सेवा शुल्क

पेमेंट पॉलिसी के मुताबिक, Google Play के बिलिंग सिस्टम या किसी अन्य बिलिंग सिस्टम (इसके बारे में नीचे बताया गया है) का इस्तेमाल करके बेचे जाने वाले ऐप्लिकेशन और ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए मौजूद प्रॉडक्ट पर सेवा शुल्क लागू होता है.

सेवा शुल्क अलग-अलग हो सकता है, क्योंकि Google Play इस बात का ध्यान रखता है कि डेवलपर अलग-अलग स्थितियों में काम करते हैं. साथ ही, अपने कारोबार को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए, उन्हें अलग-अलग लेवल पर मदद की ज़रूरत होती है. बिना कोई शुल्क दिए, 97% डेवलपर Google Play की सभी सुविधाओं का फ़ायदा लेते हैं और अपने ऐप्लिकेशन को लोगों तक पहुंचाते हैं. जिन डेवलपर पर सेवा शुल्क लागू होता है उनमें से 99% डेवलपर से 15% या उससे कम का शुल्क लिया जाता है. इसके लिए, उन्हें Google Play के अलग-अलग कार्यक्रम में हिस्सा लेना होता है.    

इस टेबल में, Google Play के सेवा शुल्क की खास जानकारी दी गई है:

सेवा शुल्क का टाइप सेवा शुल्क

ऐसे डेवलपर जिन्होंने 15% सेवा शुल्क वाले टियर में रजिस्टर किया

साल की पहली 10 लाख डॉलर की आय पर 15% का सेवा शुल्क. डेवलपर को यह शुल्क हर साल देना होगा

हर साल 10 लाख डॉलर से ज़्यादा की आय पर 30% का सेवा शुल्क. डेवलपर को यह शुल्क हर साल देना होगा

सदस्यताएं

शुल्क लेकर सदस्यता देने वाले ऐसे प्रॉडक्ट खरीदने पर 15% का सेवा शुल्क जिनकी सदस्यता अपने-आप रिन्यू होती है. डेवलपर को यह शुल्क हर साल होने वाली आय के हिसाब से नहीं देना होगा

अन्य लेन-देन

पेमेंट पॉलिसी की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले डेवलपर के लिए, किसी कार्यक्रम में शामिल होने पर 15% या उससे कम का सेवा शुल्क. जैसे, Play Media Experience Program

 

अगर डेवलपर दक्षिण कोरिया या भारत में मौजूद उपयोगकर्ताओं को लेन-देन के लिए, Google Play के बिलिंग सिस्टम के अलावा कोई अन्य बिलिंग सिस्टम इस्तेमाल करने की सुविधा भी देते हैं, तो अन्य बिलिंग सिस्टम से किए जाने वाले लेन-देन के लिए सेवा शुल्क, Google Play के बिलिंग सिस्टम से किए जाने वाले लेन-देन पर लागू होने वाले सेवा शुल्क से 4% कम होगा. ऐसा उन लेन-देन के लिए ही होगा जो पैसे चुकाने के तरीकों की नीति और लागू होने वाली सेवा की शर्तों (“अन्य बिलिंग सिस्टम”) के मुताबिक किए जाते हैं. उपयोगकर्ताओं को अन्य बिलिंग सिस्टम उपलब्ध कराने के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए: दक्षिण कोरिया के लिए सहायता केंद्र का यह लेख पढ़ें और भारत के लिए सहायता केंद्र का यह लेख पढ़ें. 

Google Play के सेवा शुल्क के बारे में जानकारी पेज पर जाकर, सेवा शुल्क के बारे में ज़्यादा जानें.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1758218417650277005
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false