छात्र-छात्राओं के लिए YouTube Premium की सदस्यता लेना

अगर आप छात्र-छात्रा हैं, तो आपको YouTube पर छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध सदस्यता मिल सकती है. जानें कि YouTube पर छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध सदस्यता किसे मिल सकती है और इसके लिए साइन अप कैसे किया जा सकता है.

अगर आपके पास पैसे चुकाकर ली गई YouTube की सदस्यता है (YouTube या YouTube TV पर NFL Sunday Ticket को छोड़कर) और आपको छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध सदस्यता लेनी है, तो पहले अपनी मौजूदा सदस्यता रद्द करें. मौजूदा सदस्यता रद्द करने के बाद, छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध सदस्यता के लिए साइन अप करें.

YouTube पर छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध सदस्यता की ज़रूरी शर्तें

अगर आपको YouTube पर छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध सदस्यता के लिए साइन अप करना है, तो ये शर्तें पूरी करनी होंगी:

  • आप उस देश या इलाके में किसी उच्च शिक्षा संस्थान के छात्र-छात्रा हों जहां YouTube पर छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध सदस्यता दी जाती है.
  • उच्च शिक्षा संस्थान को SheerID से मंज़ूरी मिली होनी चाहिए. शिक्षा संस्थान को मंज़ूरी देने या न देने का फ़ैसला, SheerID प्रोग्राम लेता है.

    आपके स्कूल या कॉलेज में, छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली सदस्यता के प्लान उपलब्ध हैं या नहीं, यह देखने के लिए:

    1. YouTube Premium या YouTube Music Premium के 'छात्र-छात्राओं के लिए प्लान’ लैंडिंग पेज पर जाएं.
    2. बिना किसी शुल्क के आज़माएं को चुनें.
    3. SheerID फ़ॉर्म पर अपने स्कूल या कॉलेज का नाम लिखें. अगर आपका स्कूल इस सूची में है, तो इसका मतलब है कि वहां छात्र-छात्राओं के लिए बने प्लान उपलब्ध हैं.
  • SheerID पर छात्र-छात्रा होने की पुष्टि कराएं. पुष्टि की प्रक्रिया में मदद पाने के लिए, SheerID को customerservice@sheerid.com पर ईमेल करें.

सदस्यता की सभी ज़रूरी शर्तें पूरी होने पर, आपको लगातार चार साल तक छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध सदस्यता मिल सकती है. हालांकि, आपको हर साल पुष्टि करानी होगी कि आप छात्र-छात्रा हैं.

छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध सदस्यता वाले देश/इलाके

YouTube पर छात्र-छात्राओं के लिए सदस्यता, फ़िलहाल इन देशों/इलाकों में उपलब्ध है:

  • अल्जीरिया
  • ऑस्ट्रेलिया
  • ऑस्ट्रिया
  • अज़रबैजान
  • बहरीन
  • बांग्लादेश
  • बेल्जियम
  • बोलिविया
  • ब्राज़ील
  • बुल्गारिया
  • कंबोडिया
  • कनाडा
  • चिली
  • कोलंबिया
  • कोस्टा रिका
  • साइप्रस
  • चेक गणराज्य
  • डेनमार्क
  • डॉमिनिकन रिपब्लिक
  • इक्वाडोर
  • मिस्र
  • अल सल्वाडोर
  • फ़िनलैंड
  • फ़्रांस
  • फ़्रेंच गियाना
  • फ़्रेंच पॉलिनेशिया
  • जॉर्जिया
  • जर्मनी
  • घाना
  • ग्रीस
  • ग्वाटेमाला
  • होंडुरास
  • हॉन्ग कॉन्ग
  • हंगरी
  • भारत
  • इंडोनेशिया
  • इराक
  • इज़रायल
  • आयरलैंड
  • इटली
  • जमैका
  • जापान
  • जॉर्डन
  • कज़ाकिस्तान
  • केन्या
  • कुवैत
  • लाओस
  • लेबनान
  • लीबिया
  • लक्ज़मबर्ग
  • मलेशिया
  • माल्टा
  • मेक्सिको
  • मोरक्को
  • नेपाल
  • नीदरलैंड्स
  • न्यूज़ीलैंड
  • निकारागुआ
  • उत्तरी मैसेडोनिया
  • नॉर्वे
  • ओमान
  • पाकिस्तान
  • पनामा
  • पराग्वे
  • पेरू
  • फ़िलिपींस
  • पोलैंड
  • पुर्तगाल
  • कतर
  • रीयूनियन
  • रोमानिया
  • रूस
  • सऊदी अरब
  • सेनेगल
  • सिंगापुर
  • स्लोवाकिया
  • दक्षिण अफ़्रीका
  • स्पेन
  • श्रीलंका
  • स्वीडन
  • स्विट्ज़रलैंड
  • ताइवान
  • तंज़ानिया
  • थाईलैंड
  • ट्यूनीशिया
  • तुर्किये
  • युगांडा
  • यूक्रेन
  • संयुक्त अरब अमीरात
  • यूनाइटेड किंगडम
  • अमेरिका
  • उरुग्वे
  • वियतनाम
  • यमन
  • ज़िंबाब्वे

छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध सदस्यता के विकल्प

YouTube पर आपके अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, हम सदस्यता के कई विकल्प देते हैं. छात्र-छात्राओं को YouTube Music Premium या YouTube Premium में से किसी एक की सदस्यता ही मिल सकती है. आपको सदस्यता के सारे फ़ायदे, छूट वाली कीमत पर मिलेंगे. सबसे अच्छा विकल्प चुनने के लिए, पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता के विकल्पों के बारे में जानें.

