई विज्ञापन दिखते हैं. इन विज्ञापनों की वजह से, Google की कई सेवाएं बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराई जाती हैं. Google पर आपको दो तरह से विज्ञापन दिखाए जाते हैं. पहला है, आपकी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाना. इसके लिए, Google 'मेरा विज्ञापन केंद्र' में चुनी गई आपकी प्राथमिकताओं जैसी कई बातों को ध्यान में रखता है. दूसरा है, ऐसे विज्ञापन दिखाना जो आपकी दिलचस्पी के मुताबिक नहीं होते. Google, आपको इन दोनों तरह से विज्ञापन दिखाने के लिए कौनसे फ़ैक्टर इस्तेमाल करता है, इसकी ज़्यादा जानकारी के लिए नीचे मौजूद सेक्शन पढ़ें.

सभी को खोलें | सभी को बंद करें

Google पर, दिलचस्पी के मुताबिक दिखाए जाने वाले विज्ञापन

Google पर, आपकी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए इन बातों को आधार बनाया जाता है:

उदाहरण के लिए:

  • आपको किसी नई कार का विज्ञापन दिख सकता है, क्योंकि आपने YouTube पर, इस साल की सबसे अच्छी नई कारों के बारे में वीडियो देखा है.
  • आपको YouTube पर खाना बनाने से जुड़ा कोई विज्ञापन दिख सकता है, क्योंकि आपने Google Search पर कोई रेसिपी खोजी है.
  • आपको दौड़ने के लिए जूते का विज्ञापन दिख सकता है, क्योंकि आपने फ़िटनेस के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, 'मेरा विज्ञापन केंद्र' में इसे विज्ञापन के पसंदीदा विषय के तौर पर चुना है.

'मेरा विज्ञापन केंद्र' में चुने गए विकल्प, जैसे कि विज्ञापन देखने के लिए आपके पसंदीदा विषय और ब्रैंड, सिर्फ़ Google की सेवाओं पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों पर असर डालते हैं. उन विकल्पों का इस्तेमाल, पार्टनर साइटों और ऐप्लिकेशन पर आपको दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए नहीं किया जाता. पार्टनर साइटों और ऐप्लिकेशन पर दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने से जुड़ी सेटिंग को मैनेज करने के लिए, Google पार्टनर की विज्ञापन की सेटिंग पर जाएं.

Google पर, लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापन

Google पर, लोगों के हिसाब से न दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के लिए कई फ़ैक्टर को ध्यान में रखा जाता है. जैसे, आप जिस जगह पर हैं वहां समय क्या हो रहा है, आपने जिस वेबसाइट पर विज़िट किया है वह किस बारे में है, आपकी जगह की मौजूदा जानकारी या मौजूदा खोज क्वेरी.

उदाहरण के लिए:

  • आपको दोपहर के खाने के लिए किसी रेस्टोरेंट का विज्ञापन दिख सकता है, क्योंकि आपके टाइमज़ोन में समय दोपहर का है.
  • आपको किसी स्थानीय प्लंबर का विज्ञापन दिख सकता है, क्योंकि आपने प्लंबिंग से जुड़ी सेवाओं के बारे में खोजा है.

पार्टनर साइटों और ऐप्लिकेशन पर दिखने वाले विज्ञापनों के बारे में जानकारी

न्यूज़ और शॉपिंग वगैरह की वेबसाइटों और ऐप्लिकेशन पर, विज्ञापनों के लिए जगह पहले से तय होती है. जब साइटों और ऐप्लिकेशन को विज्ञापन दिखाने हों, तब वे उन जगहों को मैनेज करने और वेबसाइट पर आने वाले लोगों को काम के विज्ञापन दिखाने के लिए, Google या विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली कई अन्य कंपनियों के साथ साझेदारी कर सकते हैं. 

लाखों साइटें और ऐप्लिकेशन, विज्ञापन देने वाले लोगों और कंपनियों से पैसे लेकर विज्ञापन दिखाते हैं. इसके ज़रिए वे अपने कॉन्टेंट के लिए पैसे जुटाते हैं. ये साइटें और ऐप्लिकेशन, विज्ञापन दिखाने के लिए Google के साथ साझेदारी करते हैं. वे विज्ञापन दिखाने के लिए, खास तौर पर Google की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं और Google Display Network की मदद से विज्ञापन दिखाते हैं. Google Display Network, Google का वह प्लैटफ़ॉर्म है जिसकी मदद से विज्ञापन देने वाली कंपनियां, वेब पर मौजूद सभी साइटों पर विज्ञापन दिखा सकती हैं. 

