YouTube Premium और YouTube Music Premium के सदस्य, पैसे चुकाकर ली गई अपनी सदस्यता को कभी भी रद्द कर सकते हैं. इसके अलावा, उसे कभी भी रोक या फिर से शुरू कर सकते हैं. उनके पास सालाना प्लान या फ़ैमिली प्लान पर स्विच करने का विकल्प भी होता है.
इस लेख में YouTube Premium और YouTube Music Premium की सदस्यता रद्द करने का तरीका बताया गया है. पैसे चुकाकर ली गई सदस्यता की जानकारी देखने और सदस्यता मैनेज करने के लिए, यहां दिए गए बटन पर क्लिक करें.
पैसे चुकाकर ली गई सदस्यता रद्द करना
- youtube.com/paid_memberships पर जाएं.
- सदस्यता मैनेज करें पर क्लिक करें.
- बंद करें पर क्लिक करें.
- रद्द करने के लिए, जारी रखें पर क्लिक करें.
- रद्द करने की वजह चुनें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
- हां, रद्द करें पर क्लिक करें.
अपनी YouTube Premium या YouTube Music Premium की सदस्यता रद्द करने का तरीका
रद्द करने में समस्या आ रही है?
- आपने Apple से खरीदारी की है. अगर आपने YouTube के iOS ऐप्लिकेशन से सदस्यता ली है, तो पैसे चुकाकर ली गई सदस्यता को रद्द करने के लिए, Apple खाते का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- आपने Google Play से खरीदारी की है. अगर आपने पैसे चुकाकर ली जाने वाली YouTube की सदस्यता Google Play के ज़रिए ली है, तो उसे रद्द करने के लिए Google Play की खाता सेटिंग में जाएं.
- आपने सदस्यता पहले ही रद्द कर दी है. इसकी पुष्टि करने के लिए, youtube.com/paid_memberships पर अपने खाते के 'पैसे चुकाकर ली गई सदस्यता' सेक्शन में जाएं.
पैसे चुकाकर YouTube की सदस्यता लेने पर, आपसे हर नए बिलिंग साइकल की शुरुआत में सदस्यता का शुल्क अपने-आप ले लिया जाएगा. ऐसा तब तक होगा, जब तक कि आप अपनी सदस्यता रद्द न कर दें.
सदस्यता रद्द करने के बाद, आपसे सदस्यता का शुल्क तब तक नहीं लिया जाएगा, जब तक कि आप फिर से सदस्य न बन जाएं. पैसे चुकाकर ली गई YouTube की सदस्यता के फ़ायदे, आपको बिलिंग अवधि की आखिरी तारीख तक मिलते रहेंगे.