छात्र-छात्राओं के लिए पैसे चुकाकर मिलने वाली सदस्यता लेना

YouTube Premium

YouTube Premium की सदस्यता लेने पर, YouTube, YouTube Music, और YouTube Kids के फ़ायदे भी मिल सकते हैं.
  1. अपने कंप्यूटर या मोबाइल के वेब ब्राउज़र में, youtube.com/premium/student पर जाएं.
  2. बिना किसी शुल्क के आज़माएं को चुनें.
  3. SheerID की मदद से पुष्टि करने के लिए, बताया गया तरीका अपनाएं. अगर SheerID से यह पुष्टि हो जाती है कि सदस्यता पाने की ज़रूरी शर्तें पूरी हो रही हैं, तो आपको साइन अप की प्रोसेस को पूरा करने के लिए, YouTube की साइट पर भेजा जाएगा.
    • अगर आपकी पुष्टि तुरंत नहीं हो पाती, तो आपसे कुछ और दस्तावेज़ अपलोड करने के लिए कहा जाएगा. इन दस्तावेज़ों की समीक्षा मैन्युअल तरीके से की जाएगी. आपको ईमेल भेजकर यह बताया जाएगा कि सदस्यता के लिए ज़रूरी शर्तें पूरी हो रही हैं या नहीं. अमेरिका में यह ईमेल 20 मिनट के अंदर भेज दिया जाता है. अमेरिका के अलावा और सभी जगहों के लिए, ईमेल सूचना मिलने में 48 घंटे तक लग सकते हैं.
    • अगर दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद पुष्टि हो जाती है, तो आपको अपने खाते में फिर से लॉग इन करना होगा. प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करके, अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं. पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता को चुनें. इसके बाद, आपको एक सूचना दिखेगी, जिसमें यहां बताए गए तरीके से साइन अप पूरा करने के लिए कहा जाएगा.
  4. पेमेंट करने के लिए, अपनी पसंद का तरीका चुनें या कोई नया तरीका जोड़ें.
  5. पेमेंट करने के लिए खरीदें पर क्लिक करें.

सदस्यता की जानकारी पाने के लिए, http://youtube.com/purchases पर जाएं.

YouTube Music Premium

YouTube Music Premium के सदस्य बनकर, बिना विज्ञापन के लाखों गानों और म्यूज़िक वीडियो का आनंद लें. अपने पसंदीदा गाने और वीडियो डाउनलोड कर उनका ऑफ़लाइन लुत्फ़ उठाएं. इसके साथ-साथ, आपको कई दूसरी सुविधाएं भी मिलेंगी.
  1. अपने कंप्यूटर या मोबाइल के वेब ब्राउज़र में, youtube.com/musicpremium/student पर जाएं.
  2. बिना किसी शुल्क के आज़माएं को चुनें.
  3. SheerID की मदद से पुष्टि करने के लिए, बताया गया तरीका अपनाएं. अगर SheerID से यह पुष्टि हो जाती है कि सदस्यता पाने की ज़रूरी शर्तें पूरी हो रही हैं, तो आपको साइन अप की प्रोसेस को पूरा करने के लिए, YouTube की साइट पर भेजा जाएगा.
    • अगर आपकी पुष्टि तुरंत नहीं हो पाती, तो आपसे कुछ और दस्तावेज़ अपलोड करने के लिए कहा जाएगा. इन दस्तावेज़ों की समीक्षा मैन्युअल तरीके से की जाएगी. आपको ईमेल भेजकर यह बताया जाएगा कि सदस्यता के लिए ज़रूरी शर्तें पूरी हो रही हैं या नहीं. अमेरिका में यह ईमेल 20 मिनट के अंदर भेज दिया जाता है. अमेरिका के अलावा और सभी जगहों के लिए, ईमेल सूचना मिलने में 48 घंटे तक लग सकते हैं.
    • अगर दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद पुष्टि हो जाती है, तो आपको अपने खाते में फिर से लॉग इन करना होगा. प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करके, अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं. पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता को चुनें. इसके बाद, आपको एक सूचना दिखेगी, जिसमें यहां बताए गए तरीके से साइन अप पूरा करने के लिए कहा जाएगा.
  4. पेमेंट करने के लिए, अपना पसंदीदा तरीका चुनें या कोई नया तरीका जोड़ें.
  5. पेमेंट करने के लिए खरीदें पर क्लिक करें.

http://youtube.com/purchases पर जाकर, अपनी सदस्यता से जुड़ी जानकारी कभी भी देखी जा सकती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14767145515305421512
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5030828
false
false