सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

टैक्स सेटिंग के बारे में जानकारी

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

आपको उन सभी टैक्स की जानकारी सबमिट करनी होगी जो खरीदारों से लिए जाते हैं. इससे खरीदार, प्रॉडक्ट की सही कीमत समझ सकेंगे. टैक्स की जानकारी देना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है. इसलिए, आपके पास टैक्स सबमिट करने के कई विकल्प मौजूद हैं.

यह लेख एक या एक से ज़्यादा सही विकल्प चुनने में आपकी मदद करता है. टैक्स की सेटिंग सेट अप करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें (सिर्फ़ अमेरिका के लिए)

क्या आपको टैक्स की सेटिंग से जुड़ी समस्या को हल करने में मदद चाहिए? टैक्स से जुड़ी आम समस्याओं को ठीक करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें

टारगेट किए गए देश में टैक्स को सही तरीके से सबमिट करना

अपने टारगेट किए गए देश के मुताबिक, टैक्स के बारे में जानकारी सबमिट करते समय आपको अलग-अलग शर्तें पूरी करनी होंगी.

संयुक्त राज्य अमेरिका

  • संयुक्त राज्य अमेरिका को टारगेट करने वाले उत्पादों के लिए टैक्स की दरें सबमिट करें. संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए, खाते की टैक्स सेटिंग या टैक्स विशेषता के ज़रिए टैक्स शामिल करें. अगर आप टैक्स की सटीक दरें नहीं दे सकते, तो टैक्स की उस औसत दर के अनुमान से थोड़ा ज़्यादा मान दें जो आप 'Google शॉपिंग' से आपकी साइट पर विज़िट करने वाले उपयोगकर्ताओं से लेंगे. अगर आप उपयोगकर्ताओं से असल में ली जाने वाली रकम से कम रकम सबमिट करते हैं, तो आपके उत्पाद नामंज़ूर हो सकते हैं. आपको किस दर पर टैक्स लेना चाहिए, यह जानने के लिए अपने टैक्स सलाहकार की राय लें.
  • अपने उत्पाद डेटा में उसी टैक्स दर का इस्तेमाल करें जिसका इस्तेमाल आपने चेकआउट पेज पर किया है. हालांकि उत्पाद या उपयोगकर्ता की जगह के हिसाब से कर की दर अलग हो सकती है, इसलिए 'व्यापारी केंद्र' की कर सेटिंग का इस्तेमाल करके यह पक्का करें कि उपयोगकर्ता को हमेशा वही दर दिखाई दे, जो आप ले रहे हैं. लैंडिंग पेज से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.

कनाडा

  • कनाडा को टारगेट करते समय कीमत या टैक्स विशेषता में से किसी में भी वैल्यू ऐडेड टैक्स (वैट), सेल्स टैक्स या इंपोर्ट टैक्स जैसा किसी भी तरह का टैक्स शामिल न करें.
  • लागू किए गए टैक्स को चेकआउट पेज पर दिखाएं. इससे उपयोगकर्ता आपके उत्पाद की पूरी कीमत सही तरीके से समझ पाएंगे. लैंडिंग पेज की ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.

अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्राज़ील, चिली, कोलंबिया, चेकिया, डेनमार्क, फ़्रांस, जर्मनी, हॉन्ग कॉन्ग, आयरलैंड, भारत, इंडोनेशिया, इज़रायल, इटली, जापान, मलेशिया, मेक्सिको, न्यूज़ीलैंड, नीदरलैंड्स, नॉर्वे, फ़िलिपींस, पोलैंड, पुर्तगाल, रूस, सऊदी अरब, सिंगापुर, दक्षिण अफ़्रीका, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्वीडन, स्विट्ज़रलैंड, ताइवान, थाईलैंड, तुर्की, यूक्रेन, संयुक्त अरब अमीरात, यूनाइटेड किंगडम, वियतनाम

कीमत [price] एट्रिब्यूट में, प्रॉडक्ट की वह कीमत डालें जिसमें वैल्यू ऐडेड टैक्स (वैट) या वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) शामिल हो. साथ ही, यह भी पक्का करें कि लैंडिंग पेज और आपके प्रॉडक्ट डेटा में दी गई कीमत आपस में मेल खाती हो. टैक्स [tax] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल न करें.

उन राज्यों का पता लगाएं जहां के खरीदारों से टैक्स लिया जाता है (सिर्फ़ अमेरिका के लिए)

संयुक्त राज्य अमेरिका में टैक्स दरें, खरीदार या विक्रेता की जगह के हिसाब से अलग-अलग होती हैं. वे उनके राज्य, काउंटी, और शहर के हिसाब से तय होती हैं. हर राज़्य या टैक्स जमा करने वाली स्थानीय संस्था के अपने नियम होते हैं. इन नियमों से तय होगा कि आपको कितना टैक्स लेना चाहिए. वे नियम इस बात पर भी निर्भर करेंगे कि आपके कारोबार के लिए किन जगहों से सेल्स टैक्स इकट्ठा करना ज़रूरी है.

