खेल-कूद से जुड़े आंकड़े और गेम की हाइलाइट देखना

व्यू एक फ़िल्टर है. इससे आपको YouTube TV पर खेल-कूद से जुड़े वीडियो देखने के दौरान, रीयल-टाइम में टीम और खिलाड़ी से जुड़े आंकड़े, गेम की हाइलाइट, और लीग के स्कोर देखने को मिलते हैं.

YouTube TV पर खेल-कूद देखने का तरीका

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

व्यू वाले मौजूदा फ़िल्टर

  1. आंकड़े दिखाने वाला व्यू: यह व्यू उस गेम के रीयल-टाइम आंकड़े दिखाता है जिसे अभी देखा जा रहा है. डीवीआर से या लाइव टीवी पर देरी से कोई गेम देखने के दौरान भी, स्पॉइलर के बिना आंकड़े देखे जा सकते हैं.
  2. गेम की हाइलाइट दिखाने वाला व्यू: इसकी मदद से, आपको किसी गेम के खास पलों को ट्रैक करने में मदद मिलती है. हाइलाइट पर टैप करके उसे दोबारा देखा जा सकता है. गेम को देर से या उसके खत्म होने के बाद देखने पर, गेम की हाइलाइट के ज़रिए उसके खास पलों को देखा जा सकता है.
  3. स्कोर दिखाने वाला व्यू: इससे खेल-कूद से जुड़ी लीग के लाइव स्कोर और रैंकिंग दिखती हैं.
  4. Fantasy Football व्यू (सिर्फ़ मोबाइल ऐप्लिकेशन पर): इस व्यू की मदद से, Fantasy Football वाले अपने मौजूदा खाते को लिंक किया जा सकता है. साथ ही, NFL गेम देखने के दौरान, अपनी टीम और लीग की परफ़ॉर्मेंस रीयल-टाइम में देखी जा सकती है. ध्यान दें: फ़िलहाल, सिर्फ़ NFL.com ही ऐसा फ़ैंटसी स्पोर्ट्स प्लैटफ़ॉर्म है जो इसके साथ काम करता है.

आंकड़े, स्कोर, और गेम की हाइलाइट देखना

टीवी पर

कास्टिंग के दौरान व्यू देखना

Chromecast का इस्तेमाल करके YouTube TV को कास्ट किया जा सकता है. इससे, मोबाइल डिवाइस पर गेम वाले वीडियो देखने के दौरान, उससे जुड़े आंकड़े और अन्य व्यू देखे जा सकते हैं.

  1. YouTube TV खोलें. 
  2. कास्ट करें को चुनें. इसके बाद, अपना डिवाइस चुनें.
  3. कास्ट करने के बाद, स्क्रीन पर सबसे नीचे, दाईं से बाईं ओर स्वाइप करें. आपको उस गेम और लीग के आंकड़े, स्कोर, और गेम की हाइलाइट दिखेंगी जिसे अभी देखा जा रहा है. अगर गेम की किसी हाइलाइट को देखने के लिए उसे चुना जाता है, तो वह उस डिवाइस पर चलेगी जिससे आपका मोबाइल डिवाइस कनेक्ट है.

लिंक किए गए मोबाइल डिवाइस से स्ट्रीमिंग के दौरान व्यू देखना

स्ट्रीमिंग की सुविधा वाले डिवाइस को अपने मोबाइल डिवाइस से लिंक किया जा सकता है, जैसे कि Apple TV, Roku या Xbox. इसके बाद, टीवी पर गेम देखने के दौरान व्यू की जानकारी पाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

  1. स्ट्रीमिंग की सुविधा वाले डिवाइस पर YouTube TV में साइन इन करें उसके बाद गेम देखना शुरू करें.
  2. अपने मोबाइल डिवाइस पर YouTube TV ऐप्लिकेशन खोलें. पक्का करें कि आपका डिवाइस उसी वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट हो जिससे आपका टीवी कनेक्ट है.
  3. कास्ट करें को चुनें.
  4. कास्ट करने के बाद, स्क्रीन पर सबसे नीचे, दाईं से बाईं ओर स्वाइप करें. आपको उस गेम और लीग के आंकड़े, स्कोर, और गेम की हाइलाइट दिखेंगी जिसे अभी देखा जा रहा है. अगर गेम की किसी हाइलाइट को देखने के लिए उसे चुना जाता है, तो वह उस डिवाइस पर चलेगी जिससे आपका मोबाइल डिवाइस कनेक्ट है.

YouTube TV का मोबाइल ऐप्लिकेशन

  1. YouTube TV खोलें.
  2. खेल-कूद से जुड़ा कोई लाइव या रिकॉर्ड किया हुआ इवेंट चुनें.
  3. अपने मोबाइल डिवाइस पर, स्क्रीन पर सबसे नीचे, दाईं से बाईं ओर स्वाइप करें. आपको उस गेम और लीग के आंकड़े, गेम की हाइलाइट, और लीग के स्कोर दिखेंगे जिसे अभी देखा जा रहा है. NFL गेम देखने के दौरान, आपको Fantasy Football व्यू भी दिखेगा.
ध्यान दें: पक्का करें कि आपके मोबाइल डिवाइस पर, YouTube TV ऐप्लिकेशन का नया वर्शन इस्तेमाल किया जा रहा हो.

व्यू बंद करना

अपने मोबाइल डिवाइस पर, मुख्य स्क्रीन पर वापस जाने के लिए स्क्रीन पर सबसे नीचे, बाईं से दाईं ओर स्वाइप करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13760068810579074020
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1025958
false
false