तय सीमा से ज़्यादा डिवाइसों पर स्ट्रीम करने के लिए, होम नेटवर्क सेट करना

अगर आपने 4K Plus ऐड-ऑन (YouTube TV पर उपलब्ध) या NFL Sunday Ticket (YouTube या YouTube TV पर उपलब्ध) खरीदा है, तो घर पर एक साथ कई डिवाइसों पर कॉन्टेंट स्ट्रीम किया जा सकता है. 4K Plus या NFL Sunday Ticket खरीदने के बाद, अपने घर के वाई-फ़ाई नेटवर्क में कॉन्टेंट देखने पर, आपको YouTube TV के बुनियादी प्लान के कॉन्टेंट (4K Plus के साथ) को अनलिमिटेड स्ट्रीम करने की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा, NFL Sunday Ticket के प्रोग्राम (NFL Sunday Ticket के साथ) को अनलिमिटेड स्ट्रीम करने की सुविधा भी मिलेगी.

यहां स्मार्ट टीवी पर होम नेटवर्क सेट करने के बारे में ज़्यादा जानें. साथ ही, यह भी जानें कि यह सुविधा 4K Plus और NFL Sunday Ticket खरीदने वाले सदस्यों के लिए कैसे काम करती है.

होम नेटवर्क सेट करना और उस पर अनलिमिटेड स्ट्रीम की सुविधा इस्तेमाल करना

YouTube TV पर मौजूदा वाई-फ़ाई नेटवर्क को अपने होम नेटवर्क के तौर पर सेट करने के लिए, YouTube TV की सेटिंग पर जाएं:

ध्यान दें: फ़िलहाल, होम नेटवर्क सेट करने की सुविधा सिर्फ़ स्मार्ट टीवी पर उपलब्ध है. हम इस सुविधा काे बाद में अन्य डिवाइसों पर उपलब्ध कराने के बारे में सोच रहे हैं.

  1. अपने टीवी डिवाइस पर YouTube TV ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो  उसके बाद सेटिंग उसके बाद स्ट्रीमिंग की सीमा को चुनें.
  3. सबसे नीचे, मौजूदा नेटवर्क को होम नेटवर्क के तौर पर सेट करें को चुनें. 

होम नेटवर्क अपडेट हो जाने के बाद, आपको “आपके होम नेटवर्क से कनेक्ट हो गया” वाला पॉप-अप दिखेगा. इस वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट होने पर, आपको अनलिमिटेड स्ट्रीम करने की सुविधा मिलेगी.

होम नेटवर्क पर अनलिमिटेड स्ट्रीमिंग की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानकारी

मेरा होम नेटवर्क कितनी बार सेट किया जा सकता है?

होम नेटवर्क को 30 दिनों के अंदर ज़्यादा से ज़्यादा तीन बार बदला जा सकता है.

मैंने NFL Sunday Ticket की सदस्यता खरीदी है. इसके बावजूद, मुझे YouTube TV पर कॉन्टेंट देखने के दौरान, स्ट्रीम की तय सीमा पूरी होने की समस्या क्यों दिख रही है?

NFL Sunday Ticket खरीदने वाले सदस्यों को, NFL Sunday Ticket के कॉन्टेंट को अनलिमिटेड स्ट्रीम करने की सुविधा मिलती है. अगर आपको YouTube TV के बुनियादी प्लान के कॉन्टेंट के लिए अनलिमिटेड स्ट्रीमिंग की सुविधा चाहिए, तो 4K Plus ऐड-ऑन खरीदें.

क्या मोबाइल डिवाइस या कंप्यूटर पर अपना होम नेटवर्क सेट किया जा सकता है? 

होम नेटवर्क को सिर्फ़ स्मार्ट टीवी पर सेट किया जा सकता है. 

मैंने YouTube TV की सदस्यता ली है. मुझे YouTube TV की सेटिंग में, “मौजूदा नेटवर्क को होम नेटवर्क के तौर पर सेट करें” वाला विकल्प क्यों नहीं दिख रहा है?

अगर आपने 4K Plus ऐड-ऑन या NFL Sunday Ticket नहीं खरीदा है, तो आपको अपने मौजूदा वाई-फ़ाई नेटवर्क को होम नेटवर्क के तौर पर सेट करने का विकल्प नहीं दिखेगा.

