प्लेलिस्ट बनाना या उसमें बदलाव करना

YouTube Music में अपनी पसंद के मुताबिक प्लेलिस्ट बनाएं और अपने पसंदीदा संगीत वीडियो कभी भी देखें. आपकी प्लेलिस्ट, YouTube Music और YouTube ऐप्लिकेशन, दोनों के लाइब्रेरी टैब में दिखेंगी. कंप्यूटर पर, आपकी प्लेलिस्ट साइडबार में भी दिखेंगी. ट्रेंडिंग प्लेलिस्ट, YouTube Music ऐप्लिकेशन के होम पेज पर दिख सकती हैं.

How to create and edit playlists in YouTube Music

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

आपकी प्लेलिस्ट, YouTube Music और YouTube ऐप्लिकेशन के लाइब्रेरी टैब में दिखेंगी.

बच्चों के लिए बना कॉन्टेंट या कलाकार की जानकारी वाले पेज पर, मेन्यू '' के विकल्प अन्य कॉन्टेंट से अलग दिखेंगे. ऐसे कॉन्टेंट को किसी प्लेलिस्ट या पसंद किए गए गानों की सूची में नहीं जोड़ा जा सकता. इसके अलावा, इसे शेयर भी नहीं किया जा सकता.

निगरानी में रखे गए खातों के लिए, प्लेलिस्ट डिफ़ॉल्ट रूप से निजी के तौर पर सेट रहेंगी. माता-पिता की निगरानी में YouTube का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यहां जाएं.

नई प्लेलिस्ट बनाना या प्लेलिस्ट में कोई गाना जोड़ना

नई प्लेलिस्ट बनाने या मौजूदा प्लेलिस्ट में गाने जोड़ने के लिए, नीचे दिए गए अलग-अलग तरीके इस्तेमाल किए जा सकते हैं.

जिस गाने को अभी सुना जा रहा है उसे प्लेलिस्ट में जोड़ने के लिए:

  1. ज़्यादा '' पर टैप करें.
  2. प्लेलिस्ट में जोड़ें पर टैप करें.
  3. नई प्लेलिस्ट पर टैप करें या पहले से मौजूद कोई प्लेलिस्ट चुनें.

लाइब्रेरी , होम पेज या खोजें टैब से:

  1. ज़्यादा '' पर टैप करें.
  2. प्लेलिस्ट में जोड़ें पर टैप करें.
  3. नई प्लेलिस्ट पर टैप करें या पहले से मौजूद कोई प्लेलिस्ट चुनें.

सैंपल टैब में मौजूद किसी गाने को प्लेलिस्ट में जोड़ने के लिए:

  1. प्लेलिस्ट में जोड़ें पर टैप करें.
  2. कोई दूसरी प्लेलिस्ट चुनने के लिए, बदलें पर टैप करें.

प्लेलिस्ट या म्यूज़िक स्टेशन में आने वाले किसी गाने को चुनने के लिए:

  1. किसी भी गाने के प्लेयर पेज पर, अगला पर टैप करें.
  2. गाने के टाइटल को दबाकर रखें.
  3. इसके बाद, दिख रहे मेन्यू में, प्लेलिस्ट में जोड़ें पर टैप करें.
  4. नई प्लेलिस्ट पर टैप करें या पहले से मौजूद कोई प्लेलिस्ट चुनें.

प्लेलिस्ट में बदलाव करना

अपनी बनाई हुई किसी प्लेलिस्ट में बदलाव करने के लिए:
  1. लाइब्रेरी टैब को चुनें.
  2. आपको जिस प्लेलिस्ट में बदलाव करना है उसे ढूंढें और उस पर टैप करें.
  3. कोई गाना जोड़ने के लिए प्लेलिस्ट में नीचे तक स्क्रोल करें और गाना जोड़ें पर टैप करें.
  4. प्लेलिस्ट से कोई गाना हटाने के लिए, उसे बाईं ओर स्वाइप करें और हटाएं पर टैप करें.
  5. अपनी प्लेलिस्ट का टाइटल बदलने, ब्यौरा जोड़ने, निजता से जुड़ी सेटिंग में बदलाव करने या गानों का क्रम बदलने के लिए, ज़्यादा '' उसके बाद प्लेलिस्ट में बदलाव करें पर टैप करें.

कोई प्लेलिस्ट मिटाना

प्लेलिस्ट मिटाने के लिए:

  1. लाइब्रेरी टैब में प्लेलिस्ट ढूंढें.
  2. ज़्यादा '' उसके बाद मिटाएं पर टैप करें.

साथ मिलकर प्लेलिस्ट बनाना

YouTube Music सुनने वाले, साथ मिलकर प्लेलिस्ट बना सकते हैं. सहयोगी के तौर पर, प्लेलिस्ट शेयर की जा सकती है, उसमें गानों को क्रम से लगाया जा सकता है, गाने जोड़े जा सकते हैं, और प्लेलिस्ट में बदलाव किया जा सकता है.

साथ मिलकर कोई प्लेलिस्ट बनाने के लिए:

  1. प्लेलिस्ट में बदलाव करने के लिए पेंसिल का आइकॉन चुनें
  2. 'सहयोग करें' को चुनें.
  3. कुछ चुनिंदा सहयोगी, प्लेलिस्ट में गाने और वीडियो जोड़ सकते हैं.
  4. लिंक शेयर करके, लोगों को अपनी प्लेलिस्ट में सहयोग करने का न्योता भेजें.

ध्यान दें: प्लेलिस्ट का मालिक, इसे शेयर करने के लिंक को किसी भी समय बंद कर सकता है. इससे नए लोग प्लेलिस्ट में गाने नहीं जोड़ पाएंगे.

YouTube Music से, प्लेलिस्ट की निजता सेट करना

प्लेलिस्ट की निजता सेटिंग में बदलाव करने के लिए:

  1. लाइब्रेरी टैब पर टैप करें.
  2. प्लेलिस्ट इसके बाद बदलाव करें पर टैप करें.
  3. प्लेलिस्ट के टाइटल के नीचे, निजता डाउन ऐरो पर टैप करें.
  4. अपनी निजता सेटिंग पर टैप करें.  
  5. सेव करें पर क्लिक करें.
YouTube Music को खास तौर पर संगीत के लिए बनाया गया है — यहां सिर्फ़ संगीत वीडियो की प्लेलिस्ट देखी और बनाई जा सकती है. YouTube के मुख्य ऐप्लिकेशन में कोई प्लेलिस्ट बनाने पर, YouTube Music पर आपकी प्लेलिस्ट के सिर्फ़ संगीत वीडियो दिखेंगे. संगीत के अलावा दूसरे तरह के वीडियो की प्लेलिस्ट का आनंद लेने के लिए, YouTube ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8270403646859580868
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5030828
false
false