पार्टनर साइटों और ऐप्लिकेशन पर आपको विज्ञापन आपकी दिलचस्पी के मुताबिक या किसी दूसरे आधार पर दिखाए जाते हैं. इन पार्टनर साइटों का मालिकाना हक या उन्हें चलाने का अधिकार, Google के पास नहीं होता. फिर भी, आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि Google Display Network का इस्तेमाल करके इन साइटों पर आपकी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाए जाएं या नहीं.

हर वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर, विज्ञापन दिखाने के लिए Google की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल नहीं किया जाता. उदाहरण के लिए, सोशल मीडिया साइटों और ऐप्लिकेशन के खुद के विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म हो सकते हैं.

सभी को खोलें | सभी को बंद करें

पार्टनर साइटों और ऐप्लिकेशन पर दिलचस्पी के मुताबिक दिखाए जाने वाले विज्ञापन

पार्टनर साइटों पर दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए, इन बातों को आधार बनाया जा सकता है:

  • वेबसाइट या ऐप्लिकेशन को दी गई जानकारी, जैसे कि आपका ईमेल पता, उम्र या लिंग.
  • उस वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर कॉन्टेंट के साथ इंटरैक्शन.
  • उस वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर विज्ञापनों के साथ इंटरैक्शन.
  • Google खाते की सेटिंग के आधार पर, Google खाता गतिविधि.
  • उस वेबसाइट या ऐप्लिकेशन के लिए खाते की सेटिंग.

उदाहरण के लिए:

  • ऐसा हो सकता है कि आप किसी न्यूज़ साइट पर जाएं, तो वहां आपको रेसिपी के बारे में बताने वाली किसी पत्रिका का विज्ञापन दिखे. इसकी वजह यह हो सकती है कि आपने पहले उस साइट पर खान-पान से जुड़ा कोई लेख पढ़ा हो.
  • यह भी हो सकता है कि आप किसी वेबसाइट पर जाएं, तो वहां आपको नई कार का कोई विज्ञापन दिखे. इसकी वजह यह होगी कि आपने इस साल की नई कारों के बारे में कोई लेख पढ़ा हो.
'मेरा विज्ञापन केंद्र' में चुने गए विकल्प, जैसे कि विज्ञापन देखने के लिए आपके पसंदीदा विषय और ब्रैंड, सिर्फ़ Google की सेवाओं पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों पर असर डालते हैं. उन विकल्पों का इस्तेमाल, पार्टनर साइटों और ऐप्लिकेशन पर आपको दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए नहीं किया जाता. पार्टनर साइटों और ऐप्लिकेशन पर दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने से जुड़ी सेटिंग को मैनेज करने के लिए, Google पार्टनर की विज्ञापन की सेटिंग पर जाएं.
पार्टनर साइटों और ऐप्लिकेशन पर दिलचस्पी के मुताबिक न दिखाए जाने वाले विज्ञापन

पार्टनर साइटों और ऐप्लिकेशन पर, दिलचस्पी के मुताबिक न दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के लिए कई बातों को आधार बनाया जाता है. जैसे: आप जिस जगह पर हैं वहां समय क्या हो रहा है, आपने जिस वेबसाइट पर विज़िट किया है वह किस बारे में है या आपकी जगह की सामान्य जानकारी.

उदाहरण के लिए:

  • आपको दोपहर के खाने के लिए किसी रेस्टोरेंट का विज्ञापन दिख सकता है, क्योंकि आपने दोपहर के भोजन की रेसिपी वाला ब्लॉग पढ़ा है.
  • आपको छत की मरम्मत से जुड़े कारोबार का विज्ञापन दिख सकता है, क्योंकि आप घर की मरम्मत से जुड़ी किसी वेबसाइट पर हैं.

↑ पेज पर सबसे ऊपर वापस जाएं

दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग चालू या बंद करना

Google आपको ऐसे कई तरीके उपलब्ध कराता है जिनसे दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग को चालू या बंद किया जा सकता है. आपके पास, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग को कंट्रोल करने का विकल्प है:

Google की सेवाओं पर

सभी को खोलें | सभी को बंद करें

Google खाते में साइन इन रहने पर

Google खाते में आपके साइन इन रहने के दौरान, 'मेरा विज्ञापन केंद्र' यह कंट्रोल करता है कि Google की सेवाओं और पार्टनर साइटों और ऐप्लिकेशन पर आपकी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाए जाएं या नहीं. अगर आपने Google खाते में साइन इन किया हुआ है, तो दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग चालू या बंद करने के लिए:

  1. मेरा विज्ञापन केंद्र पर जाएं.
  2. "दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन" के बगल में मौजूद, चालू करें या बंद करें को चुनें.
  3. चुने गए विकल्प की पुष्टि करें.