मैंने YouTube TV के फ़ैमिली प्लान की सदस्यता ली है. मुझे YouTube TV की सेटिंग में, “मौजूदा नेटवर्क को होम नेटवर्क के तौर पर सेट करें” वाला विकल्प क्यों नहीं दिख रहा है?

अगर आपने YouTube TV के फ़ैमिली प्लान की सदस्यता ली है, तो फ़ैमिली मैनेजर ही मौजूदा नेटवर्क को होम नेटवर्क के तौर पर सेट कर सकता है. फ़ैमिली ग्रुप में शामिल सदस्यों को यह विकल्प नहीं दिखेगा.
जब फ़ैमिली मैनेजर होम नेटवर्क को अपडेट करता है, तो फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों को इस वाई-फ़ाई नेटवर्क पर कॉन्टेंट देखने के दौरान अनलिमिटेड स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलेगी.

फ़िलहाल, मैं घर की लोकेशन से बाहर हूं. मुझे YouTube TV की सेटिंग में, “मौजूदा नेटवर्क को होम नेटवर्क के तौर पर सेट करें” वाला विकल्प क्यों नहीं दिख रहा है?

होम नेटवर्क को सिर्फ़ अपने घर की लोकेशन में सेट किया जा सकता है. इसलिए, घर की लोकेशन से बाहर होने के दौरान, आपको यह विकल्प नहीं दिखेगा. 

अगर आपने हाल ही में अपना देश या इलाका बदला है, तो सबसे पहले अपने YouTube TV खाते में अपने घर की लोकेशन अपडेट करें. इसके बाद ही, अपना होम नेटवर्क सेट किया जा सकेगा.

क्या लोकल टीवी चैनलों पर गेम देखने के दौरान, अनलिमिटेड स्ट्रीम की सुविधा मिलेगी?

आपको अनलिमिटेड स्ट्रीम करने की सुविधा तब मिलेगी, जब NFL Sunday Ticket वाले चैनलों पर कॉन्टेंट देखा जा रहा होगा. लोकल टीवी चैनलों पर गेम देखने के दौरान, आपको होम नेटवर्क पर अनलिमिटेड स्ट्रीम करने की सुविधा तब तक नहीं मिलेगी, जब तक आपके पास 4K Plus की सदस्यता न हो.

होम नेटवर्क पर अनलिमिटेड स्ट्रीम करने की सुविधा के बावजूद मुझे गड़बड़ी का मैसेज क्यों मिल रहा है?

अगर गेम स्ट्रीम करते समय आपको गड़बड़ी का कोई मैसेज मिलता है, तो समस्या हल करने के लिए यह तरीका आज़माएं:

  1. पक्का करें कि स्मार्ट टीवी पर, YouTube TV ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किया जा रहा हो. अगर आप किसी फ़ैमिली ग्रुप के सदस्य हैं, तो होम नेटवर्क को सेट अप करने के लिए ज़रूरी है कि आप फ़ैमिली मैनेजर हों. फ़ैमिली ग्रुप के सदस्य, होम नेटवर्क को सेट अप नहीं कर सकते.
  2. होम नेटवर्क सेट करने के लिए, दिए गए निर्देशों का पालन करें. सेट अप पूरा होने के बाद, जिन टीवी पर समस्या का असर पड़ा है उनके YouTube TV ऐप्लिकेशन में सेटिंग उसके बाद स्ट्रीमिंग की सीमा पर जाएं. इसके बाद, पुष्टि करें कि आपको हरे रंग वाला सही का निशान दिख रहा हो, जिसमें यह लिखा हो, “फ़िलहाल, यह डिवाइस होम नेटवर्क से कनेक्ट है.”
ध्यान दें: अगर आपको इस स्क्रीन पर होम नेटवर्क सेट करने का विकल्प या “फ़िलहाल, यह डिवाइस होम नेटवर्क से कनेक्ट है” वाला मैसेज नहीं दिखता है, तो पुष्टि करें कि आपने सही खाते में साइन इन किया हो और आप YouTube TV के लिए अपने घर की लोकेशन में मौजूद हों (घर की लोकेशन से बाहर होने के दौरान नहीं).
  1. अगर आपको हरे रंग का सही का निशान नहीं दिख रहा है या “अपडेट नहीं किया जा सका. फिर से कोशिश करें” वाली गड़बड़ी का मैसेज अब भी दिख रहा है, तो अपने होम नेटवर्क को रीसेट करें. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10944049767139244884
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1025958
false
false