आम तौर पर, आपको ऐसे किसी भी राज्य में सेल्स टैक्स इकट्ठा करना होता है जहां आपके कारोबार की मौजूदगी होती है. जैसे कि कार्यालय, कर्मचारी, प्रॉपर्टी या स्वतंत्र ठेकेदार. हर राज्य में कारोबार से जुड़े कुछ नियम और शर्तें होती हैं. इनके आधार पर ही यह तय होता है कि आपका कारोबार उस राज्य में मौजूद है या नहीं.

आपको किन राज्यों से सेल्स टैक्स इकट्ठा करना चाहिए, यह जानने के लिए अपने टैक्स सलाहकार से बात करें.

Shopping पर विज्ञापन देने वालों के लिए 'कनेटिकट सेल्स एंड यूज़ टैक्स' के बारे में सूचना देना

Conn. Gen. Stat. § 12-408f(b)(2) के हिसाब से, Google को Shopping प्लैटफ़ॉर्म पर विज्ञापन देने वाले व्यापारियों को यह जानकारी देनी होगी:

  • कनेटिकट, अपने राज्य के खरीदारों को बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट पर सेल्स या यूज़ टैक्स लगाता है
  • अगर कोई व्यापारी कनेटिकट के खरीदारों को कुछ बेच रहा है, तो उसे डिपार्टमेंट ऑफ़ रेवेन्यू सर्विस को इकट्ठा किया गया और छूट वाला सेल्स या यूज़ टैक्स देना होगा. यह सेल्स एंड यूज़ टैक्स एक्ट के हिसाब से देना होगा

कनेटिकट सेल्स एंड यूज़ टैक्स कानून के बारे में ज़्यादा जानें

राज्यों के टैक्स लेने का तरीका समझें (सिर्फ़ संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए)

यह समझने के लिए कि किस तरह की टैक्स सेटिंग इस्तेमाल करनी है, आपको यह जानना होगा कि जिन राज्यों में आपको टैक्स इकट्ठा करना है वहां किस आधार पर टैक्स लिया जाता है. जैसे कि बेचने वाले की जगह के हिसाब से या खरीदार की जगह के हिसाब से:

  • बेचने वाले की जगह के हिसाब से टैक्स लेने वाले राज्य, सेलर की जगह के मुताबिक टैक्स लेते हैं. Merchant Center में आप ऐसे राज्यों के लिए, सभी प्रॉडक्ट की बिक्री पर अपने हिसाब से दर तय कर सकते हैं.
  • डिलीवरी की जगह के हिसाब से टैक्स लेने वाले राज्य, खरीदार की जगह के मुताबिक टैक्स लेते हैं. Merchant Center में ऐसे राज्यों के लिए, Google की चुनी हुई टैक्स दर वाला विकल्प चुना जा सकता है. साथ ही, अगर आप Google के चुने हुए टैक्स वाला विकल्प चुनते हैं, तो आप खास शहरों और काउंटी के लिए टैक्स दरें मैन्युअल रूप से लागू कर सकते हैं. ऐसा आप तब कर सकते हैं, जब आप प्रॉडक्ट को ऐसे राज्य में बेचते हैं जो अपने नियम खुद बनाते हैं.

किसी खास राज्य में टैक्स इकट्ठा करने के तरीके को समझने के लिए, अपने टैक्स सलाहकार से बात करें.

टैक्स सेटिंग के प्रकार (सिर्फ़ संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए)

टैक्स सेट अप करने का सबसे आसान तरीका है Merchant Center में टैक्स सेटिंग का इस्तेमाल करना. यहां आप हर राज्य के लिए टैक्स की दरें सेट अप कर सकते हैं. अपने प्रॉडक्ट डेटा में टैक्स को अलग से बताकर, हर प्रॉडक्ट के लिए इसे बदला भी जा सकता है. कोई भी तरीका चुना जा सकता है. हालांकि, यह ज़रूरी है कि टैक्स की दर उतनी ही हो जितनी प्रॉडक्ट बेचने पर इकट्ठा की जाती है.