मेरा विज्ञापन केंद्र पर जाएं

'मेरा विज्ञापन केंद्र' की मदद से, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग चालू करने पर:

  • आपको Google की सेवाओं पर दिखने वाले विज्ञापन ज़्यादा काम के लग सकते हैं, क्योंकि आपकी पसंद के प्रॉडक्ट और ब्रैंड के विज्ञापन दिखाने के लिए, आपके Google खाते में उपलब्ध जानकारी और आपकी गतिविधि के साथ-साथ, 'मेरा विज्ञापन केंद्र' में चुनी गई आपकी प्राथमिकताओं को आधार बनाया जा सकता है.
  • पार्टनर साइटों पर दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग चालू की जा सकती है. पार्टनर साइटों और ऐप्लिकेशन पर दिखने वाले विज्ञापन आपको ज़्यादा काम के लग सकते हैं, क्योंकि आपकी पसंद के प्रॉडक्ट और ब्रैंड के विज्ञापन दिखाने के लिए आपके Google खाते में मौजूद जानकारी और आपकी गतिविधि का इस्तेमाल किया जा सकता है.

दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग बंद करने पर:

  • Google की सेवाओं पर दिखने वाले विज्ञापन, आपकी दिलचस्पी के मुताबिक नहीं होंगे. वे कई दूसरी सामान्य बातों से तय होंगे. जैसे: आप जिस जगह पर हैं वहां का समय या आपने जो वीडियो, वेबसाइट या ऐप्लिकेशन देखा हो उसका विषय क्या है.
  • Google, पार्टनर साइटों और ऐप्लिकेशन पर, आपकी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन नहीं दिखाएगा.
  • 'मेरा विज्ञापन केंद्र' में, आपके चुने गए विषय और ब्रैंड जैसी सेटिंग मिटा दी जाएंगी.
  • आपके Google खाते में सेव की गई जानकारी या गतिविधि का इस्तेमाल करके आपको विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे.

यह सेटिंग कहां लागू होती है:

'मेरा विज्ञापन केंद्र' में दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग को चालू या बंद करने का असर, Google की सेवाओं पर आपको दिखने वाले विज्ञापनों पर पड़ता है. यह असर उन सभी डिवाइसों पर दिखता है जिनमें आपने साइन इन किया हुआ है.

यह सेटिंग आपके लिए शायद उपलब्ध न हो:

यह सेटिंग आपके लिए शायद उपलब्ध न हो, क्योंकि Google की सेवाओं पर दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा पहले से ही बंद है. उदाहरण के लिए, ऐसा हो सकता है कि आपके लिए दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा बंद हो. इसकी वजह यह हो सकती है कि आपके Google खाते में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक आपकी उम्र 18 साल से कम हो.

ध्यान रखने वाली कुछ बातें:
  • Google खाते में साइन इन रहने के दौरान, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग को चालू या बंद करने का असर Google की ओर से नहीं दिखाए जाने वाले विज्ञापनों या उन साइटों पर दिखने वाले विज्ञापनों पर नहीं पड़ता जिनके अपने विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म हैं.
  • 'मेरा विज्ञापन केंद्र' में चुने गए विकल्प, जैसे कि विज्ञापन के लिए आपके पसंदीदा विषय और ब्रैंड, सिर्फ़ Google की सेवाओं पर आपको दिखाए जाने वाले विज्ञापनों पर असर डालते हैं. इन विकल्पों का इस्तेमाल, पार्टनर साइटों और ऐप्लिकेशन पर दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए नहीं किया जाता.

↑ इस सेक्शन में सबसे ऊपर जाएं

जब आपने Google खाते में साइन इन न किया हो

जब आपने Google खाते में साइन इन न किया हो, तब विज्ञापन की सेटिंग आपके डिवाइस या ब्राउज़र में सेव होती हैं. Google खाते से साइन आउट रहने के दौरान, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग को चालू या बंद करने का असर आपके अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर दिखने वाले विज्ञापनों पर पड़ता है. हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने किस प्लैटफ़ॉर्म के लिए सेटिंग में बदलाव किया है. Google खाते से साइन आउट रहने के दौरान, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग चालू या बंद की जा सकती है: 

Google Search के लिए

जब आप Google खाते में साइन इन न हों, तब Google Search का इस्तेमाल करने पर, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा यह कंट्रोल करती है कि आपको कौनसे विज्ञापन दिखाए जाएं.

दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सेटिंग, Google खाते से आपके साइन आउट रहने के दौरान Google Search पर आपकी गतिविधियों को मॉनिटर करती है. यह सुविधा सिर्फ़ उस ब्राउज़र या डिवाइस पर लागू होती है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है.

Google खाते से साइन आउट रहने के दौरान Google Search पर, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग चालू या बंद करने के लिए:

  1. विज्ञापन की सेटिंग पर जाएं.
  2. Search चुनें.
  3. Google Search पर, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग चालू या बंद करें.
  4. बदलावों की पुष्टि करें.

YouTube के लिए

जब आप Google खाते में साइन इन न हों, तब YouTube का इस्तेमाल करने पर, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा यह कंट्रोल करती है कि आपको कौनसे विज्ञापन दिखाए जाएं.

दिलचस्पी के मुताबिक YouTube पर विज्ञापन दिखाने की सेटिंग, Google खाते से साइन आउट रहने के दौरान आपकी गतिविधियों को मॉनिटर करती है. यह सुविधा सिर्फ़ उस ब्राउज़र या डिवाइस पर ही लागू होती है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा हो.

जब आप Google खाते में साइन इन न हों, तब YouTube पर दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग चालू या बंद करने के लिए:

  1. विज्ञापन की सेटिंग पर जाएं.
  2. YouTube चुनें.
  3. YouTube पर, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग को चालू या बंद करें.
  4. बदलावों की पुष्टि करें.

वेब के लिए

जब आप Google खाते में साइन इन न हों, तब पार्टनर साइटों पर दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग चालू या बंद की जा सकती है. यह सुविधा सिर्फ़ उस ब्राउज़र या डिवाइस पर ही लागू होती है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है

साइन इन किए बिना पार्टनर साइटों पर दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग चालू या बंद करने के लिए:

  1. विज्ञापन की सेटिंग पर जाएं.
  2. वेब चुनें.
  3. Google की पार्टनर साइटों पर दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग को चालू या बंद करें
  4. बदलावों की पुष्टि करें.

दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग चालू करने पर:

आपको Google की सेवाओं पर दिखने वाले विज्ञापन ज़्यादा काम के लग सकते हैं, क्योंकि आपकी जानकारी और गतिविधि का इस्तेमाल करके, आपकी पसंद के प्रॉडक्ट और ब्रैंड के विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं.

दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग बंद करने पर:

  • आपके Google खाते में सेव की गई जानकारी या गतिविधि का इस्तेमाल करके आपको विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे.
  • आपको दिखने वाले विज्ञापन, आपकी दिलचस्पी के मुताबिक नहीं होंगे. वे कई दूसरी बातों से तय होंगे. जैसे: आप जिस जगह पर हैं वहां का समय या आपने जो वीडियो, वेबसाइट या ऐप्लिकेशन देखा हो उसका विषय क्या है.

ये सेटिंग आपके लिए शायद उपलब्ध न हों:

ऊपर बताई गई सेटिंग आपके लिए शायद उपलब्ध न हों, क्योंकि हो सकता है कि आपका ब्राउज़र या डिवाइस, वेबसाइटों पर दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए कुकी के इस्तेमाल को रोक रहा हो.

ध्यान रखने वाली कुछ बातें:
  • Google खाते से साइन आउट रहने के दौरान, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग को चालू या बंद करने का असर उन विज्ञापनों पर नहीं पड़ता जो Google की ओर से नहीं दिखाए जाते या जो आपको ऐसी वेबसाइटों पर दिखते हैं जिनके अपने विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म हैं.
  • 'मेरा विज्ञापन केंद्र' में चुने गए विकल्प, जैसे कि विज्ञापन के लिए आपके पसंदीदा विषय और ब्रैंड, Google की सेवाओं पर आपको दिखाए जाने वाले विज्ञापनों पर सिर्फ़ तब असर डालते हैं जब आपने अपने Google खाते में साइन किया हो.

↑ इस सेक्शन में सबसे ऊपर जाएं

↑ पेज पर सबसे ऊपर वापस जाएं

पार्टनर साइटों और ऐप्लिकेशन पर

सभी को खोलें | सभी को बंद करें

Google खाते में साइन इन रहने पर

जब आप Google खाते में साइन इन हों, तब पार्टनर साइटों पर दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग चालू या बंद करने के लिए:

  1. पार्टनर की विज्ञापन सेटिंग पर जाएं
  2. Google की पार्टनर साइटों पर, अपनी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग को चालू या बंद करें.
  3. चुने गए विकल्प की पुष्टि करें.

दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग चालू करने पर:

दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग चालू करने पर, पार्टनर साइटों और ऐप्लिकेशन पर दिखने वाले विज्ञापन ज़्यादा काम के लग सकते हैं, क्योंकि आपकी जानकारी और गतिविधि का इस्तेमाल करके, आपकी पसंद के प्रॉडक्ट और ब्रैंड के विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं.

दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग बंद करने पर:

  • आपके Google खाते में सेव की गई जानकारी या गतिविधि का इस्तेमाल करके आपको विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे.
  • पार्टनर साइटों और ऐप्लिकेशन पर आपकी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन नहीं दिखेंगे. इसका मतलब है कि आपको दिखने वाले विज्ञापन कई दूसरी बातों से तय होंगे. जैसे: आप जिस जगह पर हैं वहां का समय या आपने जो वीडियो, वेबसाइट या ऐप्लिकेशन देखा है उसका विषय.

यह सेटिंग कहां लागू होती है:

पार्टनर की विज्ञापन सेटिंग पर जाकर, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सुविधा बंद करने का असर, पार्टनर साइटों और ऐप्लिकेशन पर दिखने वाले विज्ञापनों पर पड़ता है. यह असर उन सभी डिवाइसों पर पड़ता है जिन पर आपने साइन इन किया हुआ है

यह सेटिंग आपके लिए शायद उपलब्ध न हो:

यह सेटिंग आपके लिए शायद उपलब्ध न हो, क्योंकि Google की सेवाओं के लिए दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग पहले से ही बंद है. उदाहरण के लिए, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सुविधा इन वजहों से बंद हो सकती है:

  • Google खाते में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक आपकी उम्र 18 साल से कम है.
  • आपका ब्राउज़र या डिवाइस, वेबसाइटों पर दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए कुकी के इस्तेमाल को रोक रहा हो.
ध्यान रखने वाली कुछ बातें:
  • पार्टनर साइटों और ऐप्लिकेशन पर अपनी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग चालू या बंद करने का असर, Google की सेवाएं इस्तेमाल करते समय दिखने वाले विज्ञापनों पर नहीं पड़ेगा.
  • 'मेरा विज्ञापन केंद्र' में, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सुविधा को बंद करने पर, पार्टनर साइटों और ऐप्लिकेशन पर भी यह सुविधा बंद हो जाती है.
  • Google खाते में साइन इन रहने के दौरान, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग को चालू या बंद करने का असर उन विज्ञापनों पर नहीं पड़ता जो Google की ओर से नहीं दिखाए जाते या जो आपको ऐसी वेबसाइटों पर दिखते हैं जिनके अपने विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म हैं.
  • 'मेरा विज्ञापन केंद्र' में चुने गए विकल्प, जैसे कि विज्ञापन के लिए आपके पसंदीदा विषय और ब्रैंड, सिर्फ़ Google की सेवाओं पर आपको दिखाए जाने वाले विज्ञापनों पर असर डालते हैं. इन विकल्पों का इस्तेमाल, पार्टनर साइटों और ऐप्लिकेशन पर दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए नहीं किया जाता.

↑ इस सेक्शन में सबसे ऊपर जाएं

जब आपने Google खाते में साइन इन न किया हो

Google खाते में साइन इन किए बिना पार्टनर साइटों पर, अपनी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग चालू या बंद करने के लिए:

  1. पार्टनर की विज्ञापन सेटिंग पर जाएं
  2. Google की पार्टनर साइटों पर, अपनी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग को चालू या बंद करें.
  3. चुने गए विकल्प की पुष्टि करें.
पार्टनर की विज्ञापन सेटिंग पर जाएं

दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग चालू करने पर:

पार्टनर साइटों और ऐप्लिकेशन पर दिखने वाले विज्ञापन आपको ज़्यादा काम के लग सकते हैं, क्योंकि आपकी जानकारी और गतिविधि का इस्तेमाल करके, आपकी पसंद के प्रॉडक्ट और ब्रैंड के विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं.

दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग बंद करने पर:

  • आपके Google खाते में सेव की गई जानकारी या गतिविधि का इस्तेमाल करके आपको विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे.
  • पार्टनर साइटों और ऐप्लिकेशन पर आपकी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन नहीं दिखेंगे. इसका मतलब है कि आपको दिखने वाले विज्ञापन कई दूसरी बातों से तय होंगे. जैसे: आप जिस जगह पर हैं वहां का समय या आपने जो वीडियो, वेबसाइट या ऐप्लिकेशन देखा है उसका विषय.

