YouTube Music Premium की सदस्यता के फ़ायदों के बारे में जानकारी

YouTube Music Premium की सदस्यता लेने के बाद, YouTube Music पर अपनी पसंद के मुताबिक संगीत और पॉडकास्ट सुना जा सकता है. साथ ही, इसमें ऐसे दूसरे फ़ायदे भी मिलते हैं जो सिर्फ़ पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता के साथ उपलब्ध हैं. सिर्फ़ YouTube Music Premium के सदस्यों को मिलने वाले फ़ायदों के बारे में यहां पढ़ें.

YouTube Premium या YouTube Music Premium की सदस्यता कैसे पाएं

ध्यान दें: चुनिंदा देशों/इलाकों में लोगों को प्रॉडक्ट का अलग-अलग अनुभव मिल सकता है.

बिना विज्ञापन के वीडियो देखना और संगीत सुनना

अगर आपने YouTube Music Premium की सदस्यता ली है, तो बिना विज्ञापन के अपने सभी पसंदीदा गाने सुनें और संगीत वीडियो देखें.
अगर क्रिएटर ने पॉडकास्ट में ब्रैंडिंग या प्रमोशन वाला कोई कॉन्टेंट शामिल किया है, तो वह अब भी YouTube Music Premium और YouTube Premium के सदस्यों को दिख सकता है. अगर क्रिएटर ने कोई कॉन्टेंट जोड़ा है या इस सुविधा को चालू किया है, तो आपको पॉडकास्ट में प्रमोशन वाले लिंक, शेल्फ़, और दूसरी सुविधाएं भी दिख सकती हैं.

बैकग्राउंड में कॉन्टेंट चलाने की सुविधा

अपने मोबाइल डिवाइस पर YouTube Music ऐप्लिकेशन को बंद करने के बाद भी बैकग्राउंड में संगीत और पॉडकास्ट सुनें.

ऑफ़लाइन सुनने के लिए संगीत और पॉडकास्ट डाउनलोड करना

YouTube Music Premium की सदस्यता लेने के बाद, आपको अपने डिवाइस पर पॉडकास्ट और संगीत डाउनलोड करने की सुविधा मिलती है. डाउनलोड किया गया कॉन्टेंट 30 दिनों तक उपलब्ध रहता है.

स्मार्ट डाउनलोड की सुविधा भी सेट अप की जा सकती है. इससे YouTube Music, गाने सुनने के आपके इतिहास के आधार पर अपने-आप संगीत डाउनलोड करेगा.

ध्यान दें: पॉडकास्ट डाउनलोड किए जा सकते हैं. इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आपके पास Premium की सदस्यता है या नहीं. ऐसा हो सकता है कि कुछ एपिसोड या शो, सिर्फ़ ऑडियो डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध न हों.

सिर्फ़-ऑडियो वाला मोड इस्तेमाल करना

बिना वीडियो लोड किए संगीत और पॉडकास्ट सुनने के लिए, सिर्फ़-ऑडियो वाला मोड चालू किया जा सकता है. इस मोड में, बिना रुकावट अपने पसंदीदा कलाकारों और पॉडकास्ट बनाने वालों के कॉन्टेंट का आनंद लिया जा सकता है, भले ही आपके इंटरनेट की रफ़्तार धीमी हो या वीडियो चलाने में कोई दिक्कत आ रही हो.
ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि सिर्फ़-ऑडियो वाला मोड, हर तरह के कॉन्टेंट के लिए उपलब्ध न हो. साथ ही, यह पॉडकास्ट सुनने वाले सभी लोगों के लिए उपलब्ध होता है. इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आपके पास Premium की सदस्यता है या नहीं.

