YouTube TV के लिए साइन अप करना

YouTube TV के बुनियादी प्लान की कीमत 72.99 डॉलर/महीना है. इसमें टैक्स की रकम भी शामिल की जाएगी.

स्पैनिश भाषा में उपलब्ध प्रोग्राम के लिए भी साइन अप किया जा सकता है. इसके लिए आपके पास दो विकल्प हैं:

  • Spanish Plan (इसकी कीमत 34.99 डॉलर/महीना है, जिसमें टैक्स की रकम भी शामिल की जाएगी. इसे खरीदने के लिए, बुनियादी प्लान की ज़रूरत नहीं है)
  • Spanish Plus वाला ऐड-ऑन (इसे बुनियादी प्लान के साथ खरीदा जा सकता है)

YouTube TV के लिए साइन अप कैसे करें

YouTube TV का इस्तेमाल शुरू करने और साइन अप करने के तरीके के बारे में यहां ज़्यादा जानें.

शुरू करने से पहले ध्यान देने वाली ज़रूरी बातें

जगह की जानकारी इस्तेमाल करने की ज़रूरी शर्तें

YouTube TV के लिए साइन अप करते समय, आपसे अपने घर की लोकेशन का पिन कोड डालने के लिए कहा जाएगा. आपसे अपनी जगह की जानकारी की पुष्टि करने के लिए भी कहा जा सकता है. इसके लिए, डिवाइस की जगह की जानकारी इस्तेमाल करने की अनुमति देने वाली सुविधा इस्तेमाल की जाएगी. इससे आपको अपनी मौजूदा जगह के हिसाब से सही नेटवर्क दिखते रहेंगे. जगह की जानकारी इस्तेमाल करने की ज़रूरी शर्तों और अनुमतियों के बारे में ज़्यादा जानें.

YouTube TV को बिना किसी शुल्क आज़माने की सुविधा

नए सदस्य, YouTube TV की सदस्यता आज़माने के लिए साइन अप कर सकते हैं. YouTube TV की सदस्यता को बिना किसी शुल्क के आज़माने के दौरान, बुनियादी प्लान में मौजूद 100 से ज़्यादा चैनलों को देखा जा सकता है. YouTube TV की पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता में, HBO Max या Spanish Plus जैसे नेटवर्क जोड़ने से पहले, साइन अप करके इन नेटवर्क को आज़माया जा सकता है.

ऐड-ऑन नेटवर्क

Android ऐप्लिकेशन से YouTube TV का बुनियादी प्लान खरीदने पर, आपको कुछ ऐड-ऑन नेटवर्क और पैकेज नहीं मिलेंगे. जैसे, NFL RedZone के साथ Sports Plus, 4K Plus,
Entertainment Plus, और AMC+.

Android डिवाइस का इस्तेमाल करके साइन अप करने पर, नेटवर्क खरीदने के लिए आपको पहले अपने बुनियादी प्लान की सदस्यता रद्द करनी होगी. इसके बाद, वेब या मोबाइल ब्राउज़र की मदद से tv.youtube.com पर जाकर YouTube TV के लिए साइन अप करना होगा.

साइन-अप करने की प्रोसेस

साइन अप करने और YouTube TV के बुनियादी प्लान को पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं.

पहला चरण: YouTube TV के लिए साइन अप करना

  1. साइन अप करने के लिए, किसी वेब ब्राउज़र में tv.youtube.com पर जाएं.
  2. बिना किसी शुल्क के आज़माने के लिए, ऐप्लिकेशन में मौजूद बटन पर क्लिक करें.
  3. अपने Google खाते से साइन इन करें.

दूसरा चरण: अपने घर की लोकेशन की पुष्टि करना

YouTube TV के लिए साइन अप करते समय, आपसे अपने घर की लोकेशन का पिन कोड शेयर करने के लिए कहा जाएगा. आपसे अपनी जगह की जानकारी की पुष्टि करने के लिए भी कहा जा सकता है. इसके लिए, डिवाइस की जगह की जानकारी इस्तेमाल करने की अनुमति देने वाली सुविधा इस्तेमाल की जाएगी. इससे आपको सही लोकल नेटवर्क के हिसाब से सदस्यता मिलती रहेगी.

अगर आपके घर की लोकेशन का पिन कोड गलत है, तो यह मेरे इलाके का पिन कोड नहीं है को चुनें और सही पिन कोड डालें.

तीसरा चरण: अपनी सदस्यता को पसंद के मुताबिक बनाना

  1. अपने YouTube TV के बुनियादी प्लान में शामिल नेटवर्क देखें. यहां आपको अपनी सदस्यता की कीमत भी दिखेगी.
    • ध्यान दें: Android ऐप्लिकेशन से बुनियादी प्लान खरीदने पर, आपको कुछ ऐड-ऑन नहीं मिलेंगे. जैसे, 4K Plus, Entertainment Plus, और Sports Plus.
  2. अगले चरण पर जाने के लिए, आगे बढ़ें को चुनें.
  3. अपने बुनियादी प्लान में कोई नेटवर्क जोड़ने के लिए, उस नेटवर्क के बगल में मौजूद गोले पर क्लिक करें.
  4. अपने पसंदीदा नेटवर्क चुनने के बाद, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  5. अपनी सदस्यता का शुल्क चुकाने के लिए आपको जिस कार्ड का इस्तेमाल करना है उसकी पुष्टि करें. जब तक बिना किसी शुल्क के सदस्यता आज़माने की अवधि खत्म नहीं हो जाती, तब तक आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. अपनी सदस्यता किसी भी समय रद्द की जा सकती है.
  6. सदस्यता लेने के लिए, खरीदें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16759896188426671639
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1025958
false
false