'Google समाचार' पर अपनी मनचाही खबरें पाना

Google News पर, आपको अलग-अलग तरह की खबरें और वीडियो वाली खबरें दिख सकती हैं. कुछ सेक्शन में पाठकों के लिए एक जैसे विषयों पर बनी खबरें होती हैं. कुछ सेक्शन में खबरें, उनकी दिलचस्पी के हिसाब से होती हैं.

अहम जानकारी:

  • अगर आपने Google खाते में साइन इन किया हुआ है, तो आपके लिए कुछ सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
  • अगर आपने कोई ऐसी खबर शेयर की है जिसके लिए पैसे चुकाने पड़ेंगे, तो दूसरे लोग उस खबर को बिना पैसे चुकाए ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे.

पूरी खबर पाएं

Google News में, कंप्यूटर एल्गोरिदम आपके लिए खबरें खोजता है और उन्हें सूची में शामिल करता है. अगर किसी खबर में आपकी दिलचस्पी है, तो इससे जुड़ी ज़्यादा जानकारी, नज़रिया, और संदर्भ देखने के लिए "पूरी खबर" पर क्लिक करें. 'पूरी खबर' में अपनी पसंद के मुताबिक जानकारी नहीं देखी जा सकती. इस सुविधा को सिर्फ़ भाषा, इलाके, और सदस्यताओं के आधार पर अपने हिसाब से बनाया जा सकता है.

किसी विषय पर, सभी उपलब्ध स्रोत देखने के लिए: किसी खबर के सबसे नीचे, पूरी खबर देखें पूरी खबर पर टैप करें.

जिन स्रोतों की आपने सदस्यता ली है, “पूरी खबर” में उनकी खबरें देखने के लिए: “आपकी सदस्यता वाले स्रोतों से” तक स्क्रोल करें.

खास सामग्री खोजना

  1. Google समाचार ऐप्लिकेशन Google समाचार ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, खोजें खोजें पर टैप करें.
  3. खोजने के लिए कुछ लिखें, जैसे कि:
    • वह विषय जिसे पढ़ना चाहते हैं
    • वह जगह जिसे फ़ॉलो करना चाहते हैं
    • जिन स्रोत से खबरें पढ़ना चाहते हैं

अपनी पसंद के हिसाब से कॉन्टेंट पाना

आपको एल्गोरिदम की मदद से चुनी गई खबरें दिख सकती हैं. यह एल्गोरिदम, आपकी पिछली गतिविधि और Google News की सेटिंग के आधार पर काम करता है. एल्गोरिदम, Google News की सेटिंग को आपके हिसाब से तय करते हैं. ऐसा वे आपकी पसंद, खबर के स्रोतों, और Google के दूसरे प्रॉडक्ट, जैसे कि Google Search और YouTube पर आपकी पिछली गतिविधि के आधार पर करते हैं. खबरें चुने जाने का तरीका या सेटिंग बदलने और पिछली गतिविधि को देखने का तरीका जानें.

  1. Google News ऐप्लिकेशन Google समाचार ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. खास खबरें, स्थानीय खबरें या आपके लिए चुनी गई खबरें पर टैप करें.
    • अगर आपको स्थानीय खबरें नहीं दिखती हैं, तो इसका मतलब है कि स्थानीय खबरों के नतीजे मौजूद नहीं हैं.
  3. अपनी पसंद के हिसाब से फ़ीड पाने के लिए, फ़ॉलो किया जा रहा है फ़ॉलो कर रहे हैं पर टैप करें.
  4. फ़ॉलो किए जा रहे फ़ीड में अपनी पसंद के विषय जोड़ने के लिए:
    • इंटरेस्ट पिकर में पसंद के हिसाब से सुझाए गए विषयों पर टैप करें. अगर लाइब्रेरी में आपकी पसंद के पांच से कम विषय हैं, तो यह विकल्प दिखता है.
    • जोड़ें बटन पर टैप करें और किसी भी विषय, सोर्स या जगह को खोजें.
    • सबसे ऊपर मौजूद, खोज बार पर टैप करें.

अपनी सेव की गई खबरें या सदस्यताओं की सामग्री पढ़ना

  1. Google News ऐप्लिकेशन Google समाचार ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे नीचे, फ़ॉलो किया जा रहा है फ़ॉलो कर रहे हैं पर टैप करें.
  3. फ़ॉलो की जा रही और सेव की गई खबरों को ब्राउज़ करने के लिए, Bookmarks पर टैप करें.

अपने-आप दिखने वाली खबरों के चुनाव को बेहतर बनाएं

पसंद के मुताबिक ज़्यादा खबरें पाने के लिए, Google News की सेटिंग अपने हिसाब से तय करें. Google News की सेटिंग अपने हिसाब से करने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5530554218593313952
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false