दरें सेट करते समय, आपके पास कई विकल्प उपलब्ध होते हैं. अपने लक्ष्यों के हिसाब से, हो सकता है कि आप इन विकल्पों में से एक से ज़्यादा का इस्तेमाल करना चाहें. आपको किस दर पर टैक्स लेना चाहिए, इसके लिए टैक्स सलाहकार से बात करें. टैक्स की सेटिंग सेट अप करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें

आपका लक्ष्य हो सकता है कि आपको यह टैक्स सेटिंग पसंद आ जाए
संयुक्त राज्य अमेरिका में कोई भी टैक्स इकट्ठा न करें किसी भी राज्य में सेल्स टैक्स इकट्ठा न करें
किसी खास राज्य में टैक्स इकट्ठा न करें उन राज्यों के लिए सेल्स टैक्स सेट अप करें जहां आप सेल्स टैक्स लेते हैं
सिर्फ़ उन राज्यों के लिए दरें जोड़ें जहां आप टैक्स लेते हैं. आपको 0 दर जोड़ने की ज़रूरत नहीं है.
ऐसे राज्यों से, खास दर पर टैक्स इकट्ठा करें जो बेचने वाले की जगह के हिसाब से टैक्स लेते हैं ज़रूरत के मुताबिक टैक्स की दर सेट अप करें
ऐसे राज्यों से, अलग-अलग दरों पर टैक्स इकट्ठा करें जो खरीदार की जगह के हिसाब से टैक्स लेते हैं Google की चुनी हुई टैक्स दर का इस्तेमाल करें
शहर या काउंटी के हिसाब से राज्यों के लिए अलग-अलग दरों पर टैक्स इकट्ठा करें Google की चुनी हुई टैक्स दर का इस्तेमाल करें. यह राज्य के सभी शहरों और काउंटी पर लागू होता है (सिर्फ़ अपने नियम बनाने वाले राज्यों के लिए)
शिपिंग पर टैक्स इकट्ठा करें शिपिंग पर कर लागू करें
किसी प्रॉडक्ट के लिए गैर-मानक दर पर टैक्स लें या प्रॉडक्ट से टैक्स हटाएं टैक्स [tax] एट्रिब्यूट

Google की चुनी हुई टैक्स दर वाला विकल्प कैसे काम करता है (सिर्फ़ संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए)

खाते की टैक्स की सेटिंग इस्तेमाल करते समय, Google की चुनी हुई टैक्स दर वाले विकल्प का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे अपने-आप एक उचित दर तय हो जाएगी. यह दर, तीसरे पक्ष के डेटा का इस्तेमाल करके, खरीदार की जगह के हिसाब से तय की जाती है. अपने नियम खुद बनाने वाले राज्यों के लिए, उन शहरों और काउंटी को चुना जा सकता है जहां के खरीदार से आपको सेल्स टैक्स इकट्ठा करना है. वे राज्य जो अपने नियम खुद नहीं बनाते, वहां अपने-आप पूरे राज्य में सेल्स टैक्स इकट्ठा किया जाएगा.

हालांकि, Google की चुनी हुई टैक्स दर सेट अप करना एक आसान विकल्प है. फिर भी ध्यान रखें कि यह सभी स्थितियों में सही नहीं होता है:

  • टैक्स दरें, खरीदार की जगह के हिसाब से हैं न कि जहां से प्रॉडक्ट भेजा गया है. Google, खरीदार की जगह के हिसाब से टैक्स की दर चुनेगा. इसलिए, खरीदार की जगह के हिसाब से टैक्स लेने वाले राज्यों के लिए इस तरीके का इस्तेमाल करें. ऐसे राज्य जहां टैक्स, प्रॉडक्ट भेजे जाने वाली जगह के हिसाब से लगाया जाता है वहां ज़रूरत के हिसाब से टैक्स दर वाले विकल्प का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा, टैक्स [tax] एट्रिब्यूट की मदद से टैक्स की सेटिंग बदली जा सकती है.
  • टैक्स की छूट और कम की गई दरें काम नहीं करतीं. हो सकता है कि आपके प्रॉडक्ट पर टैक्स की छूट हो या टैक्स की कोई खास दर ली जा रही हो. ऐसे में, Google की चुनी हुई टैक्स दर वाले विकल्प का इस्तेमाल करके, इस बारे में अलग से नहीं बताया जा सकता. इसके बजाय, टैक्स [tax] एट्रिब्यूट से टैक्स की सेटिंग बदलें.

आपको किस दर पर टैक्स लेना चाहिए, इसके लिए टैक्स सलाहकार से बात करें.

शिपिंग पर टैक्स (सिर्फ़ संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए)

Google की ओर से तय की गई दर इस्तेमाल करते समय, अगर शिपिंग के लिए खरीदार से लिए गए शुल्क पर टैक्स लगाना है, तो इसे साफ़ तौर पर (हर राज्य के लिए) बताया जा सकता है. अगर हां, तो प्रॉडक्ट की कीमत के साथ-साथ Google, शिपिंग के लिए खरीदार से लिया जाने वाले शुल्क के लिए भी टैक्स का हिसाब लगाएगा. खरीदारों को जो टैक्स दिखता है वह उन कीमतों का कुल योग होता है.

किसी खास राज्य में शिपिंग के लिए टैक्स लेना है या नहीं, इसे समझने के लिए टैक्स सलाहकार से बात करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17049581693551096547
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false