यह सेटिंग कहां लागू होती है:

जब आप Google खाते में साइन इन न हों, तब पार्टनर की विज्ञापन सेटिंग पर जाकर दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सुविधा बंद करने से, सिर्फ़ उस ब्राउज़र या डिवाइस पर दिखने वाले विज्ञापनों पर असर पड़ता है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है.

यह सेटिंग आपके लिए शायद उपलब्ध न हो:

यह सेटिंग शायद उपलब्ध न हो, क्योंकि हो सकता है कि आपका ब्राउज़र या डिवाइस, वेबसाइटों पर दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए कुकी के इस्तेमाल को रोक रहा हो.

ध्यान रखने वाली कुछ बातें:
  • पार्टनर साइटों और ऐप्लिकेशन पर अपनी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग चालू या बंद करने का असर, Google की सेवाएं इस्तेमाल करते समय दिखने वाले विज्ञापनों पर नहीं पड़ेगा.
  • जब आप साइन इन न हों, तब दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग चालू या बंद करने का असर, उन विज्ञापनों पर नहीं पड़ेगा जिन्हें Google नहीं दिखा रहा है. इसके अलावा, उन साइटों पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों पर भी असर नहीं पड़ेगा जो खुद के विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म इस्तेमाल करती हैं.
  • 'मेरा विज्ञापन केंद्र' में चुने गए विकल्प, जैसे कि विज्ञापन के लिए आपके पसंदीदा विषय और ब्रैंड, सिर्फ़ Google की सेवाओं पर आपको दिखाए जाने वाले विज्ञापनों पर असर डालते हैं. इन विकल्पों का इस्तेमाल, पार्टनर साइटों और ऐप्लिकेशन पर दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए नहीं किया जाता.

↑ इस सेक्शन में सबसे ऊपर जाएं

↑ पेज पर सबसे ऊपर वापस जाएं

अपने डिवाइसों पर

सभी को खोलें | सभी को बंद करें

मोबाइल डिवाइस

विज्ञापन आईडी के आधार पर, अपने मोबाइल डिवाइसों पर दिखने वाले विज्ञापनों को दिलचस्पी के मुताबिक बनाया जा सकता है. इसके लिए, डिवाइस के विज्ञापन आईडी का इस्तेमाल किया जाता है. कभी-कभी Google किसी डिवाइस के विज्ञापन आईडी को उसी डिवाइस की विज्ञापन पु7ूबपमिष.से जोड़ता है, ताकि आपके मोबाइल ऐप्लिकेशन और मोबाइल ब्राउज़र पर विज्ञापनों में तालमेल बनाया जा सके. उदाहरण के लिए, ऐसा तब हो सकता है, जब आप किसी ऐप्लिकेशन में दिखने वाले विज्ञापन पर क्लिक करें और उससे आपके मोबाइल ब्राउज़र में कोई वेब पेज खुले.

आपके पास अपने सभी डिवाइसों पर विज्ञापन आईडी को कंट्रोल करने का विकल्प होता है.

Android डिवाइसों पर, दिलचस्पी के मुताबिक दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को कंट्रोल करने के लिए, ये काम किए जा सकते हैं:

  • अपने डिवाइस का विज्ञापन आईडी रीसेट किया जा सकता है. इसके तहत, मौजूदा आईडी को एक नए आईडी से बदल दिया जाता है. रीसेट करने के बाद भी, आपको ऐप्लिकेशन पर दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिख सकते हैं. हालांकि, हो सकता है कि कुछ समय के लिए, आपको ऐसे विज्ञापन दिखें जो आपके लिए ज़्यादा काम के या आपकी दिलचस्पी के मुताबिक न हों.
  • अपने डिवाइस का विज्ञापन आईडी मिटाया जा सकता है. इससे विज्ञापन आईडी मिट जाता है और नया आईडी असाइन नहीं होता. आईडी मिटाने के बाद भी, आपको ऐप्लिकेशन पर विज्ञापन दिख सकते हैं. हालांकि, हो सकता है कि वे आपके लिए ज़्यादा काम के या आपकी दिलचस्पी के मुताबिक न हों. आपको इस विज्ञापन आईडी के आधार पर विज्ञापन नहीं दिखेंगे, लेकिन दूसरी जानकारी के आधार पर विज्ञापन दिख सकते हैं. जैसे, ऐप्लिकेशन के साथ शेयर की गई जानकारी.

