गानों को शफ़ल करना या उन्हें दोबारा सुनना

YouTube Music ऐप्लिकेशन में आपको प्लेलिस्ट को शफ़ल करने या किसी गाने को दोबारा सुनने का विकल्प मिलता है. इससे, गाने सुनने के अपने अनुभव को बेहतर बनाया जा सकता है. इसका तरीका यहां जानें.

प्लेलिस्ट, एल्बम या कलाकार पेजों से गानों को शफ़ल करना

  1. किसी एल्बम, प्लेलिस्ट या कलाकार के पेज को चुनें जिसके गाने आपको सुनने हैं.
  2. एल्बम आर्ट में जाकर, शफ़ल करें पर टैप करें.

गाने सुनते समय किसी प्लेलिस्ट या एल्बम को शफ़ल करना

किसी एल्बम या प्लेलिस्ट से कोई गाना सुनते समय, प्लेलिस्ट या एल्बम में मौजूद गानों को शफ़ल किया जा सकता है. इसके लिए, आड़े-तिरछे ऐरो   पर क्लिक करें.

लाइब्रेरी में गाने और एल्बम शफ़ल करना

सभी गानों को शफ़ल करने के लिए:
  1. YouTube Music ऐप्लिकेशन में, लाइब्रेरी पर जाएं.
  2. गाने चुनें.
  3. सभी को शफ़ल करें चुनें.
गाने वाले पेज पर, आपको अपने पसंदीदा गाने और लाइब्रेरी में जोड़े गए गाने दिखेंगे. इन गानों को, आपके शफ़ल मिक्स में भी शामिल किया जा सकता है.
अगर आपने किसी एल्बम को अपनी YouTube Music लाइब्रेरी में जोड़ा है, तो उसका हर गाना भी 'गाने' वाले पेज पर दिखेगा. ये गाने भी आपके शफ़ल मिक्स में शामिल किए जा सकते हैं.

अगर आपने डिवाइस में सेव किए गए गानों को YouTube Music के साथ सिंक किया है, तो इसकी लाइब्रेरी में गानों को शफ़ल करने पर, सिंक किए गए गाने भी चलेंगे.

लाइब्रेरी के बारे में ज़्यादा जानें. यह भी जानें कि गाने सुनने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है.

किसी गाने को दोबारा सुनने के लिए

  1. एल्बम या प्लेलिस्ट से कोई गाना सुनते समय, प्लेयर स्क्रीन के नीचे मौजूद आइकॉन पर टैप करें. ऐसा करने से सेक्शन बड़ा हो जाएगा. इससे यह देखा जा सकेगा कि अगले गाने या वीडियो कौनसे हैं.
  2. सर्कल वाले ऐरो पर टैप करें. ऐसा तब तक करें, जब तक उसके बीच में 1 लिखा हुआ न दिख जाए. ऐसा करने से मौजूदा गाना या वीडियो दोबारा चलेगा.
    • किसी प्लेलिस्ट या एल्बम के सभी गाने दोबारा सुने जा सकते हैं. इसके लिए, सर्कल ऐरो वाले आइकॉन  पर तब तक क्लिक करें, जब तक वह चमकने न लग जाए.
    • अगर आपने कोई खास गाना, वीडियो या एक ही कलाकार की प्लेलिस्ट को चुना है, तो सिर्फ़ उस समय चल रहे गाने या वीडियो को दोबारा सुना जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14314000717886707391
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5030828
false
false