यात्रा के दौरान YouTube Music का आनंद लेना

YouTube Music Premium की सदस्यता लेने पर, आपको YouTube Music ऐप्लिकेशन में सदस्यता के फ़ायदे मिलते हैं और संगीत लाइब्रेरी का ऐक्सेस मिलता है. अगर किसी देश/इलाके में YouTube Music उपलब्ध नहीं है, तब भी आपको यह सुविधा मिलती है. आप कहीं भी हों, संगीत लाइब्रेरी का ऐक्सेस आपके पास छह महीने तक रहेगा. इसका मतलब है कि आपको बिना किसी रुकावट के संगीत का आनंद मिलता रहेगा. इसके अलावा, डाउनलोड किए गए संगीत को 30 दिनों तक बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी सुना जा सकता है. पॉडकास्ट डाउनलोड करने की सुविधा सिर्फ़ अमेरिका में उपलब्ध है.

यात्रा के दौरान, पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता के फ़ायदे सिर्फ़ YouTube Music ऐप्लिकेशन में मिलेंगे. जैसे, बिना इंटरनेट के संगीत सुनना, बैकग्राउंड में संगीत चलाने की सुविधा, बिना विज्ञापन के संगीत सुनना वगैरह. फ़िलहाल, सदस्यों को यात्रा के दौरान मिलने वाले ये फ़ायदे दूसरे ऐप्लिकेशन या सेवाओं के लिए उपलब्ध नहीं हैं.

ध्यान दें: पॉडकास्ट डाउनलोड किए जा सकते हैं. इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आपके पास Premium की सदस्यता है या नहीं. ऐसा हो सकता है कि कुछ एपिसोड या शो, सिर्फ़ ऑडियो डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध न हों.

डाउनलोड किए गए कॉन्टेंट को शफ़ल करना

YouTube Music ऐप्लिकेशन में, डाउनलोड किए गए कॉन्टेंट को शफ़ल किया जा सकता है. फिर चाहे आप ऑफ़लाइन हों या आपको डेटा बचाना हो. डाउनलोड किए गए संगीत या पॉडकास्ट शफ़ल करके सुनने के लिए, यह तरीका अपनाएं.

  1. YouTube Music ऐप्लिकेशन पर जाएं और अपने YouTube Music Premium खाते से साइन इन करें.
  2. अपने ऐप्लिकेशन की स्क्रीन पर सबसे नीचे मौजूद मेन्यू में लाइब्रेरी पर टैप करें.
  3. डाउनलोड किए गए कॉन्टेंट पर टैप करें.
  4. सभी को शफ़ल करें पर टैप करें.

किसी स्पीकर या टीवी डिवाइस पर संगीत कास्ट करना

अगर आपने YouTube Music Premium की सदस्यता ली है, तो YouTube Music के वेब ऐप्लिकेशन से स्पीकर डिवाइस पर कास्ट करके, स्पीकर, स्मार्ट डिसप्ले या टीवी डिवाइस पर संगीत चलाया जा सकता है. इसके अलावा, वेब ब्राउज़र में music.youtube.com पर जाकर भी ऐसा किया जा सकता है.

कास्ट करने के दौरान, Chrome से बाहर निकलने, वेब ऐप्लिकेशन बंद करने या अपना कंप्यूटर बंद करने पर भी संगीत चलता रहेगा.

ध्यान दें: अगर आपके पास Premium की सदस्यता नहीं है, तब भी पॉडकास्ट कास्ट किए जा सकते हैं. हालांकि, ऐसा हो सकता है कि कुछ पॉडकास्ट/शो डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध न हों.

कास्ट करने के लिए सेट अप करना

  1. YouTube Music का वेब ऐप्लिकेशन खोलें या किसी वेब ब्राउज़र में music.youtube.com पर जाएं.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो के पास मौजूद, 'कास्ट करें' आइकॉन पर क्लिक करें.
  3. जिस डिवाइस या डिवाइसों के ग्रुप पर कास्ट करना है उस पर क्लिक करें.
  4. जब कोई गाना, पॉडकास्ट या वीडियो चलाया जाएगा, तो वह आपके चुने गए डिवाइस या डिवाइसों के ग्रुप पर चलने लगेगा.
  5. कास्ट करना बंद करने के लिए, 'कास्ट करें' आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, कास्ट करना रोकें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8203622926843984439
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5030828
false
false