आपका विज्ञापन आईडी रीसेट किया जाएगा या मिटा दिया जाएगा. हालांकि, ऐप्लिकेशन में ही कुछ ऐसी सेटिंग हो सकती हैं जो दूसरी तरह के आइडेंटिफ़ायर का इस्तेमाल करती हों. इसका असर भी, आपको दिखने वाले विज्ञापनों पर पड़ सकता है.

विज्ञापन आईडी को रीसेट करने या मिटाने के बारे में ज़्यादा जानें.

Android डिवाइस पर, YouTube ऐप्लिकेशन में दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा बंद करना

अगर आपने साइन इन किया हुआ है, तो यह तरीका अपनाएं:

अगर आपने Google खाते में साइन इन किया हुआ है, तो 'मेरा विज्ञापन केंद्र' यह कंट्रोल करता है कि Google की सेवाओं और पार्टनर साइटों और ऐप्लिकेशन पर आपकी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाए जाएं या नहीं. इस बारे में ज़्यादा जानें कि 'मेरा विज्ञापन केंद्र' में, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा बंद करने पर क्या होता है.

YouTube ऐप्लिकेशन में दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा बंद करने के लिए:

  1. खाता इसके बाद सेटिंग चुनें.
  2. स्क्रोल करके "निजता" इसके बाद "Google विज्ञापन सेटिंग" पर टैप करें. इससे आपको 'मेरा विज्ञापन केंद्र' पर भेजा जाएगा.
  3. "दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन" के बगल में मौजूद, चालू करें या बंद करें को चुनें.
  4. चुने गए विकल्प की पुष्टि करें.

अगर आपने साइन आउट किया हुआ है, तो यह तरीका अपनाएं:

अगर आपने Google खाते से साइन आउट किया हुआ है और YouTube ऐप्लिकेशन में दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा बंद की है, तो Google, Android डिवाइस पर मौजूद ऐप्लिकेशन में, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन नहीं दिखाएगा. इस डिवाइस पर, YouTube ऐप्लिकेशन में दिखाए जाने वाले विज्ञापन, सामान्य बातों पर आधारित होंगे. जैसे: समय या देखे जा रहे वीडियो का विषय. इस बारे में ज़्यादा जानें कि साइन आउट रहने के दौरान, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा बंद करने पर क्या होता है.

अगर आपने Google खाते से साइन आउट किया हुआ है, तो YouTube ऐप्लिकेशन में दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा बंद करने के लिए:

  1. खाता इसके बाद सेटिंग चुनें.
  2. स्क्रोल करके "इतिहास और निजता" पर जाएं. इसके बाद, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें विकल्प को बंद करें.
  3. चुने गए विकल्प की पुष्टि करें.

 

कनेक्टेड टीवी

अगर Android TV या Google TV की मदद से कनेक्टेड टीवी का इस्तेमाल किया जा रहा है या YouTube ऐप्लिकेशन को टीवी पर इस्तेमाल किया जा रहा है, तो सीधे अपने डिवाइस से यह कंट्रोल किया जा सकता है कि आपको अपनी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने हैं या नहीं.

अपने रिमोट या कनेक्ट किए गए मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल करके, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग चालू या बंद करने के लिए:

  1. विज्ञापन पर, विज्ञापन के विकल्प चुनें. आपको एक नई स्क्रीन दिखेगी, जिसमें एक यूआरएल, क्यूआर कोड, और कई विकल्प होंगे.
  2. दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सेटिंग चालू/बंद है चुनें.
  3. चालू/बंद करें चुनें
Android TV

Android TV पर दिखने वाले विज्ञापन, डिवाइस के विज्ञापन आईडी के आधार पर उपयोगकर्ता की दिलचस्पी के मुताबिक तय किए जा सकते हैं. आपके पास अपने सभी कनेक्टेड टीवी पर, विज्ञापन आईडी को कंट्रोल करने का विकल्प होता है.

