गानों को शफ़ल करना या उन्हें दोबारा सुनना

YouTube Music ऐप्लिकेशन में आपको प्लेलिस्ट को शफ़ल करने या किसी गाने को दोबारा सुनने का विकल्प मिलता है. इससे, गाने सुनने के अपने अनुभव को बेहतर बनाया जा सकता है. इसका तरीका यहां जानें.

प्लेलिस्ट, एल्बम या कलाकार पेजों से गानों को शफ़ल करना

किसी एल्बम से:

  1. किसी कलाकार के उस एल्बम पर क्लिक करें जिसके गाने आपको सुनने हैं.
  2. मेन्यू '' पर क्लिक करें.
  3. शफ़ल करें  पर क्लिक करें.

किसी प्लेलिस्ट या कलाकार पेज से:

  1. किसी प्लेलिस्ट या उस कलाकार के पेज पर क्लिक करें जिसके गाने आपको सुनने हैं.
  2. शफ़ल करें पर क्लिक करें.

गाने सुनते समय किसी प्लेलिस्ट या एल्बम को शफ़ल करना

अपनी पसंद के एल्बम या प्लेलिस्ट से कोई गाना सुनते समय, उसमें चलने वाले गानों का क्रम शफ़ल किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए, सबसे नीचे दाएं कोने में, आड़े-तिरछे ऐरो के निशान  पर क्लिक करें.

लाइब्रेरी में गाने और एल्बम शफ़ल करना

सभी गानों को शफ़ल करने के लिए:
  1. music.youtube.com पर, लाइब्रेरी में जाएं.
  2. गाने चुनें.
  3. सभी को शफ़ल करें चुनें.
गाने वाले पेज पर, आपको अपने पसंदीदा गाने और लाइब्रेरी में जोड़े गए गाने दिखेंगे. इन गानों को, आपके शफ़ल मिक्स में भी शामिल किया जा सकता है.
अगर आपने किसी एल्बम को अपनी YouTube Music लाइब्रेरी में जोड़ा है, तो उसका हर गाना भी 'गाने' वाले पेज पर दिखेगा. इस पेज पर मौजूद गानों को, आपके शफ़ल मिक्स में भी शामिल किया जा सकता है.
अगर आपने डिवाइस में सेव किए गए गानों को YouTube Music के साथ सिंक किया है, तो इसकी लाइब्रेरी में गानों को शफ़ल करने पर, सिंक किए गए गाने भी चलेंगे.
लाइब्रेरी के बारे में ज़्यादा जानें. यह भी जानें कि गाने सुनने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है.

किसी गाने, एल्बम या प्लेलिस्ट को दोबारा सुनना

अपनी पसंद के एल्बम या प्लेलिस्ट से गाना सुनते समय, गोल आकार वाले ऐरो  पर क्लिक करें. ऐसा तब तक करें, जब तक उसके बीच में 1 लिखा हुआ न दिख जाए. ऐसा करने से मौजूदा गाना या वीडियो दोबारा चलेगा.

किसी प्लेलिस्ट या एल्बम के सभी गाने दोबारा सुने जा सकते हैं. इसके लिए, सर्कल ऐरो वाले आइकॉन  पर तब तक क्लिक करें, जब तक वह चमकने न लग जाए.

अगर आपने कोई खास गाना, वीडियो, एक ही कलाकार की प्लेलिस्ट या रेडियो चुना है, तो सिर्फ़ उस समय चल रहे गाने या वीडियो को दोबारा चलाया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14433263478198321926
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5030828
false
false