Android TV पर, दिलचस्पी के मुताबिक दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को कंट्रोल करने के लिए, ये काम किए जा सकते हैं:

  • अपने डिवाइस का विज्ञापन आईडी रीसेट करना. इससे, मौजूदा आईडी को एक नए आईडी से बदल दिया जाता है. रीसेट करने के बाद भी, आपको ऐप्लिकेशन पर कुछ समय के लिए, दिलचस्पी के मुताबिक ऐसे विज्ञापन दिख सकते हैं जो आपके लिए ज़्यादा काम के या आपकी दिलचस्पी के मुताबिक न हों.
  • अपने डिवाइस का विज्ञापन आईडी मिटाना. इससे, विज्ञापन आईडी तो मिट जाता है, लेकिन नया आईडी असाइन नहीं होता. रीसेट करने के बाद भी, आपको ऐप्लिकेशन पर कुछ समय के लिए, दिलचस्पी के मुताबिक ऐसे विज्ञापन दिख सकते हैं जो आपके लिए ज़्यादा काम के या आपकी दिलचस्पी के मुताबिक न हों. आपको इस विज्ञापन आईडी के आधार पर विज्ञापन नहीं दिखेंगे. हालांकि, अन्य जानकारी के आधार पर विज्ञापन दिख सकते हैं. जैसे: वह जानकारी जो आपने ऐप्लिकेशन के साथ शेयर की है.

Android TV पर विज्ञापन की सेटिंग बदलने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

Google से बाहर के डिवाइस

कई कनेक्टेड टीवी डिवाइस, विज्ञापन आइडेंटिफ़ायर की सुविधा देते हैं. इससे लोगों को, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सुविधा से ऑप्ट आउट करने के विकल्प भी मिलते हैं. Network Advertising Initiative की वेबसाइट पर उन डिवाइसों की पूरी सूची दी गई है और वे तरीके बताए गए हैं जिनका इस्तेमाल करके, उपयोगकर्ता इस सुविधा से ऑप्ट आउट कर सकते हैं.

Network Advertising Alliance पर, इस बारे में ज़्यादा जानें कि जो डिवाइस Google के नहीं हैं उन पर, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाए जाने की सुविधा से कैसे ऑप्ट आउट किया जा सकता है.

↑ पेज पर सबसे ऊपर वापस जाएं

अन्य विज्ञापन नेटवर्क कंपनी पर

AdChoices की मदद से

Google उन विज्ञापन नेटवर्क कंपनियों में से एक है जो आपकी ऑनलाइन गतिविधि के आधार पर, दिलचस्पी के मुताबिक बनाए गए विज्ञापन दिखाती है. Google और अन्य विज्ञापन नेटवर्क कंपनियों के विज्ञापनों को कंट्रोल करने के लिए, AdChoices पर जाएं.

AdChoices पर जाएं

↑ पेज पर सबसे ऊपर वापस जाएं

पार्टनर साइटों से अपने Google खाते में सेव किए गए डेटा को कंट्रोल करना

Google की पार्टनर साइटों पर जाने पर, पार्टनर साइटों और ऐप्लिकेशन का ब्राउज़िंग डेटा आपके Google खाते में सेव किया जा सकता है. इस जानकारी का इस्तेमाल करके आपके सभी ब्राउज़र और डिवाइसों पर, आपकी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाए जाते हैं. इसलिए, आपको दिखने वाले विज्ञापन, आपकी पसंद के प्रॉडक्ट और ब्रैंड के होंगे.

Google खाते में डेटा सेव होने की सेटिंग चालू या बंद करना

पार्टनर साइटों और ऐप्लिकेशन से, अपने Google खाते में डेटा सेव होने की सेटिंग को चालू या बंद करने के लिए:

  1. पार्टनर की विज्ञापन सेटिंग पर जाएं 
    या
    दिखने वाले विज्ञापन पर, बंद करेंइसके बाद,इन विज्ञापनों की सेटिंग की समीक्षा करें चुनें.
  2. Google की पार्टनर साइटों और ऐप्लिकेशन से भी अपने Google खाते में डेटा सेव करें पर सही का निशान लगाएं या हटाएं.
  3. बदलावों की पुष्टि करें.

पार्टनर साइट की विज्ञापन सेटिंग पर जाएं

पार्टनर साइटों से अपने Google खाते में डेटा सेव होने की सेटिंग बंद करने पर:

  • Google, आने वाले समय में आपकी पार्टनर साइटों से मिला कोई भी ब्राउज़िंग डेटा, आपके Google खाते में सेव नहीं करेगा.
  • Google, पार्टनर साइटों और ऐप्लिकेशन पर दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए, Google खाते में सेव की गई आपकी गतिविधि और जानकारी का इस्तेमाल नहीं करेगा. 

यह सेटिंग कहां लागू होती है:

यह सेटिंग सिर्फ़ उन ब्राउज़र या डिवाइसों पर लागू होती है जिन पर Google खाते में साइन इन किया गया हो.

↑ पेज पर सबसे ऊपर वापस जाएं

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10573725445850546939
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false